• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 28 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 28 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 28 July 2021

Byadmin

Jul 28, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • कोरोना की तीसरे लहर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं विशेषज्ञों के अनुसार टीकाकरण अभियान को भी तेज किया जा रहा है राहत देने वाली खबर है कि अब बच्चों को भी वैक्सीन दी जाएगी अगस्त से इसकी शुरुआत की जा सकती है इसके लिए कुछ टीको का परीक्षण चल रहा है जब इनके पर्याप्त और सही परिणाम मिलेंगे तो बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाएगी देश में अब तक कुल 44 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं करीब 7. 2 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दोनों खुराक मिल चुकी है।
  • जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत निजी सोसाइटी और wwf-india के तत्वावधान में गुरूवार को इंटरनेशनल टाइगर डे के अवसर पर वेबिनार का आयोजन होगा जिसमें विषय विशेषज्ञ कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने शांति और अहिंसा निदेशालय की स्थापना के लिए विभिन्न स्तर के 19 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है बता दें कि मुख्यमंत्री ने शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ को बजट 2021-22 में निदेशालय के रूप में स्थापित करने की घोषणा की थी इस निदेशालय के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:30
    Active cases: 268
  • Corona update udaipur today
    New cases:09
    Cumulative positive:56294
    Cumulative discharged:55487
    Active cases:53
    Home isolated:51
  • पावर कट सूचना..
    29 जुलाई 21 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फतेहपुरा आदिनाथ नगर खारोल कॉलोनी पानेरी उपवन पंचरत्न शांतिवन बेदला रोड चौराहा हनुमान कॉलोनी नवरत्न और आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के डचच्न गांव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई।अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया है 30 से 40 लोग लापता हैं पुलिस और सेना के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं अमरनाथ गुफा के पास बुधवार शाम को बादल फटने से भारी तबाही हुई है इस साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित है इस कारण गुफा के पास आम लोगों की मौजूदगी नहीं थी।
  • मनोरंजन जगत से….
  • कल कॉमेडियन जॉनी वॉकर की पुण्यतिथि है 50 से लेकर 70 तक के दशक के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी का जन्म इंदौर में हुआ था संघर्ष के दिनों में पूरा परिवार मुंबई आया सिनेमा का जुनून इन्हें फिल्मो तक ले आया अपनी फिल्मों में अक्सर शराबी का रोल करने वाली जॉनी वॉकर असल जिंदगी में बिल्कुल भी शराब नहीं पीते थे उन्होंने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अहम किरदार निभाए वह वक्त ऐसा था जब मेकर्स राइटर पर दबाव डालकर फिल्म में उनका रोल लिखवाते क्योंकि इनका नाम देखकर ही दर्शक थिएटर पर टूट पड़ते थे।
  • गुरुवार को अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन है बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी 1981 में रिलीज हुई जो सुपरहिट रही
  • फिल्म अंधाधुन के मेकर्स और टीम द्वारा एक और फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग की एक झलक आज रिलीज हुई यह फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी इस फिल्म में राजकुमार राव हुमा कुरेशी मुख्य भूमिकाओं में है।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 135 अंकों की गिरावट के साथ 52444 पर रहा।
  • वहीं निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 15709 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4584 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4813
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹72300
  • मौसम
    आज दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बरसात नहीं हुई शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.