- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
- जम्मू कश्मीर के त्रिकुटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी मंदिर में आज से नवरात्र अनुष्ठान शुरू हो गए आज से देश विदेश के कई श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं इस दौरान श्राइन बोर्ड की ओर से सुरक्षा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं साथ ही radio-frequency पहचान प्रणाली शुरू की गई है जिससे भीड़ के प्रबंधन और यात्रियों की निगरानी में मदद मिल सकेगी और यात्रा के बेहतर संचालन के लिए दो नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं 120 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए पिठठूओ और बैटरी कार्ड सेवा की निशुल्क व्यवस्था की गई है इन्हें दर्शन में भी प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
- कर्नाटक के मैसूर में चामुंडा हिल्स में आज से दशहरा उत्सव शुरू हुआ।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गलत सूचना फैलाने वाले और भ्रामक जानकारी देने वाली 10 youtube चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है और इनके 45 वीडियो ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं ये देश के भीतर नफरत फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने के इरादे से प्रसारित किए जा रहे थे।
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है इस परीक्षा में 607000 से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हुए और 334000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए पोर्टल बनाने के निर्देश दिए हैं उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी जो सत्र 2022 23 के लिए 66 विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा थी।
- सरकार ने बुधवार से देश के सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों को पुलिस स्वीकृति सर्टिफिकेट सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा में शामिल करने का निर्णय लिया है इससे पुलिस विकृति सर्टिफिकेट के लिए मिलने वाले निश्चित समय की उपलब्धता में महत्वपूर्ण रूप से आसानी होगी और विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिल सकेगी साथ ही अप्रवासी और शिक्षा के लिए विदेश जाने वालों को अन्य पुलिस स्वीकृति और प्रमाण पत्र आवश्यकताओं की मांग भी पूरी हो सकेगी।
- आज अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार निशस्त्रीकरण दिवस है इसका उद्देश्य विश्व के लोगों को परमाणु हथियारों की भयावहता के प्रति जागरूक करने और उन्हें पूर्णतया समाप्त करने से उपायों पर विचारने के लिए शिक्षित करना है।
- शारदीय नवरात्रि के मौके पर घर-घर घट स्थापना की धूम रही नवरात्रि के पहले दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई शाम को महा आरती और गरबे के आयोजन होंगे। इसी के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है महाष्टमी दशहरा और दीपावली के बाद शादी ब्याह का सीजन रहेगा।
- उदयपुर की खेरोदा थाना पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मानपुरा में गांजे की अवैध खेती करते पाए जाने पर दबिश दी और मौके से 86 किलो गांजे के पौधे नष्ट किए गए मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
- शहर के अंबामाता क्षेत्र में स्थित मल्ला तलाई में मस्तान बाबा उर्स के दौरान देर रात एक युवक पर चाकू से हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गये मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया परिजनों की रिपोर्ट पर अंबामाता पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया प्रारंभिक तफ्तीश में मामला रिश्ते की बात चल रही किसी युवती से जुड़ा हो सकता है।
- भूपालपुरा पुलिस ने शोभागपुरा में फर्जी मार्कशीट बनाते दो जनों को गिरफ्तार किया है मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाब्ते के साथ मौके पर तलाशी ली जहां रहने वाले युवक और युवती के पास फर्जी दस्तावेज पाए गए जिन की छानबीन करने पर पुलिस को वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके इस पर दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 954 अंकों की गिरावट के साथ 57145 पर बंद हुआ ।
- वहीं निफ्टी 311 अंक टूटकर 17016 पर आ गया।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4706 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4941
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 61500 - मौसम
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..