- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट लेकर….
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने कहा है की कंपनियां हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित गतिविधियों के लिए अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व फंड से खर्च कर सकती हैं।
- रूस ने 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र छोड़ने की का फैसला किया है उल्लेखनीय है कि रूस और अमेरिका पृथ्वी की कक्षा में 1998 से स्थापित अंतरिक्ष केंद्र में मिलकर काम करते रहे हैं रूस 2024 से पहले खुद का अंतरिक्ष केंद्र बनाना शुरु कर देगा।
- पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक और भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज सातवीं पुण्यतिथि है। मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर कलाम सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में शामिल रहे और उन्होंने देश की रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान विकास में अहम भूमिका निभाई ।
- सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों विभागों और एजेंसियों को एक साथ लाने और पारदर्शिता और सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित कर करने के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल लांच किया है यह फोटो हर नागरिक या संगठन को सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों या संगठनों को नामांकित करने की सुविधा प्रदान करेगा।
- जिले के मेवल क्षेत्र में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मूर्तिया चांदी के आभूषण आदि चुरा कर ले गए साथ ही दानपात्र से नकदी भी चुरा ली गई लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस सक्रिय हो गई है और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
- गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर घोषित होने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन या अनुशंसा 1 मई 2022 से जारी है नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है। अनुशंसा या नामांकन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी।
मुख्यमंत्री अनुकृति कोचिंग योजना के तहत अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ा दी गई है इस योजना के तहत अब तक लगभग 7000 आवेदन मिल चुके हैं वहीं इस वर्ष 15000 विद्यार्थियों को कोचिंग से लाभान्वित करने की बजट घोषणा को देखते हुए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है। - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार 16 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित किए जाएंगे।
- शहर में कल से दो साल कोरोना महामारी के कारण प्रभावित होने के बाद हरियाली अमावस्या का मेला भरेगा मेले को लेकर स्टॉल्स का आवंटन हो चुका है झूले चकरी डोलर लग गए हैं यह मेला 2 दिन 28 और 29 जुलाई को आयोजित होगा 29 जुलाई को मुख्यतः महिलाओं के लिए मेला आयोजित किया जाता है इसी तरह डबोक क्षेत्र के सबसे बड़े आशा केंद्र धुणी माता में भी हरियाली अमावस्या का मेला 2 दिन भरेगा यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है वहीं आयोजन समिति की ओर से भी सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।
- राजसमंद जिले में स्थित बागेरी का नाका तालाब लबालब हो चुका है हालांकि इसके चलकने में अभी 3 फीट पानी की और आवश्यकता है।
- आज पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच हो रहा है तीन मैचों की श्रृंखला का यह तीसरा मुकाबला है हालांकि भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है और इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा।भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है
- इंग्लैंड के बरमिघम में कॉमनवेल्थ गेम्स होने जा रहे हैं इस आयोजन के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ी पहुंच रहे हैं भारतीय टीम भी यहां पहुंच चुकी है और यहां के माहौल में खुद को डालने की कोशिश कर रही है कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से शुरू हो रहे हैं अगले 10 दिनों तक हर घंटे मेडल की बरसात होगी बरमिघम में जगह-जगह गेम्मस के मैस्कॉट पैरी द बुल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 548 अंकों की बढ़त के साथ 55816 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ 16641 पर रहा ।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे - सोना 22 कैरेट ग्राम 1 ग्राम₹4660
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5083
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 60,000 - मौसम
कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कल रात तेज बारिश के कारण यातायात के लिए अस्थाई रूप से रोक दिया गया। राजमार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है इस बीच ऐतिहासिक मुगल रोड यातायात के लिए खुला हुआ है। - जोधपुर और कोटा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
- प्रदेश के जोधपुर कोटा भीलवाड़ा सिरोही पाली चित्तौड़ नागौर जालौर और अन्य जिलों में भारी बरसात हो रही है सड़क और रेल यातायात प्रभावित है
उदयपुर के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से बांधों में पानी की आवक जारी है मदार से हुई अच्छी आवक के चलते फतेह सागर में पानी आ रहा है।हालांकि अब भी कुछ बांध ऐसे हैं जिनमें पानी की आवक नहीं हो रही है मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई तक सामान्य बारिश का दौर बना रहेगा।वही उदयपुर में आज धूप निकली और तापमान में बढ़ोतरी को पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 27 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 27 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर
