- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- संसद ने आज महामहिम राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्षी नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।
टिप्पणी करने वाले नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उनके मुंह से चूक वश ये शब्द निकल गया उन्हें हिंदी अच्छी नहीं आती, गलती की है इसे स्वीकार करते हैं राष्ट्रपति से समय मांगा है उनसे माफी मांगेंगे। - निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अब 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए पहले से आवेदन कर सकते हैं युवाओं को वर्ष की 1 जनवरी को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने के लिए पूर्व आवश्यक मानदंड की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है मतदाता सूची को अब हर तीसरे महीने में अद्यतन किया जाएगा और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकेगा जिसमें 18 वर्ष पूरे कर लिए हो। मतदाता सूची में पंजीकृत होने के बाद उन्हें एक फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
- प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के महत्व के बारे में जागृति पैदा करने के लिए हर वर्ष 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है इसके तहत हम सभी को मिलकर प्रकृति संरक्षण में योगदान देना चाहिए।
- जम्मू कश्मीर में मौसम के मिजाज को देखते हुए बालटाल आधार शिविर और पहलगाम से होने वाली अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी गई है कल शाम तक 282644 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके थे मौसम ठीक होने पर यह यात्रा फिर शुरू की जाएगी उल्लेखनीय है पवित्र श्रावण मास में यह यात्रा की जाती है।
- केरल में आज कारकीढाकाबाबू के अवसर पर नदियों समुद्र तटों और अन्य जलाशयों पर श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान किया ।इस दिन अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पित्र तर्पण अनुष्ठान किए जाते हैं और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है ।
- पिछले 2 साल कोरोना के प्रतिबंधों के बाद इस साल हर्षोल्लास से हरियाली अमावस का मेला 28 और 29 जुलाई को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतेहसागर सहेलियों की बाड़ी सुखाडिया सर्कल गुलाब बाग में भर रहा है मेलार्थियों के लिए खानपान झूले चकरी डोलर और कई स्टाल्स लगी हुई है वहीं फतेह सागर का जलस्तर 10 फीट पर हो जाने से भी मेले का आनंद बढ़ गया है मेला स्थल पर प्रशासन द्वारा 335 दुकानें आवंटित की गई है और नौ बड़े झूले भी लगाए गए हैं। सुबह से लेकर शाम तक धीरे-धीरे लोगों की आवक बढ़ती रही और परिवार सहित लोगों ने इस मेले का आनंद लिया कल यह मेला सिर्फ महिलाओं के लिए रहेगा।। मेले के पहले दिन ग्रामीण अंचल और आदिवासी इलाकों से लोग पहुंचे साथ ही शहरी लोगों ने भी मेले का जमकर लुत्फ उठाया लगभग 3 किलोमीटर से ज्यादा रोड के दायरे में लगे इस मेले में खाने-पीने सौंदर्य प्रसाधन के साथ कई तरह की दुकानें सजी है वही खुशनुमा मौसम के चलते अच्छी खासी भीड़ नजर आई कानून-व्यवस्था संभालने के लिए वर्दी में 1500 और शिविर में 200 जवान तैनात थे वही ड्रोन से भी मेले के चप्पे-चप्पे की निगरानी की गई।
- प्रदेश में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को चांद रात होने से कव्वालियों का दौर थम जाएगा और गमगीन दिनों का आगाज होगा इस दौरान मुस्लिम परिवारों में खुशी के काम नहीं किए जाते कल रात चांद दिखाई देने पर मोहर्रम माह का आगाज होगा चांद नहीं दिखा तो शनिवार से मोहर्रम शुरू हो जाएगा
- एसीटी यूनिवर्सल दुबई और भारत के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में 28 जुलाई से 1 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय नृत्य पर्व 2022 का आयोजन हो रहा है दुबई और अमेरिका में पढ़ रहे और नृत्य की विधिवत शिक्षा ले रहे बच्चों का यह दल 31 जुलाई को भारतीय लोक कला मंडल में अपनी प्रस्तुति देगा।
- 29 अगस्त से आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए निकाली गई मशाल रथ यात्रा आज महाराणा भोपाल स्टेडियम पहुंची जहां से उदयपुर के विभिन्न ब्लॉक्स में यह मशाल रथ यात्रा ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी यह रथयात्रा 29 जुलाई को बड़गांव गोगुंदा कोटडा 30 को मावली वल्लभनगर भिंडर 31 को फतेहसागर और 1 अगस्त को गिरवा ऋषभदेव खेरवाड़ा से डूंगरपुर को प्रस्थान करेगी
- ब्रिटेन में आज से राष्ट्रमंडल खेल 2022 शुरू हो रहे हैं ।इसमें 72 देशों के 5000 से अधिक एथलीट्स 19 स्पर्धाओं में 280 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। भारतीय दल में 215 सदस्य हैं जो 16 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु करेंगी।
- 24 साल के बड़े अंतराल के बाद इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की भी एंट्री हो रही है यहां पहला महिला t20 टूर्नामेंट भी खेला जाएगा उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ गेम्स हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं ओलंपिक, एशियन गेम्स के बाद ये तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है पहला कॉमनवेल्थ गेम्स इवेंट 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में हुआ था वहीं भारत में 1934 में पहली बार इन खेलों में भाग लिया था।
- भारत 18 वी बार इस महाकुंभ का हिस्सा बन रहा है इससे पूर्व 2018 में भारत ने 64 मेडल जीते थे और इस बार और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है
भारतीय टीम के प्रमुख इवेंट्स में 29 जुलाई शुक्रवार को बैडमिंटन मिक्स्ड डबल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला होगा वही क्रिकेट में भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा भारतीय हॉकी टीम घाना से भिड़ेगी और टेबल टेनिस में मेंस और वुमेस के पहले और दूसरे राउंड के मुकाबले होंगे। - सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 1041 अंक की बढ़त लेकर 56858 पर बंद हुआ ।
- वहीं निफ्टी 288 अंक चढ़कर 16930 पर पहुंच गया।
- सराफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4695
- सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5122
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61200
- मौसमलगातार बारिश होने के चलते रुद्रप्रयाग में बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और विकराल रूप धारण करके बह रहे हैं नदी किनारे के सभी घाट और पैदल आने-जाने के रास्ते बंद हो गए हैं फिलहाल नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है और सतर्क रहने की सलाह दी गई है उल्लेखनीय है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश जारी है वही बेलणी पुल के नीचे बनी 10 फिट ऊंची शिव प्रतिमा भी जलमग्न हो चुकी है बारिश इसी तरह जारी रही तो नदी का जलस्तर और बढ़ेगा जिसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट है जगह-जगह एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
- बादलों ने निराश किया दिन भर धूप निकली रही पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 28 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर
