- हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर,
- अदम्य साहस शौर्य और पराक्रम के प्रतीक महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर नमन श्रद्धांजलि..
- देश के महान क्रांतिकारी और शहीद भगत सिंह की आज जयंती है ।अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए शहीद होने वाले सपूत जिनका जन्म लायलपुर जिले के बंगा में सन 1907 में हुआ। 23 साल की उम्र में ही शहीद होने वाले भगत सिंह देश की आजादी के लिए चले आंदोलन में बड़ी अहम भूमिका निभाते थे। जलियांवाला बाग कांड होने के समय उनकी उम्र महज 12 साल की थी इस घटना से उनके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा और वह महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन में शामिल हो गए हालांकि उनकी विचारधारा बाद में अलग हो गई ।उनका मकसद था देश की आजादी ।23 साल की उम्र में ब्रिटिश सेना द्वारा उन्हें फांसी पर लटकाने का फरमान जारी कर दिया गया। देश के वीर सपूत को नमन श्रद्धांजलि
- भगत सिंह जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद भगत सिंह नगर में पुष्पांजलि अर्पित की।
- आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 91 वां जन्मदिन है ।इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के घर जन्म लेने वाली लता अपनी मधुर आवाज से पिछले कई दशकों से संगीत के खजाने में हर दिन नए मोती भर रही हैं ।लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में गायन शुरू कर दिया और विभिन्न भाषाओं में गीत गाये। पिछली पीढ़ी जहां लता की शौख और रोमानी आवाज का लुत्फ उठा रही है वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं…
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के सिलसिले में प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आईसीएमआर के वैक्सीन वेब पोर्टल और राष्ट्रीय क्लीनिकल रजिस्ट्री का शुभारंभ किया। यह वैक्सीन वेब पोर्टल भारत और विदेशों में कोविड-19 के लिए वैक्सीन के विकास से संबंधित जानकारी देगा। राष्ट्रीय कोविड-19 क्लीनिकल रजिस्ट्रेशन भारत में वैधानिक और प्रयोगशाला जांच उपचार प्रबंधन नवाचार और अस्पताल में भर्ती कोविड-19 रोगियों
के परिणामों के बारे में आंकड़े एकत्रित करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के बारे में जानने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं इसके बारे में सभी जानकारी पारदर्शी तरीके से प्रदान की जानी चाहिए। दैनिक जीवन में उचित पोषण और अनुशासन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि खराब पोषण की आदतें युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है ,अतः स्वस्थ्य जीवन के बारे में जागरूक रहने के लिए ईट राइट मूवमेंट ,फिट इंडिया मूवमेंट और पोषण अभियान जैसे कदमों का साथ ले। - भारत में कोविड19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या आज 50 लाख को पार कर गई ।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मात्र 11 दिनों में 10 लाख रोगी स्वस्थ हुए हैं ।देश में हाल के दिनों में प्रत्येक दिन 90 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे हैं। देश भर में सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 5 गुना से अधिक हो गई है ।इस तरह स्वस्थ होने वालों की दर 82.58% हुई है ।वर्तमान में संक्रमित लोगों की संख्या कुल रोगियों का केवल 15.85% है वही कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में 1 दिन में 82,170 की संख्या के साथ 60 लाख को पार कर दिया है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9 लाख62 हजार है वर्तमान में।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive’. 1,30971
Active cases: 20,043
प्रदेश में आज 2112 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए।
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 4284 - आज विश्व रेबीज दिवस है। दुनिया भर में रेबीज से जितनी मौतें हुई है ,उसका 35 फ़ीसदी मौतें भारत में हुई है। इसे फ्रेंच वैज्ञानिक लुइस पाश्चर की पुण्यतिथि के मौके पर मनाया जाता है। जिन्होंने रेबीज की वैक्सीन की खोज की थी ।रेबीज वायरस अब तक की सबसे घातक वायरस में से एक है। और जानवरों के काटने के माध्यम से इंसानों में फैल सकता है। एक बार जो व्यक्ति इस संक्रमण की चपेट में आ जाता है और लक्षण दिखाई देने लगते हैं तो इस बीमारी की प्रगति को नहीं रोका जा सकता ।हर साल 28 सितंबर को वर्ल्ड रेबीज डे मनाया जाता है इस दौरान इस घातक और असाध्य बीमारी के बारे में विश्व स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए ।डब्ल्यूएचओ के अनुसार रेबीज के कारण होने वाली वैश्विक मुद्दों का लगभग 36% अकेले भारत में है।
जानवरों में कुछ कदम उठाकर रेबीज की रोकथाम की जा सकती है। जैसे गर्म खून वाले अपने पालतू जानवरों बिल्ली, खरगोश कुत्ता का नियमित टीकाकरण करवाएं ।अपने पालतू को हमेशा नियंत्रण में रखें ताकि वह ना किसी को काटे ना अन्य जानवर उन्हें काटे। - संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने आज उच्चतम न्यायालय के समक्ष कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं को स्थगित करना असंभव है। अदालत आगामी बुधवार को मामले की सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत यूपीएससी के उम्मीदवारों के एक समूह द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें आगामी सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित करने की मांग की गई है।
- प्रदेश की 947 ग्राम पंचायतों में आज पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
- सुखाड़िया विश्वविद्यालय में B.Ed सेकंड ईयर की परीक्षाएं 13 अक्टूबर से होंगी संबंधित वेबसाइट पर टाइम टेबल देखा जा सकता है बीएससी बीएड और बीए बीएड की परीक्षाओं का टाइम टेबल भी अगले हफ्ते घोषित किया जा सकता है अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल एक-दो दिन में जारी हो सकता है.
- रीट भर्ती 2018 में सामान्य वर्ग की सीटों के लिए 60% कटऑफ रखी गई थी इस कटऑफ के नियम अनुसार किसी भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिलने के कारण 1167 पद रिक्त रह गए थे वर्तमान में इन पदों के लिए ही हिंसक प्रदर्शन हुआ कि इन्हें एसटीएससी वर्ग से भरा जाए। डूंगरपुर के काकरी डूंगरी क्षेत्र में टीएसपी एरिया की रीट भर्ती 2018 में सामान्य वर्ग के स्थान पर एसटीएससी सीटों से शिक्षकों की भर्ती करने को लेकर आंदोलन हुआ हाईवे पर और खेरवाड़ा कस्बे में कई वाहन फूंक दिए गए दुकाने लूट ली गई आंदोलन एक मर्यादित व्यवहार करते हुए चलाया जाता है लेकिन जिस तरीके से लोगों के वाहनों को जलाया गया और जबरन मुहिम में शामिल किया गया वह आपराधिक गतिविधि हो सकती है। खेरवाड़ा पंचायत समिति सभागार में रविवार को विभिन्न नेताओं और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें अभ्यार्थियों की ओर से कोर्ट में एसएलपी लगाने का निर्णय हुआ इसके अलावा पुलिस फायरिंग में मरे युवकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने ।घटना में हुए नुकसान का सर्वे कराने और निर्दोष लोगों को पुलिस कार्रवाई से राहत देने की बात पर सहमति बनी।
- सेंसेक्स
आज 593 अंक उछला निफ्टी भी 177 अंक चढ़ा| - Bse 37,981.63
- Nifty 11,227.55
- सराफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4868 रुपए पर
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5111 रुपए पर
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा59000 रू - आईपीएल में कल राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया
- फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला सिंगल्स में सिमोना हालेप ने दूसरे दौर में जगह बनाई
- 28 सितंबर 1982 को जन्मे फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर। कपूर परिवार की चौथी पीढ़ी जो फिल्मों में सक्रिय है। रणबीर ने कपूर खानदान के वारिस के तौर पर नहीं बल्कि खुद हासिल किया है स्टारडम। जन्मदिन की बधाई कपूर परिवार के लाडले को….
- तो ये थीं हमारी आज की अपडेटस, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 28 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 28 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर
