- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- अयोध्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रामलला विराजमान के दर्शन करने की अवधि बढ़ाकर सुबह 7:00 से 11:00 और दिन में 2:00 से शाम 7:00 बजे तक कर दी गई है।
- लोक आस्था के छठ महापर्व के दूसरे दिन आज श्रद्धालुओं ने खरना किया इसमें दिनभर उपवास के बाद शाम को निर्जला व्रत तोड़ा जाता है और फिर अगले 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया जाता है।
वही कार्तिक शुक्ला चौथ को पिछले 4 महीनों से लिए हुए मनसा महादेव के व्रत का उद्यापन हुआ शहर के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में इस अवसर पर श्रद्धालुओं की धूम रही पूजा अनुष्ठान कर प्रसाद वितरित किया गया। - देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी के मुहूर्त भी शुरू हो रहे हैं जिन्हें देखकर बाजारों में चहल-पहल बनी हुई है उल्लेखनीय है कि कोरोना पाबंदियों के हटने के बाद इस वर्ष शादी समारोह के आयोजन भी काफी अधिक है। इनके चलते होटल रिसोर्ट गार्डन आदि की बुकिंग की जा चुकी है।
- इस साल विशिष्ट संयोग है कि 15 दिनों में 2 ग्रहण लग रहे हैं दीपावली के 1 दिन बाद 25 अक्टूबर को जहां आंशिक सूर्य ग्रहण रहा वहीं 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा जो देश के अधिकांश हिस्सों में दिखाई नहीं देता यह ग्रहण देव दिवाली के दिन लगेगा ज्योतिष में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता चंद्र ग्रहण तब होता है जब पूर्णिमा की रात्रि को सूर्य चांद और पृथ्वी एक ही रेखा में होते हैं पृथ्वी के केंद्र में होने से इसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है जो इसे एक आकर्षक लाल रंग देती है साथ ही सभी चंद्रमा को ढक लेती है साल की शुरुआत में 15 मई को चंद्र ग्रहण लग चुका है अब 8 नवंबर को साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण होगा हालांकि यह देश के अधिकांश हिस्सों में दिखाई ना देने के कारण इसका सूतक काल प्रभावित नहीं होगा यह चंद्रग्रहण 8 नवंबर को शाम 5:32 से 6:18 तक रहेगा और देश के पूर्वी हिस्सों में हीं दिखाई देगा।
- आज विश्व स्ट्रोक डे है इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है ब्रेन स्ट्रोक एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्रेन डैमेज हो जाता है ऐसा तब होता है जब ब्रेन में खून सही तरह नहीं पहुंच पाता और ब्रेन के टिशूज में ऑक्सीजन और खून की कमी होने से स्टॉक आता है वहीं ब्रेन में ब्लड वेसल्स फटने को ब्रेन हेमरेज कहते हैं इससे भी स्ट्रोक हो सकता है इस रोग के लक्षण है -सिर में तेज दर्द होना बोलने में परेशानी होना, चेहरा सुन होना, हाथ पैर में कमजोरी आना और संतुलन बनाने में दिक्कत लगना आदि। लोगों को स्ट्रोक के गंभीर लक्षणों का पता ना होने से स्थिति गंभीर हो जाती है जानकारी ना होने से समय पर इलाज ना होने से और विकलांगता या उससे भी अधिक नुकसान का खतरा बन जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक स्टॉप आने के बाद के कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण होते हैं इस दौरान सही देखभाल होने से खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है।
- तमिलनाडु में इस वर्ष एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों को तमिल में लिखी किताबें पढ़ने के लिए मिलेंगे यहां पहली बार अंग्रेजी के बारे तमिल भाषा में डॉक्टर की पढ़ाई होने जा रही है इसके लिए चार पाठ्य पुस्तकों का अंग्रेजी से तमिल में अनुवाद कर लिया गया है जो दिसंबर से पहले रिलीज कर दी जाएगी एमबीबीएस छात्रों के लिए 13 मुख्य पाठ्यपुस्तक के हैं जिनका चरणबद्ध तरीके से अनुवाद करने की योजना बनाई गई है और उम्मीद की गई है कि अनुवादित पाठ्यपुस्तक के मेडिकल छात्रों को वैचारिक स्पष्टता प्रदान करेंगी।
- उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉड गेज ट्रेन के सफर की शुरुआत 31 अक्टूबर से होने जा रही है हालांकि अभी स्लीपर कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है लेकिन सामान्य श्रेणी का किराया उदयपुर से अहमदाबाद का ₹110 रहेगा जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20963/64 सुबह 5:30 बजे रवाना होकर 5:30 घंटे में अहमदाबाद पहुंचाएगी यही ट्रेन दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी वही गाड़ी संख्या 1 9703 / 04 शाम 5:00 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
- शहर के अंबामाता क्षेत्र में होटल व्यवसाई के पुत्र पर स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की दो राउंड फायर हुए इस दौरान मौके पर एक जिंदा कारतूस भी गिर गया हालांकि होटल व्यवसाई का पुत्र बाल-बाल बच गया वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए देर रात पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुट गई है।
- विश्व की सबसे ऊंची 369 फुट की शिव प्रतिमा का आज लोकार्पण हुआ इसी के साथ नाथद्वारा में 9 दिन तक रामकथा का आयोजन हो रहा है वहीं अन्य आध्यात्मिक सांस्कृतिक आयोजन भी हो रहे हैं इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन सुबह-शाम एक-एक लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही सभी तरह तैयारियां भव्य और हाईटेक तरीके से की गई है यह सभी सुविधाएं यहां रहने वाले भक्तों को निशुल्क उपलब्ध रहेंगी इस आयोजन का हिस्सा बनने लाखों श्रद्धालु नाथद्वारा पहुंचे हैं वही वॉलिंटियर्स भी यहां निशुल्क सेवाएं देने पहुंच चुके हैं इतना भव्य आयोजन अपने आप में अनूठा है।
- आईसीसी t20 क्रिकेट विश्वकप के सुपर 12 चरण में आज न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका से है वहीं कल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण नहीं हुआ चारों टीमों को एक-एक अंक दिए गए।
- मौसम
- मौसम विभाग में उत्तर पूर्व मानसून के देश के दक्षिण पूर्व प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पहुंचने की संभावना के चलते अगले कुछ दिनों मे केरल पुडुचेरी आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार और मंगलवार को जम्मू कश्मीर मैं बर्फबारी लद्दाख सहित हिमाचल प्रदेश में बारिश होने और देश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है ।
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..