• Sun. Dec 10th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 28 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 June 2023

Byadmin

Jun 28, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • क्‍यूएस वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्‍बे को भारत में प्रथम और विश्‍व में 149वां स्‍थान मिला है। आईआईटी बॉम्‍बे ने उल्‍लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष 172वें स्‍थान से ऊपर उठकर इस वर्ष 149वां स्‍थान हासिल किया है। क्‍यूएस वर्ल्‍ड रैंकिंग में पहली बार आईआईटी बॉम्‍बे को शीर्ष 150 विश्‍वविद्यालयों में स्‍थान मिला है। शिक्षण में उत्कृष्टता आईआईटी बॉम्बे के लिए मुख्‍य प्रेरक बिंदु है।
  • आधिकारिक सूत्रों के अनुसार #चंद्रयान_3 13 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान-3 को 13 जुलाई की लॉन्च करेगा. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सेंटर से दोपहर 2:30 बजे चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग होगी. अगर चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग सफल रहती है तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन चंद्रमा पर अपने स्पेसक्राफ्ट उतार चुके हैं.

    चंद्रयान-2 मिशन को 22 जुलाई 2019 को लॉन्च किया गया था. करीब 2 महीने बाद 7 सितंबर 2019 को चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने की कोशिश कर रहा विक्रम लैंडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसी के साथ चंद्रयान का 47 दिन का सफल सफर खत्म हो गया था. इसके बाद से ही भारत चंद्रयान-3 मिशन की तैयारी कर रहा है.

    चंद्रयान मिशन के तहत इसरो चांद की स्टडी करना चाहता है. भारत ने पहली बार 2008 में चंद्रयान-1 की सफल लॉन्चिग की थी. इसके बाद 2019 में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग में भारत को असफलता मिली. अब भारत चंद्रयान-3 लॉन्च करके इतिहास रचने की कोशिश में है. इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी. चंद्रयान-3 के तीन हिस्से- प्रोपल्शन मॉड्यूल,  लैंडर मॉड्यूल और रोवर तैयार किए गए हैं. इन्हें जिसे टेक्निकल भाषा में मॉड्यूल कहते हैं.

    चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा जाएगा. इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए इसमें कई अतिरिक्त सेंसर को जोड़ा गया है. इसकी गति को मापने के लिए इसमें एक ‘लेजर डॉपलर वेलोसीमीटर’ सिस्टम लगाया है.

    चंद्रयान-3 मिशन के लॉन्चिंग व्हीकल के क्रायोजेनिक ऊपरी फेज को रफ्तार देने वाले सीई-20 क्रायोजेनिक इंजन का उड़ान टेंपरेचर टेस्टिंग में भी सफल रहा था. इसके पहले लैंडर का एक टेस्टिंग ईएमआई/ईएमसी भी सफलतापूर्वक पूरा हुआ था.

    चंद्रयान-2 में इन तीनों मॉड्यूल के अलावा एक हिस्सा ऑर्बिटर भी था. इसरो ने चंद्रयान-3 के लिए ऑर्बिटर नहीं बनाया है. चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर पहले से ही चंद्रमा के चक्कर काट रहा है. अब इसरो उसका इस्तेमाल चंद्रयान-3 में करेगा.

    चंद्रयान-3 मिशन को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) एमके III से लॉन्च किया जाएगा. यह तीन स्टेज वाला लॉन्च व्हीकल है, जिसका निर्माण इसरो द्वारा किया गया है. देश के इस सबसे हैवी लॉन्च व्हीकल को ‘बाहुबली’ नाम से भी जाना जाता है.

    चंद्रयान-3 मिशन के साथ कई प्रकार के वैज्ञानिक उपकरणों को भेजा जाएगा, जिससे लैंडिंग साइट के आसपास की जगह में चंद्रमा की चट्टानी सतह की परत, चंद्रमा के भूकंप और चंद्र सतह प्लाज्मा और मौलिक संरचना की थर्मल-फिजिकल प्रॉपर्टीज की जानकारी मिलने में मदद हो सकेगी.इसरो चीफ  ने कहा कि चंद्रयान -2 मिशन में हम असफल हुए थे. जरूरी नहीं कि हर बार हम सफल ही हों, लेकिन बड़ी बात ये है कि हम इससे सीख लेकर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि असफलता मिलने का मतलब ये नहीं कि हम कोशिश करना ही बंद कर दें. चंद्रयान- 3 मिशन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और हम इतिहास रचेंगे.

    कैलाश मानसरोवर यात्रा लगातार चार सालों से किसी ना किसी कारण से स्थगित हो रही है. कभी कोविड तो कभी चीन के साथ तनाव भी कारण रहे. वहीं अब भगवान शंकर के भक्त जल्द ही उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर पाएंगे.

    उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने पुराने लिपुलेख शिखर से तीर्थ यात्रियों को भगवान शिव का निवास स्थान माने जाने वाले कैलाश पर्वत की झलक दिखाने की संभावना ढूंढ निकाली है. उत्तराखंड प्रशासन की एक टीम ने लिपुलेख चोटी, नाभीढांग और आदि कैलाश क्षेत्र का दौरा किया है और जल्द राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाने वाली है.

    कैलाश मानसरोवर के लिए काठगोदाम से धारचूला से बुद्धि से नाभीढांग तक गाड़ी से फिर वहां से पैदल यात्रा के लिए जा सकते हैं,  जो पैदल यात्रा है वो थोड़ी मुश्किल है क्योंकि वो खड़ी चढ़ाई है.

    इसके साथ ही जहां से दर्शन होते हैं, उसकी ऊंचाई 17500 फीट है, इसीलिए वहां तक पहुंचने से पहले या बुद्धि या फिर गूंजी पर अपने आपको मौसम के अनुसार ढालने के लिए एक दिन यहां रुकना जरूरी है. वैसे बीआरओ ने चोटी के आधार तक सड़क का निर्माण भी कर दिया है.

    , इस साल अगर आप नियमित रूट से यात्रा करने का विचार करते हैं तो वो आपको महंगा पड़ेगा,  हालांकि चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वीजा देने शुरू कर दिए हैं, लेकिन साथ ही नियम भी कड़े कर दिए हैं.चीन ने इस यात्रा की फीस लगभग दोगुनी कर दी है. अब भारतीयों को इस यात्रा के लिए कम से कम 1.85 लाख रुपये खर्च करने होंगे. पहले सिर्फ़ 90,000 में आप यात्रा कर सकते थे. अगर आप अपनी सुविधा के लिए किसी नेपाल वर्कर या हेल्पर को साथ रखते हैं तो ‘ग्रास डैमेजिंग फी’ के नाम पर 300 डॉलर यानी 24 हजार रुपये अलग से देने होंगे. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 मई से शुरू हो चुका है. ये यात्रा अक्टूबर तक चलेगी.

    वासुदेव द्वादशी के दिन भगवान कृष्ण के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन का सनातन धर्म में खास महत्व है इस आषाढ़ मास द्वादशी 30 जून को 02.42 मिनट से 1 जुलाई को 01.17 मिनट तक रहेगी।आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वासुदेव द्वादशी कहा जाा है। यह दिन चतुर माह की शुरुआत का प्रतीक है, जो चार पवित्र मानसून माह का संकेत देता है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद और आश्विन के महीनों में भक्त भगवा कृष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस दिन उपवास रखने से भक्तों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

    करीद का त्योहार 29 जून 2023 को मनाया जा रहा है। यह दिन हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनाया जाता है।

    जून का महीना खत्म होने में महज तीन दिन बचे हैं और नया महीना कई बड़े बदलावों के साथ शुरू होने वाला है. हर महीने की तरह जुलाई 2023 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक  ने बैंक हॉलिडे लिस्ट  जारी कर दी है. इसके मुताबिक, जुलाई महीनेमें करीब आधे दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे दरअसल, अगले महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं. गौरतलब है कि बैंकों की छुट्टियां विभिन्न  राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों पर निर्भर करती हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि बैंकिंग कार्य के लिए घर से ब्रांच जाने के लिए  जाने के लिए निकलें, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर जरूर मार लें

    02 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
    05 जुलाई बुधवार गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और श्रीनगर
    06 जुलाई गुरुवार एमएचआईपी दिवस मिजोरम
    08 जुलाई दूसरा  शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
    09 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
    11 जुलाई मंगलवार केर पूजा त्रिपुरा
    13 जुलाई गुरुवार भानु जयंती

    16 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
    17 जुलाई सोमवार यू तिरोट सिंग डे  मेघालय
    21 जुलाई शुक्रवार द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम
    22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक … 22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
    23 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
    28 जुलाई शुक्रवार आशूरा जम्मू और श्रीनगर
    29 जुलाई शनिवार मुहर्रम

    भारतीय रिजर्व बैंक विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है.  अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते है… अगर बैंक हॉलिडे के दिन कोई जरूरी काम है तो आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर घर बैठे अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं 24×7 चालू रहती हैं. इसके अलावा आप यूपीआई की मदद भी पैसों के लेन-देन के लिए ले सकते हैं.

    मॉनसून इस साल आफत बनकर बरस रहा है। कहीं भारी बारिश के कारण बाढ़ से तबाही का मंज़र है तो कहीं सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। इसका सबसे ज़्यादा असर टमाटर पर देखने को मिला है। दिल्ली से लेकर राजस्थान और यूपी तक भी टमाटर के दामों में इज़ाफ़ा देखने को मिला है।

  • त्रिपुरा: वापसी रथ यात्रा के रथ के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से कम से कम 6 श्रद्धालुओं की करंट लगने से मौत हो गई और 20 घायल हो गए। रथयात्रा उनाकोटि जिले के कुमार घाट स्थित मंदिर से उत्तरी पाबियाचेरा लौट रही थी।
  •  ईद-उल-जुहा त्याग व निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है। यह ईद हम सभी के लिए शांति, समृद्धि लेकर आए, यही मंगल कामना है।”
  • लद्दाख में दो दिनों का वार्षिक हेमिस मठ महोत्सव – हेमिस त्सेचू हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। गुरु पद्मसंभव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा, मुखौटा नृत्य और थंका यानी भित्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।  सदियों पुराना यह मठोत्सव विदेशी पर्यटकों के लिये प्रमुख आकर्षण है।
  •  राज्य सरकार मछली पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 हजार किसानों को मछली का बीज निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी। मत्स्य विभाग के प्रस्ताव के अनुसार प्रति किसान/डिग्गी भारतीय मेजर कॉर्प प्रजाति (रोहू, कतला एवं म्रिगल) के 1 हजार आंगुलिका (फिंगरलिंग) आकार के मत्स्य बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे।  इसमें चयनित किसानों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी मिलेगा।
    मत्स्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों, कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा किसानों को संभावित समस्याओं के निराकरण एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
  • दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग कल से पांच जुलाई तक जयपुर में छठा दिव्‍य कला मेले का आयोजन करेगा
  • बेसिल कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी। 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिला मौंका

उदयपुर के गोवर्धन सागर झील में बुधवार को झील किनारे खड़े लोगों ने तैरता शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।दो दिन से युवक घर से गायब था , रेस्क्यू करके टीम ने युवक का शव बाहर निकाला

उदयपुर शहर में आज दोपहर 12 बजे बाद से तेज बारिश शुरू हुई। करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई जिससे शहर में सड़कों पर पानी ही पानी हो गया। बाद में बारिश का क्रम धीमा हुआ और मौसम सुहाना हो गया।बीते चौबीस घंटे में बागोलिया व देवास में दो-दो इंच बारिश, पिछोला में आने लगा पानी

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक में वन्यजीव व पक्षी विमान टकराव के जोखिम कम करने को लेकर सर्वेक्षण का प्रथम चरण पूरा हो गया।

यदि आपके नाम, जन्मतिथि (डीओबी), या लिंग में बेमेल के कारण आपके आधार और पैन को लिंक करने में विफलता आती है, तो समस्या को हल करने के लिए  आयकर विभाग ने इस समस्या से निपटने के  दिशानिर्देश प्रदान किए हैं-

आधार और पैन को लिंक करने की समय सीमा नजदीक आ रही है, और जिन पैन धारकों ने लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे 30 जून तक ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, मूल समय सीमा के बाद लिंक करने पर 1000 रुपये का शुल्क जुड़ा हुआ है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस महीने के अंत तक आधार और पैन को लिंक करने में विफलता 1 जुलाई, 2023 से प्रभावित स्थायी खाता संख्या (पैन) को अमान्य कर देगी।

पैन धारक अपने पैन और आधार कार्ड के बीच नाम, जन्मतिथि और लिंग में अंतर सहित जनसांख्यिकीय विसंगतियों के कारण पैन-आधार को लिंक करने में असमर्थता के बारे में चिंता व्यक्त करते रहे हैं। इस मुद्दे को संबोधित करते हुए, आयकर विभाग ने हाल ही में उन कदमों पर मार्गदर्शन प्रदान किया है जो ये पैन धारक समस्या को हल करने के लिए उठा सकते हैं।

यदि आपके पैन और आधार के बीच जनसांख्यिकीय बेमेल है, तो आयकर विभाग ने पैन सेवा प्रदाताओं (जैसे प्रोटीन और यूटीआईआईटीएसएल) के समर्पित केंद्रों पर बायोमेट्रिक-आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग करने का सुझाव दिया है। इन केंद्रों पर जाकर, व्यक्ति जनसांख्यिकीय विसंगतियों को दूर करने और पैन और आधार को जोड़ने की सुविधा के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं।

  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज  499 अंक बढ़कर 63 हजार 915 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 155 अंक बढ़कर 18 हजार 972 पर आ गया।
  • ।सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5509  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5784
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 75700
  • मौसम
    • मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो -तीन दिन में देश के बाकी हिस्सों में पहुंच जाएगा। मॉनसून आज उत्तरी अरब सागर और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है।

      मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

      अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के देश के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है।
      उदयपुर, लेकसिटी में मानसून की एंट्री के साथ ही झीलों में आवक शुरू हो गई है।शहर की पीछोला झील में पानी की आवक शुरू हो गई है। सीसारमा नदी के चार फीट चलने से सीसारमा के रास्ते पीछोला में पानी पहुंचना शुरू हो गया है। 11 फीट क्षमता वाली पीछोला झील का लेवल 8 फ़ीट 5 इंच बना हुआ है। यह केवल 2 फीट 7 इंच फीट खाली है। ऐसे में इसके लबालब होने से फतहसागर में भी आवक शुरू हो सकती है। वहीं इस बार मदार नहर के भी जल्द चलने की उम्मीद है। कैचमेंट में दो या तीन अच्छी बारिश ही इस बार झीलों की उम्मीदों को ऊपर उठा देगी और ये जल्द ही छलक सकती है।
      झीलों की नगरी में पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 27  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.