• Tue. Feb 18th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 28 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 July 2023

Byadmin

Jul 28, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
  • भारतीय खाद्य निगम ने बिहार में आटा, सूजी और मैदा की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए फरवरी से जुलाई 2023 की शुरुआत तक खुले बाजार में लगभग तीन लाख मीट्रिक टन गेहूं की निविदा के जरिये बिक्री की है।भारतीय खाद्य निगम के इन प्रयासों से आटा की बढ़ती कीमतों और गेहूं से बनने वाले सूजी तथा मैदा की कीमतों में कमी आयी है। प्रत्येक आटा चक्की संचालक को उसके वैध पैन कार्ड पर 100 मीट्रिक टन गेहूं दिया जा रहा है।

     

  • जम्‍मू कश्‍मीर में कडी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच सुबह अमरनाथ गुफा के लिए जम्‍मू आधार शिविर से 21 सौ तीर्थयात्रियों का 26वां जत्‍था बालतल और पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।अब तक तीन लाख 69 हजार से अधिक तीर्थयात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष इस समय तक दर्शन करने वाले तीन लाख 65 हजार सात सौ 21 श्रद्धा‍लुओं की तुलना में अधिक है।दक्षिण कश्‍मीर में तीन हजार आठ सौ 88 मीटर की ऊॅचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहलगाम और बालतल मार्ग से 62 दिन की वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी। यह 31 अगस्‍त को संपन्न होगी। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर से भारी संख्‍या में श्रद्धालु आधार शिविर पहुंच रहे हैं।
  • राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण ने डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य अनुकूलन को प्रोत्‍साहन देने और सबको स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल ज्‍यादा सुगम बनाने के लिए आयुषमान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक सौ माइक्रोसाइट परियोजना शुरू की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह माइक्रोसाइट लघु और मध्‍यम स्‍तरीय सभी क्‍लीनिक, नर्सिंगहोम, अस्‍पतालों और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के समूह के रूप में कार्य करेंगे। इन माइक्रोसाइट केन्‍द्रों पर रोगियों को डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें उपलब्‍ध करायी जायेंगी। इन केन्‍द्रों पर जाने वाले रोगी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्‍सा होंगे। वे आभा और आरोग्‍य सेतू जैसे मोबाईल फोन एप्‍लीकेशन पर अपना स्‍वास्‍थ्‍य रिकॉर्ड देख सकेंगे।
  • देश के कई इलाके जहां तेज बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं वहीं बिहार बारिश की कमी का सामना कर रहा है.मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल बिहार में अब तक औसत से क़रीब आधी बारिश ही हुई है जबकि राज्य के 16 ज़िलों में औसत के मुक़ाबले आधी बारिश भी नहीं हुई है.बहुत कम बारिश के कारण धान की ही रोप बुरी तरह प्रभावित हुई है, इससे लाख़ों किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है.

    बिहार में क़रीब 36 लाख़ हेक्टेयर में इस साल धान की खेती होनी थी लेकिन बारिश नहीं होने से धान की आधी रोप भी नहीं हो पाई है.

    जिन किसानों की रोज़ी रोटी का आधार ही खेती है, वो क्या करेंगे.अगर अगले चार-पांच दिन तक बारिश नहीं हुई तो इस साल इलाक़े में धान की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.किसान कहते हैं, “हमारे पास अपना कुआं है लेकिन इससे मुश्किल से पीने का पानी ही मिल पाता है, सिंचाई कहां से होगी. बारिश नहीं होने से अब तो बीज भी मरने लगे हैं.” 27 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक़ राज्य में इस मौसम में औसत से क़रीब 47 फ़ीसदी कम बारिश हुई है.राज्य में सूखे से सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला सीतामढ़ी है जहां औसत से 82 फ़ीसदी कम बारिश हुई है.वहीं, शिवहर में 74%, पूर्वी चंपारण में 69% और सहरसा में 66 फ़ीसदी कम बारिश हुई है.राज्य में बारिश की कमी का आलम यह है कि बिहार के दस ज़िलों में औसत से 60 से 82 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई है.जबकि राज्य के 38 में से 16 ज़िलों में औसत के मुक़ाबले आधी बारिश भी नहीं हुई है.हर साल आने वाली बाढ़ के साथ राज्य के विशाल मैदानी इलाक़े में मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है और किसानों की पैदावार भी अच्छी होती है.लेकिन इस साल बारिश नहीं होने से राज्य के लाखों किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.बिहार देश का वो राज्य है जहाँ सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ कुल आबादी का क़रीब 75 फ़ीसदी हिस्सा खेती पर निर्भर है.

    राज्य सरकार भी बारिश की कमी के इस असर को समझ रही है और उसने अपनी तरफ से राहत का एलान भी किया है.माना जाता है कि बिहार में 97 फ़ीसदी किसान ऐसे हैं जो अपने परिवार के भोजन की ज़रूरत से ज़्यादा अनाज पैदा नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास सीमित जम़ीन है. वहीं मशीन के ज़रिए सिंचाई के लिए इलाक़े में पानी होना भी ज़रूरी है.बिहार के लाखों किसानों के धान की फसल के लिए अगले कुछ दिन काफ़ी अहम होने वाले हैंइस दौरान अगर राज्य में अच्छी बारिश हो जाए तो उनकी मरती फसल को नया जीवन मिल सकता है.अगर ऐसा नहीं होता है तो किसानों के सामने पैदा होने वाले संकट का अनुमान लगाना भी मुश्किल नहीं हैं.

    मोहर्रम (29 जुलाई)  कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द करने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। मोहर्रम का यह महीना इंसानियत, इंसाफ और इमान की राह पर कायम रहने का पैगाम देता है।

    दाउदी बोहरा समुदाय ने कल अपने इमाम, इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद साहब (स.अ.व.) के नवासे, हज़रत अली (अ.स.) और सैय्यदा फातिमा (अ.स.) के बेटे इमाम हुसैन और उनके 74 साथियो की शहादत  की याद में यौम ए आशूरा मनाया। 10 मुहर्रम (27 जुलाई) को इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर वर्ष निकलने वाला अज़ादारी जुलुस नमाज़ इ ज़ोहर के बाद अंजुमन ए फ़िदायाने हुसैनी द्वारा बोहरवाड़ी स्थित मोहियतपुरा मस्जिद से और वजीहपुरा मस्जिद तक निकला गया । जुलुस में इमाम हुसैन के भाई मौला अब्बास के अलम निकाले गए। जुलुस में मार्ग के दोनों ओर समज की महिलाये आँखों में अपने इमाम का ग़म लिए हुए खड़ी हुई थी। वहीँ छोटे छोटे मासूम बच्चे भी या हुसैन या अली पुकार के मातम कर रह रहे थे।

    जुलुस के फ़ौरन बाद वजीहपुरा मस्जिद में इमाम हुसैन और उनके 74 साथियो की शहादत  वजीहपुरा मस्जिद में पढ़ी गई। आशूरा के दिन सामूहिक इफ्तारी का आयोजन भी किया गया। मग़रिब ईशा की नमाज़ सामूहिक नियाज़ का आयोजन बोहरवाड़ी स्थित जमाअतखाना में रखा गया  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर शहर में समुदाय के लोगों द्वारा दिनांक 29.07.2023 को मोहर्रम का पर्व (ताजियों के जुलुस) निकाले जाएँगे। ताजियों के जुलूस निकालने के दौरान घण्टाघरजगदीश चौक एंव गणगौर घाट पर काफी संख्या में जन समुदाय एकत्रित होने की सम्भावना को मद्देनज़र रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप संचालन करने के लिए , विशेष प्रबन्ध किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

    दिनांक 29.07.2023 को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा:

    • रंग निवास से भट्टियाणी चोहट्टा होकर जगदीश चौक
    • चांदपोल से गडीया देवरा होकर जगदीश चौक
    • हाथीपोल हरबनजी का खुर्रा मोती चोहट्टा होकर घण्टाघर
    • भडभूजा घाटी से बड़ा बाजार होकर घण्टाघर
    • पुराना कन्ट्रोल रूम स्थल मन्दिर से मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार तेलियों की माता, बडा बाजार होकर घण्टाघर

    देहलीगेट से तीज का चौक घानमण्डी, चौखला बाजार, भडभुजा घाटी की तरफ ट्राफिक डाईवर्जन इस प्रकार रहेगा:

    हाथीपोल से चॉदपोल की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन झरिया मार्ग टी पोइन्ट, शिक्षाभवन, काला किवाड़, आयुवेर्दिक चौराहा की तरफ से जा सकेगें।

    .. एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।

    दिनांक 29.07.2023 को कार्यक्रम स्थलों एंव जुलूस के मार्ग के आस-पास समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।

    कार्यालय यातायात शाखा ने सभी व्यापारियों / आमजन से अनुरोध किया है, कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं करें एंव यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग करे

    पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाजार में एक खास चिन्‍हृ वाले नकली नोट चल रहे हैं. वायरल पोस्‍ट के अनुसार, नकली नोट पर लिखे नंबर्स के बीच में स्‍टार लगा हुआ है. लेकिन, अब आरबाईआई  ने साफ कर दिया है कि स्‍टार मार्क वाले नोट असली हैं और वायरल पोस्‍ट में किए जा रहे दावे बिल्‍कुल गलत हैं.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  ने 27 जुलाई को साफ किया कि स्टार (*) मार्क वाला बैंकनोट  पूरी तरह असली हैं. 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नंबर लिखे होते हैं. आरबीआई का कहना है कि अंकों के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया बैंक नोट है. ये नोट पूरी तरह असली है.

    स्‍टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया जाता है जो छपाई के दौरान खराब हो जाते हैं या उनमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह जाती है, जिसका छपाई के दौरान ही पता लग जाता है. आरबीआई 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है. एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते. उन नोटों को बदलने के लिए ही स्टार सीरीज वाले सिस्टम को अपनाया है. ये नोट लंबे समय से प्रचलन में हैं. ऐसे नोट आरबीआई की ओर से जारी किए जाते हैं. इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की.

    अंगदान कर दूसरों को जीवनदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाडा मनाया जाएगा।
     इस अभियान के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, समाज के प्रबुद्धजनों, जिला अस्पतालों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न संस्थानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके साथ ही सभी स्कूलों, कॉलेजों, ट्रोमा सेन्टर, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि प्रदेश में अंगदान के प्रति जनचेतना पैदा हो। उन्होंने बताया कि राजस्थान में जितनी अंगदान की जरूरत है उतना हो नहीं रहा है और राजस्थान इस मामले में राष्ट्रीय औसत की तुलना में कम है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अंग प्रत्यारोपण यूनिट भी स्थापित किये जा रहे हैं जिससे प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सहज एवं सुलभ होगी।
    भारतीय अंगदान दिवस 3 अगस्त के अवसर पर इस महाभियान का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा। इस दौरान 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवायी जाएगी एवं जो लोग अंगदान करना चाहते हैं उनसे सहमति ली जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा तथा बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ वर्कशाप, रैली, साईकिल रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम से आंगनाबाडी, आशा, पुलिस के जवानों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न वर्गों को जोड़ा जाएगा।
    पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने दस्तावेजों के शीघ्र पंजीयन हेतु मौका निरीक्षण के लिए निर्धारित योग्यताधारी युवाओं को मौका निरीक्षकों के रूप में एंपैनल करने की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यताधारी युवाओं को मौका निरीक्षकों के रूप में एम्पैनलमेंट करने के लिए 26 जून 2023 को विज्ञप्ति का प्रकाशन करवाते हुए दिनांक 28 जून 2023 से दिनांक 12 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन ई-पंजीयन वेबसाइट www.epanjiyan.rajasthan.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किये गए थे। आवेदन प्राप्त करने की दिनांक 12 जुलाई 2023 को 5 दिवस के लिए आगे बढ़ाया गया।आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जाने की अवधि दिनांक 1 से 31 अगस्त 2023 तक बढ़ाई जाती है। उक्त ऑनलाइन आवेदन की अवधि के पश्चात लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जाएगा। अतः अभ्यर्थी यथा समय अपना ऑनलाइन आवेदन भरना सुनिश्चित करें।

    उदयपुर में एक दिन पहले कोर्ट चौराहा स्थित निजी  लैब से जब्त की गई सरकारी दवाइयों के मामले में लैब डायरेक्टर  को हाथीपोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिन के रिमांड पर भेजा गया

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के तहत केन्द्र सरकार से नियुक्त कर भेजी गई टीम ने शुक्रवार को उदयपुर आकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने टीकाकरण से वंचित और छूटे हुए 5 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी ली

    प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ पुलिस टीम द्वारा एक लाख रुपए के वांछित आरोपी  निवासी नलवई, थाना बडीसादडी, जिला चितौडगढ़ को प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में मेेघपुरा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ प्रतापगढ, चितौडगढ़, उदयपुर में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती , आम्र्स एक्ट, पुलिस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने सहित कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। यह उदयपुर रेंज के प्रमुख 10 वांछित में से एक वांछित था। जिस पर राजस्थान पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
    उदयपुर-झाड़ोल  ईडर नेशनल हाइवे 58 E मार्ग पर नंदेश्वरजी के आगे ऊंदरी गांव में बारिश की वजह से पहाड़ दरकने से चट्टाने सड़क पर गिरने से, हाइवे बाधित हो गया। मार्ग बंद होने से झाड़ोल जाने वाले वाहन को पुराने मार्ग से होकर जाना पड़ा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। बाद में विभाग द्वारा वाहनों को पुराने मार्ग पर डायवर्ट कर यातायात चालू किया। इस हाइवे पर पहले भी कई बार पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से मार्ग बाधित हो चुका है।
    , उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ आने वाली गाड़ी संख्या 29006 से चितौडग़ढ़ स्टेशन पर आरपीएफ थाना के हेड कांस्टेबल  ने एक बालक को प्लेटफार्म नंबर छह पर अकेले स्कूल ड्रेस में बैग के साथ घूमते देखा। इस पर  उन्होंने तुरन्त प्लेटफार्म पर पहुंच कर बालक से यहां आने का कारण पूछा।
    उन्होंने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष  को सूचना देकर बालक को समिति के समक्ष पेश किया। समिति की ओर से बालक की काउंसलिंग की गई। बालक ने उदयपुर का होना बताया। स्कूल डायरी से बालक की सम्पूर्ण जानकारी ली गई। बालक की उम्र 13 वर्ष है व माता से मोबाइल नहीं देने के कारण नाराज होकर स्कूल न जाकर ट्रेन से चित्तौडग़ढ़ आ गया। बालक की माता से सम्पर्क किया गया। बालक के परिवारजनों के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने तक बालक को मोबाइल के दुष्प्रभाव व उनसे होने वाली मानसिक समस्याओं की जानकारी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिठा कर  दी गई।

    इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप  को और भी ज्यादा आसान और आकर्षित बनाने के लिए कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है। फीचर का नाम है Instant Video Messages. इस फीचर के जरिए अब वीडियो में भी अपने संदेश को भेज सकते हैं। अब यूजर्स अपनी चैट पर ही छोटे और पर्सनल मैसेज को रिकॉर्ड करके आसानी से भेज सकते हैं। ये चैट पर रिप्लाई करने का एक तरह से रियल टाइम तरीका होगा। यूजर्स को 60 सेकंड की वीडियो बनाने का मौका मिलेगा और इस 60 सेकंड में अपनी बात कहकर  मैसेज को भेज सकते हैं।

    • वॉयस मैसेज की तरह आसान है इसका इस्तेमाल।
    • Video Mode पर टैप करें ।
    • Video रिकॉर्ड करने के लिए होल्ड करें ।
    • Swipe Up करके लॉक करें और हैंड फ्री वीडियो बनाकर भेज दें ।
    • चैट पर वीडियो म्यूट पर रहेगी, जब टैप करेंगे तो साउंड आएगी ।
    • Video Messages भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड हैं । अभी ये फीचर कुछ ही लोगों के लिए जारी हुआ है और बहुत जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा ।
  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 107 अंक घटकर 66 हजार 160 पर बंद हुआ। हालांकि, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 14 अंक घटकर 19 हजार 646 पर दर्ज हुआ।

  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5614  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5895
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79500
    • मौसम
    • तेलंगाना के कई जिलों में कल रिकॉर्ड वर्षा के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुलुगू जिले में कल एक दिन में सर्वाधिक 64 दशमलव नौ-आठ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। वर्षा से जुडी घटनाओँ में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई जबकि 12 अन्‍य लोगों के बह जाने की खबर है। तलाश अभियान जारी है।वारंगल, मुलुगू, खम्‍मम, कोठागुडेम, करीम नगर और निजामाबाद जिलों के कई दर्जन गांव जलमग्‍न हैं। राज्‍य में लगभग 11 हजार लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। हालात पर नजर रखने के लिए हैदराबाद सचिवालय में नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है। आपात स्थिति में संपर्क के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर हैं 040-23450779, 7997950008, और 7997959782.
    • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.