- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति भवन में 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किये। समाज सेवाओं में योगदान के लिए 52 व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वयंसेवी सामाजिक सेवाओं में विशिष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान करता है। एनएसएस केन्द्रीय क्षेत्र का कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत 1969 में की गई थी इसका प्राथमिक उद्देश्य स्वयंसेवी प्रयासों के जरिए विद्यार्थियों और युवाओं के व्यक्तित्व का विकास और चरित्र निर्माण में योगदान करना है।
- सरकार में 2008 में महिला आरक्षण के प्रावधान वाला विधेयक पेश किया गया जिसे 2010 में राज्यसभा में पारित कर दिया गया। किंतु राजनीतिक मतभेदों के कारण यह लोकसभा में पारित नहीं हो पाया था। बाद में 15वीं लोकसभा भंग होने के कारण वह विधेयक निष्प्रभावी हो गया था। आंकड़ों से पता चलता है कि महिला सांसदों की लोकसभा में लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि कई राज्य विधानसभाओं में उनका प्रतिनिधित्व 10 प्रतिशत से कम है। राष्ट्रपति ने महिला आरक्षण विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है। इस विधेयक के तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। शुक्रवार को जारी विधि मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी। इसे अब आधिकारिक तौर पर संविधान (106वां संशोधन) अधिनियम के रूप में जाना जायेगा।
- आयुष मंत्रालय रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम के लिए देश भर में 358 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करेगा। एक घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान के साथ-साथ, मंत्रालय मानसिक स्वास्थ्य, कल्याण और समग्र स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की भी योजना बना रहा है। इसके लिए आठ हजार से अधिक कार्यात्मक आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को लगाया जाएगा।
- आज विश्व हृदय दिवस है। यह दिवस प्रतिवर्ष 29 सितंबर को हृदय रोगों की रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। 1972 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थापित एक गैर-सरकारी संगठन, विश्व स्वास्थ्य संघ, ने विश्व हृदय दिवस की शुरुआत की थी। इस वर्ष का विषय है – “Use Heart, Know Heart”विश्व हृदय दिवस लोगों को हृदय रोगों –सीवीडी की रोकथाम के बारे में जानकारी देता है। यह तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक निष्क्रियता के जोखिमों पर प्रकाश डालता है। इनके कारण हृदय रोग से लगभग 80 प्रतिशत लोगों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संघ, स्वस्थ हृदय की जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है, जिसे वह एक मौलिक मानव अधिकार मानता है।
- पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में आज एक आत्मघाती हमले में 50 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। यह विस्फोट दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास उस समय हुआ जब लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर एकत्र हुए थे। किसी भी गुट ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान में अधिकारियों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर के पास एक मस्जिद में एक अन्य विस्फोट हुआ है।
- महात्मा गांधी को भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है। महात्मा गांधी वह शख्स थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। महात्मा गांधी पर कई किताबें लिखी गईं। उन पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं, लेकिन एक मूवी ने खूब चर्चा बटोरी। वह थी ‘गांधी’, जो एक ब्रिटिश फिल्म थी।साल 1982 में हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-निर्देशक रिचर्ड एटनबरो के निर्देशन में बनी ‘गांधी’ ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में महात्मा गांधीके अफ्रीका आंदोलन से लेकर उनके निधन तक की लाइफस्टोरी के बारे में दिखाया गया था। यूं तो ये फिल्म विदेशी थी और ज्यादातर कलाकार हॉलीवुड से थे। हालांकि, फिल्म में कई भारतीय कलाकार भी थे, जिन्होंने भले ही छोटा रोल किया था, लेकिन ऑडियंस का ध्यान खींचा था।
-
राजस्थान में विधानसभा का चुनाव कुछ महीनों में होना है. आज चुनाव आयोग की टीम यहां पहुंची है. जो चुनाव तैयारियों की जमीनी हकीकत का जायजा ले रही है. इसके बाद चुनावी तारीख की घोषणा होगी. इस बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है.
आज रात 8 बजे से रात 10 बजे तक राजस्थान के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं होगी. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जयपुर ने अपनी बैठक में ये फैसला लिया है. इस फैसले के बाद ही पंपों पर भीड़ बढ़ने लगी है.पंप संचालकों की हड़ताल पर पदाधिकारियों ने कहा, आज सिर्फ 2 घंटे के लिए रात के समय बिक्री बंद रहेगी. लेकिन 1 अक्टूबर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक हमनें सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान किसी को पेट्रोल-डीजल नहीं मिल पाएगा. इतना ही नहीं, एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर पेट्रोल और डीजल की खरीद में वेट कम करने की उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
गौरतलब हैं की राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 19.30 फीसदी वैट वसूला जाता है. जबकि हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 फीसदी और डीजल पर 16 फीसदी वैट वसूला जाता है. इसी तरह पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 फीसदी और डीजल पर 09.92 फीसदी वैट, दिल्ली में पेट्रोल पर 19.40 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी वैट और गुजरात में पेट्रोल पर 13.70 फीसदी और डीजल पर 14.90 फीसदी वैट वसूला जाता है. कुछ दिन पहले भी पंप संचालकों ने ऐसी ही हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया था.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आज जिले भर के सभी पेट्रोल पंप 30 सितंबर शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेंगे और आगामी 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। उसके बाद भी राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में सीमावर्ती राज्य पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश गुजरात में वेट राजस्थान से कम होने के कारण वहां पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में 10 से 12 रुपए का अंतर है। इससे राजस्थान में पेट्रोल पंपों की बिक्री खासकर सीमावर्ती पेट्रोल पंप पर अत्यधिक कम हो गई। उदयपुर से गुजरात सीमा की ओर 8 पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं और कई पेट्रोल पंप नुकसान उठाकर चलाए जा रहे हैं। यदि इसी प्रकार के हालात रहे तो अधिक और भी अधिक पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर चले जाएंगे।
उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की ओर से जनता को हुई तकलीफों के लिए खेद व्यक्त करते हुए पंप मालिकों का साथ देने का आवाहन किया। राज्य सरकार वेट में कमी करती है तो उसका लाभ आम जनता को मिलेगा।उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन बंद का आवाहन किया गया हैं। बंद से जनता को होने वाली समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की रहेगी।
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की समस्याओं के संबंध में शासन सचिव, वित्त (राजस्व) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एवं निदेशक, उपभोक्ता मामलात विभाग और उपायुक्त एवं उपशासन सचिव (द्वितीय) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सदस्य नियुक्त किए गए हैं।उक्त समिति द्वारा आयोजित बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा करने हेतु बैठक आयोजित की जाएगी। इस क्रम में सबसे पहले 30 सितम्बर को समिति द्वारा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ और 3 अक्टूबर को राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की जाएगी। समिति द्वारा ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों, राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन व संबंधित समस्त हितधारकों के साथ चर्चा करने के उपरांत 10 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।इसके अतिरिक्त समिति द्वारा पेट्रोल/डीजल के बिलों के भुगतान की प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं सरल करने हेतु उपभोग करने वाले संबंधित विभागों के साथ भी बैठक की जाएगी। साथ ही, सीमावर्ती जिलों में जमीनी स्थिति का अध्ययन करने हेतु टीमें गठित कर भेजी जाएंगी।राजस्थान के नगरीय विकास विभाग ने उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) उदयपुर अब उदयपुर विकास प्राधिकरण में प्रमोट हो गया है। राज्यपाल की आज्ञा से नगरीय विकास विभाग की संयुक्त सचिव संचिता विश्नोई ने पिछले दिनों अधिसूचना जारी की है।यूडीए की शक्तियां बढ़ जाएगी इसके तहत अब उदयपुर से जयपुर कई फाइलें नगरीय विकास विभाग को नहीं जाएगी क्योंकि ये पावर यहीं मिल जाएंगे। इससे ऐसे फैसलों के लिए जयपुर के चक्कर कम होंगे।
- यूआईटी का बजट बढ़ जाएगा, अभी यूआईटी का बजट सालाना करीब 300 करोड़ रुपए होता है जो 1000 करोड़ रुपए हो जाएगा
- प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह बदल जाएगा। अभी अधिकारी के रूप में यूआईटी में मुख्य अधिकारी सीनियर आरएएस अधिकारी के रूप में सचिव होता है जबकि यूडीए में आईएएस अधिकारी आयुक्त होगा।
- शहर का विस्तार होगा, इसके तहत जो नए गांव पेराफेरी में जोड़े गए वहां पर विकास की योजनाएं खोली जाएगी और शहर का विस्तार वहां तक होगा।
24 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक-2023 को पारित किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में यूडीए का ऐलान किया था।
देश के कोचिंग हब कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने उनके कल्याण के मद्देनजर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिनके तहत 9वीं कक्षा से पहले छात्रों को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और छात्रों के मानसिक दबाव को कम करने की जिम्मेदारी कोचिंग संस्थानों की होगी.
राजस्थान सरकार ने कोटा सहित राज्य के अनेक शहरों में चल रहे कोचिंग सेंटरों के नियमन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें छात्रों को डेढ़ दिन का साप्ताहिक अवकाश देना व बच्चों और शिक्षकों का अनुपात सही रखना शामिल है. राज्य सरकार ने इस संबंध में शिक्षा सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति गठित की थी. इसके कुछ दिनों बाद 9 पन्नों के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. समिति का गठन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों के केंद्र कोटा शहर में विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बाद कोचिंग संस्थानों और अन्य हितधारकों के परामर्श से किया गया था.
इन दिशा निर्देश में मुख्यतः इस बात पर बल दिया गया कि 9वीं क्लास से पहले कोचिंग संस्थानों में प्रवेश न दिया जाए. साथ ही ‘असेसमेंट रिजल्ट’ सार्वजनिक नहीं करने, डेढ़ दिन का साप्ताहिक अवकाश देने, बच्चों और शिक्षकों का अनुपात सही करने, ‘इजी एग्जिट’ एवं हेल्पलाइन सेवाएं तथा निगरानी व्यवस्था को 24 घंटे सुचारू रूप से चलाए जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए. इसके अलावा संस्थानों द्वारा रिफंड पॉलिसी को अपनाने पर भी जोर दिया गया. काउंसलिंग एवं ट्रेनिंग संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए गए. छात्रों पर मानसिक दबाव को कम करने के लिए भी कई उपाय सुझाए गए हैं.
राज्य में चल रहे कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में तनाव कम करने एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश 2023 की अनुपालन में एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठकमुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के अवांछित तनाव को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि वह हताश और निराश होकर गलत कदम न उठाएं.
मुख्य सचिव ने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों में इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की जिम्मेदारी कोचिंग संचालकों की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से इस दिशा में प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने हर 10 दिन में इस संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए. मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर और जिला एसपी को भी जिले के कोचिंग संस्थानों में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा संबंधित भागीदारों जैसे कोचिंग संचालकों, अभिभावकों, मनोवैज्ञानिक सलाहकारों,शिक्षाविदों आदि से विस्तृत विचार विमर्श कर सुझाव लिए गए. प्राप्त सुझावों का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को पेश कर दी गई है. इसके अनुसार बैठक में कोचिंग संचालकों द्वारा सभी दिशा निर्देशों की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया.
दरअसल राजस्थान में दूसरा पासपोर्ट ऑफिस खुल गया है. कोचिंग सिटी कोटा में खुल गया है. कोटा में पासपोर्ट केंद्र के शुरुआत के साथ ही राजस्थान के दक्षिण व दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र के लोगों को अब जल्द पासपोर्ट उपलब्ध हो सकेंगे.प्रदेश में अब जयपुर के बाद कोटा में दूसरा वह देश का 37 वां पासपोर्ट कार्यालय यह बन गया है. अब देश में 500 पासपोर्ट केंद्र हैं. देश में हर व्यक्ति जो काम के सिलसिले,पढ़ाई, व अन्य कारणों से विदेश जाना चाहता है. उनको आसानी से पासपोर्ट की सुविधा मिलने लगी है.कोटा में पासपोर्ट कार्यालय शुरू होने से अब बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा तथा नवगठित शाहपुरा, गंगापुर सिटी व सलूम्बर जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर नहीं जाना होगा.
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से श्राद्ध पक्ष या पितृ पक्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस साल 29 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहे हैं और इनका समापन आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी 14 अक्टूबर को होगा। इस अवधि में लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं और उनके लिए तर्पण करते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इस दौरान खरीदारी करना अशुभ होता है। लेकिन, ज्योतिषियों के अनुसार श्राद्ध पक्ष को अशुभ मानना सही नहीं है। ऐसे में खरीदारी करना भी अशुभ नहीं होता, बल्कि इसे शुभ व फलदायी ही माना गया है। जो श्रेष्ठ योग व मुहूर्त आएं उसमें खरीद करना शुभ होता है।
आगामी शादी ब्याह को देखते हुए खरीदारी करने में भी श्राद्ध पक्ष की कोई कोई बाधा नहीं है। खरीद की जा सकती है। वर्तमान में बाजार में खरीदारी का माहौल भी देखने को मिल रहा है। पितृ पृक्ष अशुभ काल नहीं है। ये पित्तरों को समर्पित दिन होते हैं। ऐसे में पितरों की पूजा, तर्पण, दान करने से पुण्यदायी फल मिलता है। वहीं, इस दौरान खरीदारी करने से अशुभ होता है, ऐसा नहीं है। खरीदारी की जा सकती है। लेकिन श्राद्ध पक्ष में विवाह, गृह प्रवेश, भूमि पूजन आदि बड़े-बड़े मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं और ना ही करने चाहिए।
श्राद्ध पक्ष में कई बड़े शुभ योग बनते हैं जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि पुष्य योग, गुरु पुष्य योग, द्विपुष्कर व त्रिपुष्कर रवि आदि। तो ऐसे में खरीदारी व कोई अन्य शुभ कार्य करने हों तो शुभ योग देखकर ही वह कार्य करें। जैसे व्यापार संबंधित कार्य, लेनदेन, मकान, भूमि, वाहन, आभूषण आदि का लेनदेन किया जा सकता है। इस बार श्राद्ध पक्ष में सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि पुष्य योग दोनों बन रहे हैं। ये योग 1 से लेकर 8 अक्टूबर के मध्य बनेंगे तब खरीदारी की जा सकती है।इस बार आरपीएससी ने परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। 1 अक्टूबर को होने जा रही आरएएस प्री परीक्षा में कई सख्त नियम लागू किए हैं। जैसे अगर कोई नकल करते पकड़ा जाता है तो 10 करोड़ का जुर्माना लगेगा। साथ ही आजीवन कारावास की सजा भी होगी। इसी तरह सुरक्षा इंतजाम भी पुख्ता रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगारानी रखी जाएगी। गौरतलब है कि उदयपुर में 118 केंद्रों पर 38 हजार 194 अभ्यर्थी सुबह 11 से 2 बजे तक परीक्षा देंगे।राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में अब हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया तो नेगेटिव मार्किंग होगी। आयोग ने आरएएस प्री भर्ती परीक्षा से ही यह नया नियम लागू किया है। अब तक एग्जाम में किसी भी सवाल के जवाब में 4 विकल्प दिए जाते थे, लेकिन अब 5 विकल्प मिलेंगे। अगर किसी भी सवाल का जवाब नहीं आता तो 5वां विकल्प चयन करना होगा। वहीं, आयोग की किसी परीक्षा में नकल व पेपर लीक प्रकरणों की रोकथाम के लिए लागू किया गया नकल विरोधी कानून भी इस परीक्षा से पहली बार लागू हो रहा है। इस कानून के तहत आजीवन कारावास, प्रोपर्टी अटेचमेंट और 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए प्रत्येक सेंटर पर अधिकारी ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त रहेंगे। प्रशासन व पुलिस अधिकारी की ओर से प्रश्न-पत्र की सुरक्षा एवं परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी।
– सेंटर पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी। पूरी जांच और सभी डॉक्यूमेंट देखने के बाद ही एंट्री दी जाएगी।
– परीक्षा की गोपनीयता व निगरानी के लिए प्रत्येक कक्ष में दो इनविजिलेटर रहेंगे।
– परीक्षा हॉल में रिलेक्स एवं कूल रहें। तनाव और घबराहट के चलते आते हुए प्रश्न भी गलत हो जाते हैं।
– आपको 3 घंटे में 150 प्रश्न हल करने हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 72 सेकंड मिलेंगे। स्पीड शुरू से ही मेंटेन रखें। मैथ्स- रीजनिंग के प्रश्न सबसे आखिर में हल करें।
– प्रश्नों को हल करने के साथ ही ओएमआर शीट में उनसे संबंधित सर्कल भरते जाएं।
– एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होने से अनावश्यक रिस्क बिल्कुल भी नहीं लें।
– इस बार ओएमआर शीट में पांच विकल्प आएंगे, प्रश्न छोड़ने की स्थिति में उस पांचवें विकल्प को जरूर भरें। शीट को भी संभाल कर रखें।- चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने आज छठे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते। भारतीय निशानेबाजों ने आज पांच पदक जीते। इसके साथ ही भारत के, निशानेबाजी में 18 पदक हो गए हैं। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन स्पर्धा में भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश और अखिल श्योरण की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने एक हजार सात सौ 69 अंक के साथ इस स्पर्धा का विश्व रिकार्ड भी बनाया। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में पलक गुलिया ने स्वर्ण और ईशा सिंह ने रजत पदक जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत की पलक गुलिया, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने रजत पदक जीता। 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन व्यक्तिगत स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रजत पदक हासिल किया।
मोहम्मद उजमल ने भी पुरुषों की 400 मीटर दौड़ के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
तैराकी में अद्वैत पागे पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में पहुंच गए हैं लेकिन श्रीहरि नटराज फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं।
मुक्केबाजी में 57 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के परवीण हुड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। भारत आठ स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य सहित कुल 32 पदकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
हॉकी में पूल ए के मैच में भारत ने मलेशिया को 6-0 से हरा दिया है।
बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और मिथुन मंजूनाथ की टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली मनिका पहली भारतीय हैं। अब वह पदक से केवल एक जीत दूर हैं।
मुक्केबाजी में निकहत जरीन को मुकाबला शुरु होने के केवल 53 सेकेंड में ही विजेता घोषित कर दिया गया। निकहत का आक्रमण इतना जोरदार था कि रैफरी को मैच बीच में ही रोकना पड़ा। इस जीत के साथ निकहत ने सेमीफाइनल में पहुंचकर न केवल एशियाई खेलों का पदक सुनिश्चित किया है बल्कि पेरिस ओलिंपिक में भी कोटा स्थान सुरक्षित कर लिया है
-
उदयपुर के फील्ड क्लब मैदान पर थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी – 20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज हुआ।इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से 24 टीम में भाग ले रहे हैं जिनके बीच चार ग्रुप में 60 लीग मैच होंगे।
11 दिवसीय इस चैम्पियनशिप का गत वर्ष की चैंपियन जम्मू-कश्मीर व भारत एकादश के बीच प्रदर्शन मैच के उद्घाटन के साथ शुभारंभ हुआ।टॉस जम्मू-कश्मीर ने जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया। शेष भारत की टीम ने 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई। यह मुकाबला 30 रन से शेष भारत ने जीता।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 320 अंक गिरकर 65 हजार 828 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफटी भी 115 अंक घटकर 19 हजार 638 पर आ गया।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5474 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5748
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500 - मौसम
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.