- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- देश की 88% से अधिक वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी पिक्चर टीके लगाएं जा चुके हैं।
- रेल मंत्रालय द्वारा विशेष पहल पर राजस्थान के पाली जिले को विशेष रेलगाड़ी से पेयजल आपूर्ति की जा रही है इस वर्ष अब तक जिले को 20 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति की जा चुकी है पाली जिले में पानी की समस्या का समाधान होने तक विशेष रेलगाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए हैं यह जल गाड़ी प्रतिदिन भगत की कोठी स्टेशन से जोधपुर तक औसतन 3 बार जाती है रेल मंत्रालय राजस्थान के पेयजल संकट वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति करने की पहल कर रहा है।
- केदारनाथ धाम सहित चार धाम यात्रा जोर शोर से जारी है। और स्वास्थ्य विभाग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है।
- रेलवे मंडल के चुनिंदा 79 स्टेशनों पर 15 -15 दिनों के लिए लोकल उत्पादों की बिक्री के लिए आउटलेट/ स्टॉल/ किओस्क का आवंटन संबंधित रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा स्टॉल पर संबंधित स्टेशन के लोकल उत्पाद जैसे हस्तशिल्प कला कृतियां निर्माण और कपड़ा संबंधित उत्पाद हैंडीक्राफ्ट और खाद्य उत्पाद उपलब्ध होंगे रेल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी कर ली गई है और इस हेतु आवेदन मांगे गए हैं एक स्थाई समिति प्राप्त आवेदनों की जांच कर उचित लाभार्थियों के नामों की सिफारिश अनुमोदन के लिए करेगी अनुमोदन के बाद स्टॉल का आवंटन होगा इसके लिए संबंधित स्टेशनों पर रखे बॉक्स में संबंधित उत्पाद की स्टाल लगाने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक सामान्य आवेदन पत्र डालना होगा जिसकी अंतिम तिथि और समय 13 जून 2022 दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित की गई है इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मंडल वाणिज्य निरीक्षक के मोबाइल नंबर 90011 96986 पर संपर्क किया जा सकता है अजमेर मंडल के निर्धारित उत्पादों की सूची है -उदयपुर सिटी स्टेशन के लिए लकड़ी हस्तशिल्प के खिलौने, राणा प्रताप नगर- हस्तशिल्प उत्पाद, मावली जंक्शन- स्थानीय दूध उत्पाद, कपासन- स्थानीय नमकीन, फतहनगर- मूंगफली का तेल भोपाल सागर रोड-अकोला प्रिंट्स चारभुजा रोड- जनजाति चित्रकला, देबारी- स्थानीय पापड़ चिप्स, गंगरार- चमड़े की जूती, घोसुंडा- जलेबी मिठाई, कामलीघाट -कचोरी, खेमली -दूध के उत्पाद, नाथद्वारा- प्राचीन वस्तुएं और पेंटिंग, पंडोली स्थानीय नमकीन।
- जिले के गोगुंदा के बेकरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे से सटे अकियावड में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचाया गया हादसा खड़े टेलर से पर्यटकों से भरी मिनी बस के अचानक टकराने से हुआ बस में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के हैं मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 17 लोग आंध्र प्रदेश से राजस्थान घूमने आए थे आबू रोड से आते समय देर रात हाईवे पर कट मारते समय खड़े ट्रेलर से गिर जाने से यह दुर्घटना हुई।
- मनोरंजन जगत से
- ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान अब यूएई की फिल्मकार की अगली फिल्म में काम करने वाले हैं रहमान ने इस पर कहा है कि मुझे हमेशा ऐसा काम करना अच्छा लगता है जो पहले कभी ना किया हो ।इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च महीने में शुरू होने की संभावना है उम्मीद की जा रही है यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कुकर पुरस्कार जीतने पर अपनी पूर्व छात्रा गीतांजलि श्री को बधाई दी है गीतांजलि श्री बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली हिंदी लेखिका है उन्हें यह पुरस्कार उनकी रचना रेत समाधि के अंग्रेजी अनुवाद टोम्ब ऑफ़ सेंड के लिए मिला है ये उपन्यास उत्तर भारत की 80 वर्षीय एक महिला की कहानी है जिसे बुकर के निर्णायक मंडल ने एक बेहतरीन उपन्यास करार दिया है।
- ताज अटैक में शहीद हुए जांबाज़ मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित फिल्म मेजर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से जारी है जयपुर में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में दर्शक भावुक होते दिखाई दिए और उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
- जर्मनी में आयोजित आई एस एस एफ जूनियर विश्वकप में भारतीय निशानेबाज 33 पदकों के साथ शीर्ष पर रहे। भारत ने 13 स्वर्ण 15 रजत और 5 कांस्य पदक जीते वहीं इटली 11 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
- आईपीएल क्रिकेट का खिताबी मुकाबला कल शाम अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा
- मौसम
पिछले कुछ दिन मौसम सुहाना होने के बाद फिर से गर्मी में परेशान करना शुरू कर दिया है मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान पूरे देश में लू चलने की संभावना है वही अगले दो-तीन दिनों में केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं 28 मई से 1 जून के दौरान केरल और लक्षदीप में अच्छी बारिश की संभावना है हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है वही 29 मई को राजस्थान में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 28 May 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 May 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 28 May 2022 उदयपुर की ताजा खबर
