• Sat. Oct 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 29 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 29 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 29 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 29, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स  लेकर
  • उच्चतम न्यायालय ने सभी महिलाएं को सुरक्षित और कानूनी गर्भपात कराने की पात्र बताते हुए कहा विवाहित और अविवाहित महिलाओं में इस हेतु भेद करना असंवैधानिक है न्यायालय ने कहा कि किसी महिला का वैवाहिक स्तर उसे गर्भपात के अधिकार से वंचित नहीं कर सकता अविवाहित महिला को भी 24 सप्ताह के भीतर अवांछित गर्भ गिराने का अधिकार है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने पात्र लाभार्थियों से नजदीकी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर मुफ्त एहतियाती टीका लगवाने की अपील की है कल कोविड-19 टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान का अंतिम दिन है राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अतिथि के के लिए इस साल 15 जुलाई को 75 दिन का अभियान शुरू किया गया था अब तक 20 करोड 88 लाख एहतियाती टीके लगाए जा चुके हैं।
  • कल नई दिल्ली में 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे साल 2020 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख को भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाएगा सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार तमिल फिल्म सोरारई पोत्रू को दिया जाएगा इस फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिलेगा इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपर्णा बलमुरली को दिया जाएगा।
  • राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है जो बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है इस परीक्षा के लेवल वन में में 320014 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 203609 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं वही level-2 परीक्षा में 1155904 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 603228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया है उनकी पात्रता आजीवन रहेगी इस परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने 23 और 24 जुलाई को किया था।
  • राजस्थान पुलिस के सहयोग से सामाजिक सद्भावना का संदेश लिए कबीर यात्रा 2 से 4 अक्टूबर तक रहेगी जो उदयपुर से शुरू होकर कोटडा फलासिया कुंभलगढ़ राजसमंद सलूंबर होते हुए भीम पहुंचेगी इस यात्रा के दौरान कलाकार संतों की वाणी समाज जनों तक पहुंचाते हैं राजस्थान पुलिस के ताना-बाना प्रोजेक्ट के तहत आयोजित हो रही इस यात्रा में सभी समुदाय के लोग और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं यात्रा का शुभारंभ उदयपुर की फतेहसागर पाल से होगा।
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल ने अपने अधीन 23 स्टेशनों से संचालित सवारी गाड़ियों की समय सारणी में 1 अक्टूबर से परिवर्तन किया है रेल यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे 1 अक्टूबर और उसके बाद यात्रा से पूर्व एसएमएस सेवा 139 रेलवे वेबसाइट से रेलगाड़ी के समय का मिलान कर ही यात्रा करें।
  • विजयादशमी पर 5 अक्टूबर को शहर में पथ संचलन आयोजित होगा नगर निगम प्रांगण से शुरू होने वाले इस संचलन से पहले शस्त्र पूजन होगा जिसमें शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
  • आज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मोबाइल एप्लीकेशन और मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पालनहार योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के ऑनलाइन पोर्टल के नवीन स्वरूप का उद्घाटन हुआ।
  • नगर निगम के दशहरा दीपावली मेले की तैयारियों के तहत निगम द्वारा मेले में भाग लेने वाली स्थानीय प्रतिभाओं सहित आतिशबाजी स्टॉल्स के आवेदन मंगवए गए हैं निगम परिसर में इस वर्ष 15 दिन का मेला आयोजित होगा जिसमें प्रथम 2 दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी जिनकी उम्र 12 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो 1 से 5 अक्टूबर के बीच नगर निगम की राजस्व शाखा से निशुल्क आवेदन प्राप्त कर 8 अक्टूबर शाम 4:00 बजे तक जमा करा सकते हैं इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा चयनित प्रतिभागियों को निगम द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • 1 अक्टूबर से शहर में पुलिस और यातायात द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की तरफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस कार्रवाई की जाएगी ताकि लोग जागरूक हो सके और यातायात के नियमों का पालन कर सकें इससे पूर्व पुलिस की सभी यूनिटस लोगों से समझाइश कर रही है और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है 1 अक्टूबर के बाद शुरू हुए चरण में इन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान काटने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा अभियान के दौरान लाइफ सेविंग नियम जैसे कि हेलमेट लगाना सीट बेल्ट लगाना ब्लैक फिल्म ना लगाना आदि सभी नियमों की सख्ती से पालना होना सुनिश्चित किया जाएगा पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में हुई मौतों के आंकड़े को देखते हुए सुरक्षा के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
  • नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी देवी मंदिरों में पूजा अनुष्ठान भजन कीर्तन का दौर जारी है वहीं शाम को गरबा आयोजन में भी लोगों का उत्साह चरम पर है।
  • अहमदाबाद में 36 वे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन हुआ
  • सेंसेक्स
    बीएससी सूचनाओं का आज 188 अंक घटकर 56410 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 16818 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹4746
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4983
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61500
  • मौसम
  • प्रदेश में मानसून के दौर के थमने के साथ ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.