- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- विभिन्न क्षेत्रों में भाई दूज का पर्व आज हर्षोल्लास से मनाया गया यह दीपोत्सव पर्व के अंतिम दिन यानी कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है।
- सेना आज76 वा पैदल सेना दिवस मना रही हैं। इस दौरान विशेष आयोजन किए गए
- संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि विश्व में जलवायु के बारे में किए जा रहे प्रयास पृथ्वी के तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपर्याप्त हैं तापमान वृद्धि से बाढ़ और तूफान जैसी परिस्थितियां बढ़ रही हैं और ये और भयानक हो सकती हैं करीब 200 देशों के संयुक्त प्रयासों से पृथ्वी का तापमान इस शताब्दी के अंत तक करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों के अनुसार 2015 के पेरिस समझौते मे निर्धारित 1.5 डिग्री सेल्सियस की तापमान वृद्धि के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्सर्जन का स्तर घटाकर 45% कम करना पड़ेगा।
- नासा ने कहा है कि दक्षिण ध्रुव पर ओजोन परत का छिद्र इस वर्ष 7 सितंबर से 13 अक्टूबर की अवधि में कम होकर औसतन 232 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक पहुंच गया पिछले वर्ष की तुलना में यह छिद्र थोड़ा छोटा था।
- केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार अनुष्ठान और सेना के बैंड की भक्ति धुनों के बीच बंद किए गए।
शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर t24 की जांच और इलाज के लिए जयपुर के डॉक्टर्स की टीम नवंबर के पहले सप्ताह उदयपुर आएगी और टाइगर का इलाज किया जाएगा फिलहाल इस टाइगर को एंक्लोजर में रखा गया है और उसकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व 18 वर्ष उम्र के हो चुके इस टाइगर को जमीन पर पैर रखने में आ रही दिक्कतों के चलते जांच की गई तो बोन कैंसर बीमारी होना पता चला। - बाल अधिकारों के संरक्षण संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बाल गृहों में बच्चों की नियमित जांच की जाए और इनमे बच्चों को प्रवेश देने में देरी नहीं की जाए सरकार द्वारा तय नियमों का पालन किया जाए और ऐसा करने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी जिला कलेक्टर ने क्राइम मीटिंग में सीडब्ल्यूसी को शामिल करने के निर्देश दिए इस अवसर पर बाल संरक्षण संबंधी प्रचार सामग्री का विमोचन भी हुआ।
- भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने घोषणा की है कि भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी।
- t20 विश्व कप क्रिकेट में सुपर 12 चरण के दूसरे मैच में आज भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए जवाब में नीदरलैंड की टीम 123 रन ही बना सकी वहीं एक अन्य मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया जीत के लिए 131 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 129 रन ही बना सकी।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 213 अंकों की बढ़त के साथ 59756 पर रहा
वहीं निफ्टी 80 अंको की बढ़त के साथ 17736 पर रहा - सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4826 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5067 - चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63500
मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस - तो यह थी अब तक ही अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहे हमारे साथ…