• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 26 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 26 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 26 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 26, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • भारतीय नौसेना में आज स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इंफाल को शामिल किया गया। यह समुद्र में भारत के लिए एक प्रहरी के तौर पर काम करेगा। आईएनएस इंफाल विस्तारित दूरी की सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल दागने की क्षमता से लैस है। आज मुंबई में रक्षा मंत्री  की मौजूदगी में इसे शामिल किया गया।
  • रक्षा क्षेत्र में आज का दिन भारत के लिए तब यादगार बन गया जब आईएनएस इंफाल युद्धपोत भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इसकी कमीशनिंग मुंबई डॉकयार्ड में आज रक्षामंत्री  ने की। आईएनएस इंफाल युद्धपोत पश्चिमी नेवी की कमान का हिस्सा बना है। इस युद्धपोत की सबसे खास बात यह है कि ये नए स्टील्थ गाइडेड मिसाइलों से लैस है। आईएनएस इंफाल युद्धपोत को सतह से सतह पर मार करने वाली 8 बराक, 16 ब्रह्मोस एंटीशिप मिसाइलों, सर्विलांस रडार, 76 एमएम रैपिड माउंट गन और एंटी सबमरीन टॉरपीडो से लैस किया गया है। भारत सरकार द्वारा उठाया गया है कदम इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल के दिनों में इंडियन ओसियन में पड़ोसी देश चीन की घुसपैठ बढ़ती जा रही थी।

    हर विषम परिस्थिति से निपटने के लिए आईएनएन इंफाल सक्षम है। यह युद्धपोत परमाणु हमले, जैविक हमले और रसायनिक हमले से भी निपट सकता है।इसे बनाने में कंपाइंड गैस और गैस प्रोपल्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से यह 30 नॉट्स की स्पीड से चलने में सक्षम है।
    नेवी का कहना है कि हमारे देश में अब तक बने युद्धपोतों में आईएनएस इंफाल सबसे अच्छा है और आने वाले दिनों में यह युद्धक जहाज भारत की क्षमताओं का परिचायक बनेगा।
    आज नौसेना में कमीशन होने के बाद यह युद्धपोत नौसेना की वेस्टर्न नेवल कमांड का हिस्सा बनेगा। इसकी लंबाई 535 फीट, ऊंचाई 57 फीट और वजन 7400 टन है।एक समय में इस पर 300 नौसैनिक तैनात हो सकते हैं और एक बार में यह युद्धपोत 42 दिनों तक समुद्र में सेवा दे सकता है। इसके अलावा इस पर ध्रुव और सी किंग हेलीकॉप्टर भी तैनात किए जाने जितनी जगह है।
  • पहली बार वीर बाल दिवस पिछले वर्ष 26 दिसम्‍बर को मनाया गया था। वीर बाल दिवस देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के जज्‍बे का प्रतीक है। वीर बाल दिवस श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में मनाया जाता है। गुरू गोबिन्‍द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पिछले वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री  ने प्रत्‍येक वर्ष 26 दिसम्‍बर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।
  • राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) और चिरंजीवी योजना में इलाज प्रदान करने वाले प्रमुख अस्पतालों ने इन योजनाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इसके परिणामस्वरूप, करोड़ों रुपये के पेमेंट में अटका रहा है, और इस मुद्दे ने जनता में हलचल मचा दी है। यह समस्या न केवल राजस्थान के लोगों के लिए है बल्कि इसने एक नए स्तर की राजनीतिक उठान की संकेत दी है,
  • राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS): यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली है और इसका उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले इलाज की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार के चयनित अस्पतालों में लोगों को मुफ्त इलाज का अधिकार होता है। हालांकि, इस योजना की सफलता के बावजूद, कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने इस से हो रहे लाभ की बहुतायत के कारण इसे बंद करने का निर्णय लिया है।
  • चिरंजीवी योजना: चिरंजीवी योजना एक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है जो राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित की जा रही है। इस योजना के तहत, गरीबों और बीमार लोगों को उच्च खर्च वाले इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें सरकार द्वारा पूरी तरह से खर्चे का भुगतान करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कुछ अस्पतालों ने यह योजना भी बंद कर दी हैं, जिसके परिणामस्वरूप पेमेंट में अटका हुआ है।
  • यह समस्या न केवल अस्पतालों के प्रवाह में रुकावट डाल रही है बल्कि इसने विभिन्न विभागों के बीच भी द्वंद्व बढ़ा दिया है। प्राधिकृत अस्पतालों ने सरकार को यह आरोप लगाया है कि वे दी जाने वाली राशि के बहुतायत पर भी अटका लगा रहे हैं, जबकि सरकार ने अपना पक्ष सामाजिक न्याय के तहत साबित करने का प्रयास किया है। इसमें एक अद्यतित समीक्षा के बाद स्पष्ट होगा कि यह सभी पैसों का उपयोग कैसे हो रहा है और क्या अस्पतालों का आरोप सही है या नहीं।
  • विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान इसकी खूबसूरती के लिए है. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 7.6 फीसदी हिस्सा है. जुलाई-अगस्त के महीने में प्रदेश में आई आपदा की वजह से प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार अब पटरी पर लौट आया है. क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे.बात अगर सिर्फ लाहौल स्पीति जिला की ही करें, तो यहां दो दिनों में ही डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटकों की आमद दर्ज की गई.
  • लेकसिटी उदयपुर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पॉपुलर डेस्टिनेशन बनती जा रही है। इसके लिए उदयपुर शहर ही नहीं आसपास के इलाकों में बने होटल और रिसॉर्ट में बुकिंग हो चुकी है। 31 दिसम्बर की रात को होने वाली पार्टियों को लेकर शहर तैयार है। शहर और शहर से बाहर जितने भी होटल और रिसोर्ट है वहां आयोजन होने वाले हैं।
  • सर्दियों की छुट्टियां और न्यू ईयर के चलते उदयपुर में पर्यटकों की आवक बढ़ी है। सबसे अहम बात यह है कि यहां आने वाले टूरिस्ट में सबसे ज्यादा क्रेज सज्जनगढ़ का है। ऐसे में, पिछले चार दिनों में ही वहां 21 हजार टूरिस्ट पहुंचे हैं। उदयपुर में 20 दिसंबर से टूरिस्ट के आने का क्रम शुरू है अब तक जो जारी है। क्रिसमस पर भी सबसे ज्यादा टूरिस्ट यहां आए थे। अब नया साल सेलिब्रेट करने के लिए भी यहां देसी और विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं।
  • उदयपुर की माली कॉलोनी में विनायक वाटिका स्थित रोड पर मंगलवार को दो कारों की टक्कर हो गई। तेज स्पीड से आ रही एक ब्रेजा कार रोड के किनारे खड़ी ऑल्टो कार से टकरा गई। ब्रेजा कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह टकराने के बाद तुरंत पलट गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ब्रेजा कार चालक ने सीट बेल्ट लगा रखा था जिससे उसकी जान बच गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
  • एक साल पहले शुरू हुए उदयपुर-असारवा रेल रूट पर अब नए साल में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ेगी। डूंगरपुर से उदयपुर के बीच रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद  सीआरएस निरीक्षण हुआ। इसकी फाइनल रिपोर्ट सबमिट होते ही नए विद्युतीकृत ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने लगेगा। नए विद्युतीकृत कार्य का निरीक्षण करने के लिए सीआरएस आरके शर्मा की टीम पहुंची। टीम असारवा-जयपुर एक्सप्रेस में  डूंगरपुर पहुंची। डूंगरपुर से उदयपुर के बीच निरीक्षण किया। टीम ने विद्युतीकरण सहित नए ट्रैक के अन्य कार्य भी देखे। निरीक्षण के बाद सीआरएस आरके शर्मा ने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की।
  •  भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मुश्किल में नजर आई. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मेजबान टीम के गेंदबाजों ने एक के बाद एक जोरदार झटके दिए. 6 विकेट गिरने के बाद टीम को केएल राहुल के साथ मिलकर शार्दुर ठाकुर ने संभाला. तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर टीम का यह स्टार बैटर चोटिल हो गया. जिसके बाद फीजियो को मैदान पर भागकर आना पड़ा.
  • टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने उतरी रोहित शर्मा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. बॉक्सिंग डे के इस मुकाबले में टॉस मेजबान कप्तान तेंबा बवूमा ने जीता और गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम के टॉप 5 बैटर 107 रन के स्कोर पर वापस लौट चुके थे. अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे महत्वपूर्ण विकेट झटके
  • भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मुश्किल में नजर आई. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मेजबान टीम के गेंदबाजों ने एक के बाद एक जोरदार झटके दिए. 6 विकेट गिरने के बाद टीम को केएल राहुल के साथ मिलकर शार्दुर ठाकुर ने संभाला. तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर टीम का यह स्टार बैटर चोटिल हो गया. जिसके बाद फीजियो को मैदान पर भागकर आना पड़ा.
  • पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान रखने वाली लेकसिटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। उदयपुर में देश-विदेश से आए पर्यटक यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं।
  • शीतकालीन अवकाश एवं उदयपुर में पर्यटक सीजन के चलते पिछले 4 दिनों में उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस व जैविक उद्यान सज्जनगढ में पर्यटकों का बूम रहा। पिछले 4 दिनों में 21 हजार 17 पर्यटकों ने यहां भ्रमण किया जिससे यहां 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 29 लाख 4 हजार 320 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैवन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसम्बर माह में देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को वन विभाग के अभयारण्य सज्जनगढ़ में स्थित मानसून पैलेस का सौन्दर्य लुभा रहा

    इस वर्ष मानसून पेलेस सज्जनगढ़ एवं जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा माह अक्टूबर में संभाग की प्रथम पर्यटक रेंज की स्थापना सज्जनगढ़ मेन गेट पर की गई है, और सज्जनगढ़ मेन गेट पर वाहनों का जाम न लगे और पर्यटकों को सुलभ टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पार्किंग एरिया में ही मानसून पेलेस सज्जनगढ़ और जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के लिए दो-दो टिकट विण्डों स्थापित की गई है। विभाग द्वारा स्टाफ एवं होमगार्डस भी पर्यटकों की सुविधा एवं पर्यटक वाहनों को व्यवस्थित कराने के लिये तैनात किए गए हैं। 22 से 25 दिसम्बर के दरम्यान मानसून पैलेस सज्जनगढ़ में कुल 13 हजार 554 पर्यटक पहुंचे। इनसे विभाग को 26 लाख 48 हजार 530 रूपए राजस्व मिला। इसी प्रकार जैविक उद्यान में कुल 7463 पर्यटक आए, जिससे विभाग को 2 लाख 55 हजार 790 रूपए राजस्व अर्जित हुआ। उप वन संरक्षक ने बताया कि पर्यटकों की आवक लगातार जारी है। आगामी एक-दो सप्ताह तक पर्यटकों की रेलमपेल बनी रहने की उम्मीद है।

    इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग तथा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति का त्रिदिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल‘ का आगाज 8 फरवरी से होगा। उदयपुर में यह सातवां मौका है जब साइकिल पर जंगल यात्रा का रोमांच का अहसास होगा। तीन रात्रि तथा चार दिन के इस अनोखे अभियान के राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें साइकिल यात्री दक्षिण राजस्थान में वागड़ अंचल के बांसवाड़ा जिले में 170 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे।

    यह यात्रा विशेष तरह की हाइटेक साइकिलों से तय होगी। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने व प्रकृति संरक्षण, आजीविका एवं आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करना आदि यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं।

    शहर के माली कॉलोनी में वाटिका के सामने एक तेज गति से आ रही ब्रिजा कार रोड के साइड में खड़ी अल्टो कार पर चढ़ गई और पलटी खा गई । यह तो गनीमत रही की उस समय रोड पर कोई लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी और चालक ने भी सीट बेल्ट लगा रखा था जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

    घटना में दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। दोनों तरफ सड़क पर जाम देखने को मिला। मौके पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को साइड में किया गया।

     

  • टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने उतरी रोहित शर्मा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. बॉक्सिंग डे के इस मुकाबले में टॉस मेजबान कप्तान तेंबा बवूमा ने जीता और गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम के टॉप 5 बैटर 107 रन के स्कोर पर वापस लौट चुके थे. अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे महत्वपूर्ण विकेट झटके.
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.ख़राब मौसम के कारण देरी से शुरू हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अब से कुछ देर पहले तक 107 रन पर पांच विकेट खो दिए.पांचवें विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली रहे. उन्होंने सबसे अधिक 38 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए.24 रन पर तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद इन दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई. इनकी साझेदारी को देखकर लग रहा था कि ये दोनों भारतीय टीम को संभाल लेंगे.लेकिन अय्यर के आउट होने के चार ओवर बाद कोहली भी आउट हो गए. इन दोनों को रबाडा ने आउट किया.
  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 230  अंक बढ़कर 71  हजार 337 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 92 अंक चढ़कर 21 हजार 441 दर्ज हुआ।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5944 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6241
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 81000
  •  मौसम

    उत्‍तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है और तापमान में गिरावट आई है। हालांकि मौसम विभाग ने स्‍पष्‍ट किया है कि शीत लहर की स्थिति अभी आने वाली है। राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इन क्षेत्रों में कई हवाई अड्डों पर दृश्‍यता कम हो गई है।मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्‍ली, और उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान तथा उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश में कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक बहुत घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। जम्‍मू-कश्‍मीर और उत्‍तराखंड में भी कुछ जगहों पर घने कोहरे की आशंका है। मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और लक्षद्वीप में अगले चार दिनों तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का भी पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। इस बीच दिल्‍ली में आज सुबह घना कोहरा दिखा। आज 14 ट्रेनें देर से दिल्‍ली पहुंची। दिल्‍ली हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार 24 उडानों में भी देर हुई है और 12 उड़ानों को खराब मौसम के कारण दूसरी जगहों पर भेजना पड़ा है।

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।”पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस, वहीं, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और उत्तरी छत्तीसगढ़ तथा झारखंड के कुछ हिस्सों में 11-12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।पंजाब, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में तापामान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।”

    आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि बुधवार-रविवार के दौरान पंजाब के कई हिस्सों में सुबह के शुरुआती घंटों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। बुधवार-शुक्रवार के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तथा बुधवार को उत्तरी राजस्थान एवं उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने की उम्मीद है।

    मौसम विभाग ने आगे कहा, ”इस हफ्ते अलग-अलग दिनों में उत्तराखंड में कई इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी सुबह-सुबह घना कोहरा की संभावना है।”

    आईएमडी ने यह भी बताया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं की वजह से 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत में हल्की बारिश की संभावना है।अगले पांच दिनों के दौरान देश के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है।

    राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत आज घने कोहरे की चपेट में है. हर तरफ सफेद धुंध छाई हुई है, जिस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और लोगों को सड़क पर गाड़ियां चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कम विजिबिलिटी के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और दिन में भी लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.

    मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही घने कोहरे को लेकर चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. दौसा, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को लेकर जारी किए गए अलर्ट का असर अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है. अलवर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और धौलपुर में भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

    राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सीकर जिले के फतेहपुर में रात का सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4 दिन बाद फिर माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहां ओस की बूंदे जमने लगी हैं. सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अनूपगढ़ और श्रीगंगानर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि धौलपुर में 9 डिग्री, सिरोही 7.1 डिग्री और चूरू में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

    मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. अगले दो से तीन दिनों में राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की भी संभावना है. मौसम कार्यालय ने कहा कि 31 दिसंबर को राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद प्रदेश में गलन वाली ठंड होने के आसार हैं.

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  9  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.