• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 27 December 2021 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 December 2021 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 December2021

Byadmin

Dec 27, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • 15 से 18 वर्ष के बच्चे 1 जनवरी से को विन ऐप पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए अलग से पहचान पत्र की व्यवस्था की गई है क्योंकि कुछ विद्यार्थियों के पास आधार या अन्य पहचान पत्र नहीं है पंजीकरण प्रक्रिया में यह पूछा जाएगा कि उन्हें अन्य कोई बीमारी तो नहीं है यदि है तो टीकाकरण केंद्र पर पंजीकृत डॉक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा यदि किसी की उम्र 60 वर्ष से अधिक है और उन्हें टीके की दोनों खुराक लिए हुए 9 महीने से अधिक का समय हो गया है तो वे टीके के लिए पात्र होंगे।
  • पहला काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज वाराणसी में शुरू हुआ 3 दिन के इस महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के विख्यात दार्शनिकों कवियों लेखकों और संगीतज्ञों के बारे में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • एहतियाती डोज के पात्र व्यक्ति अपने मौजूदा को विन अकाउंट के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं विन सिस्टम के जरिए उन्हें एसएमएस भेज कर इस बारे में सूचित किया जाएगा यह दिशानिर्देश अगले महीने की 3 तारीख से लागू हो रहे हैं।
  • पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव मे आज लोगों का हुजूम नजर आया हाट बाजार में खरीदारी का लुत्फ लेते लोगों ने लोक कलाओं का भी जमकर आनंद लिया। मुख्य द्वार अलंकरण विविधा हाट बाजार वस्त्र संसार संगम हॉल दर्पण बाजार गुप्तकाशी रंगमंच पर बने गणगौर घाट के त्रिपोलिया के प्रतिरूप चौपाल पर नृत्य मुद्रा में लगी नर्तकियो के साथ सेल्फी लेना दिनभर पूपाडियो का शोर गूंजना अभिव्यक्ति में प्रदर्शित चित्रों को निहारना लोककला धरोहर और चित्रांकन शौर्य आर्ट कैंप में चितेरो द्वारा बनाए चित्रों को निहारना और विभिन्न लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाना इन सबके साथ साथ हर दिन का विशेष आकर्षण, यह सब इस उत्सव को बेहद खास बना देता है तभी शहरवासी और सैलानी वर्ष पर इसका इंतजार करते हैं।
  • 11 दिसंबर से शुरू हुआ राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर और जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल में आयोजित खादी और ग्रामोद्योग मेले का आज समापन हुआ इस बार प्रदर्शनी में 101 स्टॉल्स लगी और सरकार द्वारा दिए गए 125 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 180 लाख रुपए की बिक्री हुई।
  • शहर मे ओमी क्रोन एक और मरीज सामने आया है उदयपुर में 2 दिन में चार ओमी क्रोन के केस सामने आ चुके हैं वही आज कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं आया अब एक्टिव केस की संख्या 11 है इनमें से 10 होम आइसोलेशन में है।
  • उदयपुर प्रशासन अब 1 जनवरी से डेयरी प्रोडक्ट्स और अन्य फूड प्रोडक्ट्स की शुद्धता को लेकर कैंपेन चलाने जा रहा है इस अभियान में आमजन की भूमिका अहम रहेगी अगर आम लोग किसी भी प्रोडक्ट में मिलावट की सूचना देते हैं तो उनकी पहचान गुप्त रखते हुए उन्हें ₹51000 इनाम दिया जाएगा यह अभियान 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक चलेगा अभियान में जिला स्तर के कई प्रमुख अधिकारी जांच दल का हिस्सा होंगे वहीं विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर दूध का परीक्षण भी किया जाएगा आमजन भी घर में उपयोग किए जा रहे दूध की गुणवत्ता की जांच करवा सकेंगें।
  • शहर में वी डी ओ प्री सीधी भर्ती परीक्षा मे आज लगभग 74% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया परीक्षा दो पारियों में सुबह 10:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित हुई परीक्षार्थियों ने पेपर को सामान्य बताया हालांकि इस दौरान शहर में पुलिस और प्रशासन व्यवस्था बेहतर बनी रही कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी वहीं जगह-जगह रूट डायवर्ट भी किए गए वहीं प्रमुख चौराहों पर पीक आवर्स और परीक्षा छूटने की समय बनी जाम की स्थिति के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू करने अधिकारी मुस्तैद दिखे इसके अलावा शहर में प्रशासन ने इंटरनेट बैन नहीं किया वही दिव्यांग और महिला परीक्षार्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए ताकि उन्हें अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
  • राजस्थान में आज 59 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए सक्रिय मामलों की संख्या 354 हो गई है।
  • सेक्टर 6 हिरण मगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में आग लगने से हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां सेटेलाइट अस्पताल पहुंची जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के वेस्ट मैटेरियल स्टोर में यह आग लगी जिस पर दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर काबू पाया आग लगने का कारण संभवत या शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
  • साल के अंतिम सप्ताह में शहर पर्यटकों से शहर गुलजार है कोरोना के बाद फिर से बाजारों में रौनक दिखने लगी है और पिछले साल के बाद इस साल होटलों में भी एडवांस बुकिंग चल रही है लेकिन कोरोना और नए वेरिएंट को देखते हुए सभी को सावधान रहना होगा
    इधर शहर के कई मार्गों पर गड्ढों के चलते, और मार्ग डायवर्ट किए जाने से भी समस्या हो जाती है।
  • मनोरंजन जगत से…
  • आज सलमान खान का जन्मदिन है कई फिल्मी हस्तियां और फैंस अपने चहेते कलाकार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैअपने जन्मदिन पर सलमान ने कहा की बहुत अच्छा लगता है जब आपको आपके चाहने वाले इतना प्यार दे मैं चाहता हूं यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहे।
  • ऐसे में कैटरीना ने भी सलमान को जन्मदिन की बधाई के साथ स्पेशल मैसेज भेजा है उन्होंने सलमान खान की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- तुम्हें खूब खुशियां और सम्मान मिले
  • वीकेंड पर प्रसारित होने वाले प्रमुख कॉमेडी शो के रिलीज हुए नए प्रोमो में आर आर आर की स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन करते नजर आई। प्रोमो को देखकर लग रहा है कि न्यू ईयर पर इस शो में काफी धमाल होने वाला है। आर आर आर फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है जो हिंदी तमिल तेलुगू कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी इस फिल्म में रामचरण अजय देवगन आलिया भट्ट आदि कलाकार हैं।
  • वेब सीरीज ह्यूमन का ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है इस सीरीज में कीर्ति कुल्हारी शेफाली शाह और राम कपूर जैसे कलाकार हैं यह एक मेडिकल थ्रिलर शो है जिसमें दुनिया भर में इतने सालों से हो रहे मेडिकल ट्रायल को दिखाया जाएगा अभी शो की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
  • अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में भारत ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 296 अंकों की बढ़त लेकर 57420 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 82 अंकों की बढ़त के साथ 17086 पर बंद हुआ।
  • सराफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4740
    सोना 24 ग्राम कैरेट 1 ग्राम₹4965
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹66000
  • मौसम
  • शहर में आज दिन भर बादल छाए रहे और धूप बिल्कुल बेअसर रही सर्दी के तेवर फिर से तीखे होने लगे हैं पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस
  • मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन उदयपुर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात भी हो सकती है इससे ठिठुरन बढ़ेगी और दिन का तापमान कम हो सकता है हालांकि बरसात से ठंड ज्यादा महसूस होगी वही बादल होने से रात और सुबह ज्यादा ठंड का एहसास नहीं होगा मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर को उदयपुर में काफी कोहरा हो सकता है जिसका जनजीवन पर असर देखने को मिल सकता है जनवरी के पहले सप्ताह में तेज ठंड पड़ेगी बादल जैसे ही छटेंगे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.