• Sat. Apr 20th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 3 May 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 3 May 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 3 May 2021

Byadmin

May 3, 2021
  • ‌ हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेटस लेकर…
  • आज प्रेस स्वतंत्रता दिवस है ।
  • नीट स्नातकोत्तर परीक्षा कम से कम 4 महीने तक स्थगित कर दी गई है।
  • क्वेरी
    अगर 15 दिन से 100 डिग्री बुखार है लेकिन कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव है तो क्या करें?
    विशेषज्ञ कहते हैं अगर 15 दिन से बुखार है तो जाहिर है कई तरह की दवा भी ले रहे हैं तो उन्हें बंद कर दें लेकिन क्रोसिन या पेरासिटामोल ले सकते हैं और समस्या लगे तो डॉक्टर को दिखाएं इस वक्त यह भी जरूरी नहीं कि कोरोना ही हो गर्मी बढ़ रही है तो लोगों को टाइफाइड आदि भी हो रहा है इसलिए डॉक्टर से संपर्क करके सही दवा ले सकते हैं।
  • अगर कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहा है तो क्या करें?
    विशेषज्ञ बताते हैं अगर किसी को रजिस्ट्रेशन करने नहीं आ रहा है या उनके पास स्मार्टफोन नहीं है तो और भी कई तरीके हैं आप सेंटर के नोडल ऑफिसर से संपर्क करें और समस्या बताएं वह आपको बताएंगे कि कैसे करना है या रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने दे ।वैसे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • कोविड-19 की दूसरी लहर मैं लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने और संक्रमण की जैन को तोड़ने को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत अब अधिक सख्ती बरती जाएगी और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके तहत अनावश्यक घूमने वालों को संस्थागत फॉर रेंट इन किया जा रहा है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आज कोरोना महामारी और टीकाकरण जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका विषय पर ऑनलाइन विमर्श हुआ और मौजूदा दौर में मीडिया की भूमिका पर जानकारी दी गई कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि मीडिया का योगदान इस दौर में अमूल्य है इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र के शुभकामना संदेश का अभिवादन किया गया
  • कोविड-19 मरीजों से उत्पन्न बायोमेडिकल के सुरक्षित निस्तारण के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशानुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए गाइडलाइंस जारी की है इसके लिए संबंधित विभागों और पक्षों की जिम्मेदारी तय की गई है और अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए तय दिशानिर्देशों का सख्ती से सुपालन करना निर्देशित किया गया है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:17296
    Cumulative positive:651247
    Active cases:194371
  • Corona update udaipur today
    New cases:852
    Cumulative positive:37996
    Cumulative discharged:26564
    Active cases:11113
    Home isolated:9814
  • केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव के दमन कोविड-19 वार्ड में एक नया प्रयोग किया गया है कोविड-19 टायर वन सुविधा पर रेडियो लगवाया गया है रेडियो के माध्यम से मरीजों का मनोरंजन भी हो रहा है और आकाशवाणी के माध्यम से सही जानकारी मिल रही है।
  • एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों का टेली परामर्श के लिए उपयोग किया जा सकता है बीएससी जीएनएम योग्य नर्सों का कोविड-19 डयूटी में उपयोग किया जा सकता है वही कोविड-19 के दौरान 100 दिन ड्यूटी करने वाले चिकित्सा कर्मियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 368147 नए मामले सामने आए।
  • बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने आमजन से आह्वान किया है कि वैश्विक महामारी के दौर में अनाथ बच्चों को गोद लेकर परवरिश का जिम्मा उठा वे इसके लिए बाल अधिकारों के लिए कार्यरत प्रबुद्ध जन और स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आएं और इन बच्चों को सहारा प्रदान करें।
  • जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ इस पखवाड़े की सफलता व आमजन को इस महामारी से बचाने हेतु प्रचार प्रसार, जन जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए व राहत कार्यो के लिए गठित संयुक्त प्रवर्तन दल सहयोगार्थ एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा विभाग राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के अधिकारी, कार्मिक, सचिव, स्काउटर, गाइडर, शिक्षक-शिक्षिकाओं के दल का गठन किया गया है।
    इसके साथ ही ब्लॉक एवं शहरी स्तर पर मुख्य प्रभारी अधिकारी व ब्लॉकवार सदस्य नियुक्त कर सम्पूर्ण जिले में राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पालना, फैस मास्क वितरण, सामाजिक दूरी एवं टीकाकरण शिविरों/कार्यक्रमों में सहयोग, जनजागरण, मानक संचालक प्रक्रिया की पालना आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
  • सराफा
    आज उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4509 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4734
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73400
  • मौसम
    आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.