• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 27 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 June 2023

Byadmin

Jun 27, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • आज अंतर्राष्ट्रीय अनानास दिवस है। अनानास की सर्वोत्‍तम किस्म पूर्वोत्‍तर राज्‍य त्रिपुरा में उगाई जाती है। इसे क्वीन पाइनैपल कहा जाता है। क्वीन के अलावा राज्य में अनानास की एक और प्रसिद्ध किस्म क्यू उगाई जाती है। त्रिपुरा में क्‍वीन पाइनैपल की खेती की जाती रही है जिसकी बाजारों में काफी मांग है।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 से 12.30 बजे तक किया गया था। इसमें पंजीकृत 47782 अभ्यर्थियों में से 21992 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
  • कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया।  मृत छात्र  (18) उदयपुर के सलूंबर का रहने वाला था। जो दो महीने पहले ही कोटा आया था। कोटा में हॉस्टल में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन देने का काम जुलाई से शुरू होगा।

उदयपुर के अंबामाता थानाक्षेत्र में तलवारों से लैस युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी नई कार पर हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी। कार मालिक जब बाहर निकला तो उस पर भी तलवार से हमला करने की कोशिश की। घटना बीती रात करीब 9 बजे की है। जो घर में सीसीटीवी कैमरे में कैद है

 

अस्पतालों में डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की जाएगी।एसीएस मेडिकल  ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। स्पष्ट किया गया है कि सभी कार्यालय अगले सात दिन में बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसी के माध्यम से हाजिरी लगाएं। इस पर डाक्टरों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदनों को इस वर्ष भी अनुजा निगम ऋण वितरित करेगा।शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारन्टर, बिना ब्याज लोन देने का प्रावधान है।ऐसे प्रार्थी जिनके द्वारा योजना में ऑनलाईन आवेदन किया गया है और बैंक द्वारा अब तक ऋण स्वीकृत नही किया है, तो ऐसे प्रार्थी आवेदन की फोटो प्रति, बैंक खाते की डायरी की प्रति के साथ चैक बुक लेकर जिला कलेक्ट्री परिसर स्थित अनुजा निगम कार्यालय, जिला परिषद भवन, द्वितीय तल कमरा नम्बर 103 में किसी भी कार्यालय दिवस को कार्यालय समय में संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज  446 अंक बढ़कर 63 हजार 416 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक बढ़कर 18 हजार 691 पर आ गया।
  • ।सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5539  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5816
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 75700
  •  मौसम
    • मौसम विभाग की हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज वर्षा  भविष्यवाणीकी। पर्यटकों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह हैं जहां कई सड़कें भी अवरूद्ध हुई हैं जिनको खोलने के प्रयास जारी हैं, वहीं मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है जो रविवार को भूस्खलन के कारण तीन स्थानों पर अवरुद्ध हो गया था। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश से एक हजार से ज्यादा पेयजल और सिंचाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन ने राज्य में भारी बारिश से करीब 102 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन से 9 लोगों की मौत हो गई है। राज्‍य में जलस्तर में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। हालांकि आज दोपहर से बारिश रुकी हुई है लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
    • आज मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।उदयपुर, शहर में बिफरजॉय चक्रवात के बाद मानसून की बारिश शुरू हुई।मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम ने रंग बदल दिया है। सोमवार को उदयपुर जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई जिससे जलाशयों में पानी की आवक बढ़ी है। चक्रवात बिपरजॉय से हुई बारिश से जिन तालाबों में पानी आया वे अब पिछले दो दिनों की बारिश से ही लबालब हो गए।  उदयपुर में दो दिन से मानसून की खंड बारिश का दौरा चल रहा है। खंड बारिश के चलते शहर के कई कॉलोनी में बारिश का पानी भर गया। ।मगलवार को भी दोपहर को खंड वारिस का दौर शुरू हुआ जो करीब आधा घंटा तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश हुई।  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 2 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.