• Sun. Dec 10th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 29 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 29 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 29 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 29, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर……
  • आज राष्ट्रीय खेल दिवस है इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने देश के 26 स्कूलों में मीट द चैंपियन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रमंडल खेल और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पैरालंपिक और राष्ट्रमंडल खेल की पदक विजेता टोक्यो ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल के पदक विजेताओं ने भाग लिया इस दौरान देश की खेल प्रतिभाओं के साथ विशेष वर्चुअल बातचीत की गई जिसमें फिटनेस और खेल के महत्व पर चर्चा की गई।
  • आज मेजर ध्यानचंद की जयंती  है। जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी का विशाल मून रॉकेट आज चंद्रमा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था 322 फुट का यह रॉकेट और उसका ओरियन क्रू कैप्सूल आज शाम कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाना था यह अब तक विकसित सबसे शक्तिशाली रॉकेट है जिसका उद्देश्य अपोलो जान के 50 सालों बाद फिर चंद्रमा की सतह पर पहुंचना है ।
  • यह एक अहम मिशन है जिसमें नई तकनीक के साथ चांद पर पहुंचने का वादा है। एस एल एस के लॉन्च पैड पर पहुंचने के बाद 1 सप्ताह तक इंजीनियरों ने इस पर काम किया और इसे उड़ान के लिए तैयार किया अब फिर 2 सितंबर को अगला प्रयास किया जाएगा और इसमें भी कामयाबी नहीं मिली तो 5 सितंबर को लॉन्च की कोशिश की जाएगी अनुमान है कि रॉकेट लॉन्च देखने के लिए 200000 लोग केनेडी में समुद्र तट और आसपास के रास्तों से जुटेगे।
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की कि चांद की और भेजे जाने वाले उसके अब तक के सबसे शक्तिशाली रॉकेट के प्रक्षेपण को आज के लिए रद्द कर दिया गया है यह आर्टेमिस मिशन का हिस्सा है जिसके तहत 50 साल बाद एक बार फिर इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी हो रही है लगभग 100 मीटर लंबे एसएलएस द्वारा औरियोन नाम के एक टेस्ट कैप्सूल को दागा जाना था जो चांद के इर्द-गिर्द चक्कर लगाकर 6 सप्ताह बाद प्रशांत महासागर में वापस नीचे आएगा यह इस रॉकेट का पहला मिशन है जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं होगा लेकिन इसके सफल रहने पर भविष्य में इस रॉकेट से अंतरिक्ष यात्री मिशन पर जा सकेंगे और सब कुछ ठीक रहा तो इंसान 2024 से एक बार फिर चांद पर कदम रख सकेगा।
  • प्रक्षेपण बाधित रहा ऐसे में नासा ने 2 और 5 सितंबर की अगली तारीख प्रक्षेपण के लिए तय की है।
  •  कनाडा के मरखम शहर की एक शहर सड़क पर नाम ए आर रहमान के नाम पर रखा गया है ए आर रहमान ने इस बात के लिए शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया है और लिखा- यह बहुत खास है ।उन्होंने कनाडा के लोगों का आभार जताया।।
  • प्रदेश में आज सुबह 11:00 हजार से अधिक पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई इन खेलों में लगभग 225000 टीमें भाग ले रही है और करीब 30 लाख करेंगे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे दावा कियागया है कि यह विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है।
  • ।आज खेलों के महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिले की 652 ग्राम पंचायतों में एक साथ आगाज हुआ गांव गांव खेलेगा राजस्थान जीतेगा के नारे लगाते युवा बुजुर्ग बच्चे उत्साह से लबरेज दिखे। बड़गांव ग्रामपंचायत के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय मुख्य समारोह के आयोजन में प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की इस मौके पर जिला कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई कार्यक्रम के दौरान भारतीय लोक कला मंडल और पर्यटन विभाग के साझे में विभिन्न लोक कलाकारों ने लोक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए इस दौरान गवरी नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
    यूं तो खेलों का आयोजन शुरू हो चुका है हालांकि कहीं-कहीं मैदानो में पानी भरा है।
  • मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के तहत शहर के निजी कॉलेज में खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया‌
  • प्रदेश में आज कोरोना के 218 नए मामले सामने आए।
  • शहर के सुंदरवास स्थित निजी गोल्ड लोन बैंक में आज सुबह 12 करोड़ के सोने और लगभग 11 लाख की नकदी लूट ली गई यह पूरा घटनाक्रम कुछ यूं हुआ जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया-
  • सोमवार को वारदात के समय बैंक में में 5 कर्मचारी मौजूद थे सुबह 9:00 बजे के आसपास बदमाश अपने साथियों के साथ बैंक में आते हैं और पिस्टल से धमकाने के बाद मैनेजर से सेफ की चाबियां लेकर सभी बॉक्स खोल कर सोना निकाल कर एक बड़े बैग में भर लेते हैं मशीन से पूरे सोने को स्कैन किया जाता है उसके बाद एक लुटेरा नीचे भागकर बाइक स्टार्ट करता है दूसरा सोने से भरा बैग लेकर बाइक के पीछे बैठता है और दोनों भाग जाते हैं इसके बाद तीन और लुटेरे नीचे आते हैं दूसरी बाइक स्टार्ट कर रवाना हो जाते हैं संभवत लूटी गई 11 लाख की नकदी यह तीनों लुटेरे ले जाते हैं। पुलिस ऑफिस के स्टाफ से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है वही चोरों को पकड़ने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।
  • उदयपुर वाटर फॉररम विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वावधान में विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय जन संवाद कार्यक्रम में नाबार्ड के सहयोग से जलवायु परिवर्तन और जल ग्रहण विकास कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता के लिए तैयार की गई पुस्तिका जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और शमन, का लोकार्पण हुआ यह पुस्तक जलवायु परिवर्तन ग्रीन हाउस इफेक्ट कार्बन चिन्ह सौर ऊर्जा का महत्व और उपयोग ग्रामीण स्तर पर अनुकूलन और जल ग्रहण विकास कार्यक्रम के साथ जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए यह स्थानीय प्रयासों के बारे में है। यह पुस्तक हिंदी में है।
  • माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति है शोध और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मेवाड़ के प्रमुख लोक नृत्य नाटिका गवरी के आयोजन के लिए 5 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं संस्थान द्वारा पारंपरिक जनजाति कला और संस्कृति इस संरक्षण और कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष शहर के प्रमुख स्थलों पर गवरी नृत्य का मंचन कराया जाता आ रहा है पिछले 2 वर्षों में कोरोना के कारण ये आयोजन नहीं हुए थे इस वर्ष ये नृत्य प्रस्तुतियां भारतीय लोक कला मंडल ,सहेलियों की बाड़ी और फतेह सागर पाल पर करवाई जाएंगी इसके लिए गवरी कलाकार दल मुखिया का चयन किया जाएगा जो गवरी नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां कराएगा संस्थान द्वारा इसके लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं किसी भी पूजा हवन या मांगलिक कार्य में भगवान गणेश की स्तुति सर्वप्रथम होती है ऐसे में गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा और उल्लास चहुं और नजर आ रहा है ।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 861 अंक लुढ़क कर 57973 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 246 अंक टूटकर 17313 पर रहा।
  • सराफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4786
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5025
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹60000
  • मौसम

    उदयपुर की बड़ी झील छलक गई है केचमेंट क्षेत्रों में से आ रहे पानी के चलते यह भी लबालब हो गई है अब और पानी आने पर इसके गेट खोलकर फतेह सागर में पानी डाइवर्ट किया जाएगा वहीं जयसमंद में जलस्तर 7.28 मीटर पर पहुंच गया है इसकी कुल भराव क्षमता 8.38 मीटर है मानसून के अगले दौर की बरसात में इसके लबालब होने की उम्मीद है मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के नए दौर के सक्रिय होने से अगले दो-तीन दिनों में उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।शहर में दिनभर उमस बनी रही तापमान में बढ़ोतरी हुई पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.