• Sat. Dec 9th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 29 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 29 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 29 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jul 29, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…..
  • संसद में दोनों सदनों की कार्रवाही विवादित टिप्पणी को लेकर हंगामे के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण अब बैठक सोमवार को होगी हंगामे के कारण उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल भी नहीं हुआ।
  • इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संबंधित नेता को 3 अगस्त को व्यक्तिगत रुप से आयोग के सामने उपस्थित होने और उनकी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा है।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है । राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रयासों से देश में वर्ष 2014 से 2018- 19 में बाघों की संख्या दोगुनी हो गई है।वहीं प्रदेश के चार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 100 से अधिक हो गई है।
  • हर घर तिरंगा अभियान के एक हिस्से के रूप में भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में एक अंडर वॉटर फ्लैग डेमो किया और जवानों ने गहरे समुद्र में तिरंगा फहराया।
  • पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप इस वर्ष प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं आज इनकी तारीखों का ऐलान हुआ उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशन 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी करना 22 अगस्त को उम्मीदवारों का नामांकन करना और उसी दिन आपत्ति लेना 23 अगस्त को फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी करना और 26 अगस्त को चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 27 अगस्त को नतीजे घोषित होंगे। गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे।
  • बीकानेर के गंगा शहर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई।
  • जयपुर में तीज माता की सवारी 31 जुलाई और 1 अगस्त को निकाली जाएगी यह सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भोग कार्यक्रम के पश्चात रावला पहुंचेगी।
  • बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई।
  • रक्षाबंधन पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी 11 अगस्त गुरुवार को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसो( वोल्वो वातानुकूलित और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) मे राजस्थान राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
  • राज्य सरकार ने वर्ष 2022 के गांधी सद्भावना सम्मान 2022 के लिए पात्र व्यक्तियों संस्थाओं और संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 रहेगी। राज्य सरकार द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुरू किया गया है जो महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुपालन करने वाले पात्र संस्थाओं संगठनों को उपयुक्त योगदान हेतु दिया जाता है निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदकों को गत 5 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर एक चयन कमेटी की अनुशंसा पर यह सम्मान राज्य स्तरीय विशेष सम्मान समारोह में दिया जाएगा इस पुरस्कार से संबंधित प्रक्रिया और अन्य जानकारी कला विभाग की वेबसाइट आर्ट एंड कल्चर एट द रेट rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
  • शहर की सविना थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले चार लोगों को गोकुल विलेज इलाके से गिरफ्तार किया है आरोपी विदेशी लोगों को फोन कर विभिन्न स्कीमों को लालच देकर ठग रहे थे और उनसे नगद राशि वसूल रहे थे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
  • हरियाली अमावस्या मेले के दूसरे दिन आज महिलाओं का मेला भरा। ग्रामीण शहरी महिलाओं के भीड़ के साथ मेले में अद्भुत रोनक नजर आई पिछले 2 वर्षों के बाद आयोजित हो रहे इस मेले में हर तरफ महिलाओं का रैला नजर आया सहेलियों की बाड़ी फतेहसागर सुखाडिया सर्कल गुलाब बाग में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने अपनी सहेलियों के साथ मेले का आनंद उठाया पूपाड़िया बजाती डोलर चकरी में बैठती झूलती महिलाओं ने सेल्फी खींच अपने हर पल को जीवंत किया। प्रशासन के चाक-चौबंद प्रबंध के चलते मेला सानंद संपन्न हुआ
  • शहर के रेती स्टैंड इलाके में डंपर चालक की लापरवाही से बिजली के 6 पोल टूट गए और इलेक्ट्रिक तार टूट कर बस पर गिरने से जोरदार शार्ट सर्किट हुआ हादसे के समय कोई मौजूद नहीं था जनहानि ना होने से सभी ने राहत की सांस ली मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने माहौल को शांत किया इधर चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। दरअसल चालक डंपर डंपर की ट्रॉली नीचे किए बगैर आगे बढ़ गया जिससे पोल टूट गए।
  • ब्रिटेन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और समावेशीता के अद्भुत प्रदर्शन के साथ 22 में राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत हुई खेलों का शुभंकर पैरी द बुल है।
    भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स में शुरुआत काफी खराब रही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला बर्मिंघम में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया जिसमें टीम इंडिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया 19 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बना लिए और 3 विकेट से मैच जीत लिया।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 712 अंकों की बढ़त लेकर 57570 पर रहा
  • वहीं निफ्टी 229 अंकों की बढ़त के साथ 17158 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4725
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5155
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹62,300
  • मौसम
  • मौसम
  • जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा कई स्थानों पर चट्टान है गिरकर टूटने की घटनाओं के बाद राजमार्ग से यातायात रोक दिया गया है राजमार्ग से मलबा हटाने का कार्य जारी है इस बीच जम्मू के पुंछ जिले में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू हुई 1056 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था इस यात्रा के लिए रवाना हुआ।
  • लगातार बारिश होने के चलते बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है वहीं बाघेरी का नाका ओवरफ्लो होने से उदयपुर और राजसमंद के 300 से अधिक गांवों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो गई है अब बाघेरी नाका का अतिरिक्त पानी बनारस से होता हुआ नंद समंद पहुंचेगा जिससे नाथद्वारा में पेयजल आपूर्ति होती है साथी बाघेरी नाका बांध के छलकने से  यहां का नैसर्गिक सौंदर्य बढ़ गया है और पिकनिक आने वालों का जमावड़ा लग रहा है।
  • उदयपुर में  दिनभर तेज धूप खिली रही गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.