- हेलो फ्रेंड्स , हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- उदयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में चोरों ने मकान से ढाई लाख की नकदी और 40 तोला सोने के जेवर चुरा लिए। ये उत्तरी सुंदरवास इलाके की घटना है, जहां रिश्तेदारी में मौत होने के कारण परिवार गांव गया हुआ था। इस दौरान घर सुना था इसी का फायदा उठाकर चोर घर में रखी नकदी और जेवरात ले भागे।
- उदयपुर जिले में आमेट कस्बे में पति पत्नी को बंधक बनाकर बदमाश 5 तोला गहने लूट कर फरार हो गए । पुलिस जांच में मकान के पास बने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है आगे पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
- भारतीय मौसम केंद्र ने उदयपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके अनुसार पहाड़ों की बर्फीली हवाओं के कारण अगले 4 दिनों तक शहर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है इसके साथ ही शहर में दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा छाया रहेगा।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive:3,06,784
Active cases:10,213 - उदयपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 46 पॉजिटिव मिले इन्हें मिलाकर शहर में अब तक मिले कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 11,252 हो गई है, जिनमें से 10,732 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं 220 होम आइसोलेशन
में है और 409 एक्टिव केस है। - गृह मंत्रालय ने कोविड-19 की रोकथाम के बारे में पहले जारी दिशा-निर्देशों को अगले साल 31 जनवरी तक लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।
- भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं। ब्रिटेन में इन्हीं की वजह से अफरा-तफरी मची है। आज इस बात की जानकारी दी गई। यूके से लौटे 6 लोगों में यह नए स्ट्रेन मिले हैं ।इनमें से तीन बेंगलुरु ,दो हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।
- कोरोना के चलते 15 मार्च से स्कूल बंद है ऐसे में सभी स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस चल रही है वहीं 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है हालांकि सरकार की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने पर ही परीक्षा तिथियों पर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि मई से पहले परीक्षाएं होने की संभावना नहीं है। वही 31 दिसंबर को परीक्षा की तिथियों का ऐलान हो सकता है।
- मार्गशीर्ष पूर्णिमा को देश में इस साल का आखिरी फुल मून दिखाएं देगा । भारत में यह 30 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे दिखेगा जबकि पश्चिमी गोलार्ध के देशों में यह 29 दिसंबर की रात दिखाई देगा। यह क्रिसमस के बाद पड़ता है इसलिए इसे उत्तरी अमेरिका में लॉन्ग नाइट्स मून कहा जाता है । इस दौरान उत्तरी गोलार्ध में ठंड अपने चरम पर होती है और रातें काफी लंबी होती है।
- भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद का ऑनलाइन आयोजन हुआ जिसमें उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, डुंगरपुर, बांसवाड़ा ,पाली, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। युवा संसद में भाग लेने वाले युवाओं को आवंटित विषय पर 4 मिनट बोलने का अवसर दिया गया। हर जिले से श्रेष्ठ 2 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया।
- भारत सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्रालय और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान और एन एल आर इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के कुष्ठ रोगियों को सहायता उपकरण बांटे गए। शिविर में जिले भर से आए कुल 95 लाभार्थियों ने भाग लिया। जिनमें 24 को ट्राई साइकिल और सभी 95 लाभार्थियों को एडीएल किट, मोबाइल फोन वितरित किए गए।
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को चौथे दिन 8 विकेट से जीत लिया।
- पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड। माउंट आबू, फतेहपुर ,शेखावाटी जोबनेर ,सीकर और चूरू में पारा जमाव बिंदु से नीचे लुढ़का
- ।घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में बढ़त देखी गई
बीएसई सूचकांक 259 अंक बढ़कर 47,613 पर बंद हुआ
वहीं निफ्टी 59 अंक बढ़कर 13,933 पर रहा - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4814
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5055
वहीं चांदी 1 किलो बाढ़ का भाव रहा ₹68,900 - मौसम
शहर का तापमान रहा आज अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस शहर में शीतलहर का असर जारी है। - तो यह थी अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 29 december 2020 | उ द य पु र की ता जा ख ब र news 29 december 2020 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 29 december 2020 | उदयपुर की ताजा खबर
