• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 27 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 27 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 27, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर छात्रों को एमफिल की डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश न लेने की सलाह दी है। क्योंकि यह अब मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। आयोग ने विश्वविद्यालयों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश न दे क्‍योंकि 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए ये अमान्‍य है।हालाँकि, 2022 में जारी नए नियमों की अधिसूचना की तारीख तक प्रदान की गई एमफिल डिग्री वैध रहेगी।

    आयोग ने कहा है कि कुछ विश्वविद्यालय एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) कार्यक्रम के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। आयोग ने कहा है कि एमफिल डिग्री अब मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर यूजीसी रेगुलेशन 2022 के रेगुलेशन नंबर 14 पर जोर दिया है, जो साफ तौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में एमफिल प्रोग्राम को चलाने से रोकता है। यूजीसी ने पहले एमफिल डिग्री को अवैध घोषित करते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों को एमफिल कार्यक्रम पेश नहीं करने का निर्देश दिया था।

  • महाराष्ट्र: कोरोना के 87 नए मामले सामने आये। इसके कारण 2 रोगियों की मृत्यु हुई।  राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में 19 मामले दर्ज किए गये। राज्य में अब तक 265 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। राज्य में JN1Variant के मामलों की संख्या आज 10 तक पहुंच गई। 
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन-वर्ष 2024-25 का आयकर भरने के लिए फॉर्म-1 और फॉर्म-4 को अधिसूचित कर दिया है। अब इन फॉर्म का उपयोग वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न भरने के प्रयोजन से किया जा सकता है।

    आयकर रिटर्न भरने के लिए प्रत्येक वर्ष मार्च के अंत में अथवा अप्रैल के शुरू में फॉर्म को अधिसूचित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष यह अधिसूचना दिसंबर में ही जारी कर दी गई है ताकि रिटर्न जल्दी भरे जा सकें।

    फॉर्म-1 और फॉर्म-4 ऐसे लोगों और इकाइयों के लिए होते हैं जिनकी अधिकतम वार्षिक आय 50 लाख रूपये हो।

  •  सरकार ने फर्जीवाड़ा करने वाले लोन ऐप (Fake Loan Apps) के विज्ञापनों को सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है.  सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वे कर्ज बांटने वाले गैरकानूनी एवं धोखाधड़ी में लिप्त ऐप के विज्ञापन नहीं दे सकते हैं. ये विज्ञापन गुमराह करने वाले हैं और इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों का शोषण करते हैं. कोई भी मध्यस्थ प्लेफॉर्म धोखाधड़ी वाले लोन ऐप के विज्ञापन (Advertisment) नहीं दे सकता है.”चंद्रशेखर ने कहा कि तत्काल कर्ज देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ये फर्जी एवं गैरकानूनी ऐप कर्ज के लिए परेशान लोगों को छोटी राशि के कर्ज बेहद ऊंची दरों पर देते हैं और फिर उनकी वसूली के लिए कर्जदारों को धमकाने और ब्लैकमेल करने जैसे तरीके भी आजमाते हैं. इस तरह के ऐप के विज्ञापन भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खुलेआम नजर आते हैं.

    इस पर लगाम लगाने के लिए आईटी मंत्रालय ने मंगलवार को जारी परामर्श में यह निर्देश दिया कि ऑनलाइन मध्यस्थों एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को गैरकानूनी लोन वितरण में लिप्त ऐप के विज्ञापनों को मंजूरी न देने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने होंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन मध्यस्थों और प्लेटफॉर्म्स को इसके लिए जिम्मेदार भी ठहराया गया है. इसमें मध्यस्थ प्लेटफॉर्म्स को शिकायत निपटाने के लिए एक मजबूत व्यवस्था अपनाने पर भी बल दिया गया है.

    बता दें कि आईटी मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक की अक्टूबर में हुई एक बैठक में इस मुद्दे पर जरूरी कदम उठाने के बारे में चर्चा हुई थी. इस दौरान मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से बैंकों के लिए ‘अपने ग्राहक को जानो’ की एक विस्तृत प्रक्रिया तैयार करने का अनुरोध किया था.

    राजस्थान  मुख्यमंत्री  ने कहा कि एक जनवरी से राज्य में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. यह लाभ उज्ज्वला योजना के लाभुकों को मिलेगा.  योजना के तहत सालभर में कुल 12 सिलेंडर लाभार्थी ले सकेंगे. इससे प्रदेश की गरीब महिलाओं को रसोई खर्च का भार कम होने से राहत मिलेगी एवं धुंए से भी मुक्ति मिलेगी. इस हेतु लाभार्थी को विकसित भारत यात्रा शिविरों में पंजीयन करवाना होगा.

    सिलेबस में कटौती छात्रों पर पढ़ाई का बोझ कम करने की एनसीईआरटी की पहल का हिस्सा है. एनईपी के दिशानिर्देशों के अनुसार संशोधित एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्कूलों में लागू की जाएंगी.

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत संशोधित एनसीईआरटी किताबों से पढ़ाने की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2024-25 से की जाएगी. एनईपी की “5+3+3+4” प्लान द्वारा निर्देशित इन किताबों के जरिए पढ़ाने का मकसद छात्रों को समसामयिक और व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान करना है. महत्वपूर्ण शैक्षिक बदलावों में राज्यों के साथ सहयोग और डिजिटल फॉर्मेट का विकास शामिल है. एनईपी के निर्देशों के मुताबिक रिवाइज्ड एनसीईआरटी टैक्स्टबुक्स एकेडमिक सेशन 2024-25 से स्कूलों में लागू की जाएंगी.

    देश भर में आज यानी 27 दिसंबर को एक बार फिर सोना महंगा हो गया है. वही, चांदी की कीमतों में कमी आई है. देश में आज 24 कैरेट सोने का रेट 130 रुपये यानी 0.21% की बढ़त के साथ 63,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत  57,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. बीते दिन  24 कैरेट सोने का भाव 63,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 57,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

    वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी  के भाव कम हुए हैं. आज चांदी की कीमत 0.53% यानी 400 रुपये प्रतिकिलो घटकर 74,400 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.बीते दिनचांदी की कीमत 74,800 रुपये प्रतिकिलो थी.

    देश के तमाम राज्यों में चाहे वह हरियाणा हो, राजस्थान हो, असम हो, मेघालय हो या कोई भी प्रदेश, वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां वाकई लोक संस्कृति बसती है, वहां फसल कटने के बाद ही उमंग से लोक नृत्यों में झूमने, ना-ना प्रकार के व्यंजन खाने और नई पोशाकें पहनने की परंपरा रही है। इसकी बानगी बुधवार को पश्चिम क्षेत्र संस्कृति केंद्र, उदयपुर के ‘शिल्पग्राम उत्सव’ में मुक्ताकाशी मंच पर तब दिखाई दी, जब डांसर्स ने हरियाणवी घूमर और मेघालयी वांगला की धूम मचाई। मेवाड़ के दर्शकों ने उत्तर-पूर्व की महिला-पुरुषों की खूबसूरत डिजाइनर पोशाकों का फैशन शो भी देखा। इतना ही नहीं, यह शाम तब झूमने लगी जब पंजाब पुलिस बैंड ने शानदार धमक वाले पंजाबी नृत्यों और गानों का तड़का लगाया।उत्तर-पूर्व फैशन शो में मेवाड़ के हजारों दर्शकों ने देश के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से के राज्यों की पोशाकों का जलवा देख खूब तालियां बजाई।

     स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ अरावली के संयुक्त प्रयास में नियमित टीकाकरण के प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग के लिए एक आमुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को कोटड़ा में पंचायत समिति हॉल में आयोजित किया गया। इसमें विभागीय अधिकारी और कोटड़ा ब्लॉक के करीब 60 प्रभावशाली व्यक्तित्व सक्रिय रूप से भाग लिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जब शिशु को कोई टीका नहीं लगाया गया हो, तो ब्लॉक के प्रभावशाली व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त कर समुदाय में टीकाकरण की मांग बढ़ाई जा सके।

     

     

  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 702 अंक बढ़कर 72  हजार  038 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 213 अंक चढ़कर 21 हजार 655 दर्ज हुआ।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5944 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6252
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80700
  •  मौसम

    मौसम विभाग ने इस महीने की 31 तारीख से तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 तारीख से उत्तर पश्चिम भारत के प्रभावित होने की संभावना है। इसके कारण 30 दिसंबर से 4 दिन तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

    विभाग ने अगले 3 दिन तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने का भी अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि ओडिशा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में कल और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में अगले 4 दिनों तक सुबह के समय घने कोहरा जारी रहने की संभावना है।

    अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में और अगले दो दिन के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है।

    लेकसि​टी में बीते कुछ दिनों से धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि अलसुबह और शाम होते ही कोहरा छाया रहता है। जो ठंडी हवा के साथ शहरवासियों को ठिठुरन का अहसास करा रहा है। बुधवार को भी अलसुबह कोहरा छाया लेकिन सुबह 9 बजे बाद निकली धूप से लोगों को राहत मिली। फिर शाम होने पर वापस ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई और कोहरा छाने लगा। ऐसे में ठंड का असर बढ़ गया।

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  12  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.