• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 30 August 2021| उदयपुर की ताजा खबर News 30 August 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 30 August 2021

Byadmin

Aug 30, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • जन्माष्टमी पर्व आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया
  • अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तैनात भारतीय वायु सेना के मालवाहक विमान अपने मूल अडडो पर लौट आए हैं इन विमानों ने अत्यधिक जोखिम भरी स्थितियों में उड़ान भरी थी इस बीच विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अफगानिस्तान में रह रहे सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।
    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई रॉकेट हमले किए गए काबुल हवाई अड्डे के आसपास अमेरिकी मिसाइल रक्षा कवच ने इन हमलों को रोका गौरतलब है कि 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों की वापसी की अंतिम समय सीमा है अमेरिका दो दशक लंबे संघर्ष के बाद अफगानिस्तान से सेना वापस बुला लिखा इस बीच एक इस्लामिक गुट ने इन रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी ली है वहीं संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान की मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करनी चाहिए
  • केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू किया है जिसमें बच्चों और माताओं के पोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • कल नई दिल्ली में डिजिटल क्विज स्पर्धा खादी के साथ अमृत महोत्सव का लोकार्पण होगा इस क्विज को खादी और ग्रामोद्योग उद्योग ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयार किया है क्विज स्पर्धा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के बलिदान और स्वतंत्रता पूर्व युग की खादी परंपरा से जनता को जोड़ना है। क्विज स्पर्धा 15 दिन तक चलेगी और आयोग के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन पांच प्रश्न रखे जाएंगे इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रत्येक भागीदार को आयोग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवीआइसी ऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा प्रतिभागी को इन सभी 5 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 100 सेकंड का समय मिलेगा यह स्पर्धा प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे शुरू होगी और अगले 12 घंटे तक खुली रहेगी न्यूनतम समय के भीतर अधिकतम प्रश्नों का उत्तर देने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा प्रतिदिन 21 विजेताओं के नाम घोषित होंगे आयोग विजेताओं को प्रतिदिन ₹80000 की कीमत के खादी इंडिया के ई कूपन पुरस्कार स्वरूप देगा।
  • टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने आज दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है उन्होंने तीसरी बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है
    टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में भारत की अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने इसी के साथ विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली ।
    पुरुषों की डिस्कस थ्रो में योगेश कथुरिया ने रजत पदक देश के नाम किया है।
    भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया ने रजत पदक जीता है। देवेंद्र का यह तीसरा पैरालंपिक पदक है और एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एक बार फिर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है
    वही सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक में कांस्य पदक देश के नाम किया है।
    भारत अब तक 2 स्वर्ण 4 रजत और 1 कांस्य के साथ कुल 7 पदक लेकर तालिका में 26 वे स्थान पर है।
  • पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके लिए इनामी राशि की घोषणा की है स्वर्ण पदक विजेता को ₹30000000 रजत पदक विजेता को दो करो रुपए और कांस्य पदक विजेता को ₹10000000 इनामी राशि के रूप में देने की घोषणा की है।
  • सितंबर से कई जगह दोबारा स्कूल खुलने वाले हैं सभी बच्चों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जाएगा लेकिन अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि घर या स्कूल में किसी की तबीयत ठीक नहीं है तो बच्चे या स्टाफ को स्कूल ना आने दे कक्षाएं दो भागों में चलेंगी। बच्चों में संक्रमण की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं देखी गई उनकी इम्यूनिटी वयस्कों के मुकाबले ज्यादा होती है विशेषज्ञ आने वाले समय में संक्रमण बढ़ने की संभावना जता रहे हैं तो किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना होगा और सावधानी रखनी होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इतिहास रचा जाएगा कई चीजें ऐसी होगी जो पहली बार होगी। देश की सबसे बड़ी अदालत में मंगलवार सुबह 10:30 बजे न्यायपालिका का एक नया इतिहास रचा जाएगा पहली बार एक साथ नौ जज शपथ लेंगे इससे पहले इतनी संख्या में एक साथ जजों की नियुक्ति नहीं हुई है पहली बार जज ऑडिटोरियम में शपथ लेंगे कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों के शपथ ग्रहण का लाइव टेलीकास्ट होगा पहली बार एक साथ तीन महिला जज शपथ लेंगी पहली बार सुप्रीम कोर्ट में 4 महिला जज काम करेंगी।
  • श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में पर्व की धूम है आधी रात को कृष्ण जन्म लेगे इसका साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त ब्रज में डेरा डाले हुए हैं। वृंदावन की राधा रमण मंदिर में सुबह सेवायतो ने औषधियों से निर्मित पंचामृत से ठाकुर जी का अभिषेक किया पंचामृत में दूध दही मनोर और शहद और बुरा के साथ जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया।
  • मथुरा में जन्म गोकुल में पले-बड़े कृष्ण और उनकी लीलाओं का साक्षी रहा ब्रिज कल कल करती यमुना हरे भरे उपवन सरोवर कुंड कृष्ण की लीलाओं का स्मरण कराते हैं इन स्थलों पर प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं 21 कोसी गिरिराज पर्वत की परिक्रमा से भी श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।
  • ठाकुर जी के जन्म स्थान पर सुबह से आयोजन शुरू हो गए हैं महा अभिषेक का कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन से शुरू होता है उसके बाद 1008 कमल पुष्प से ठाकुर जी का सहस्त्रार्जुन करते हुए आह्वान किया जाएगा रात्रि 12:00 बजे भगवान के प्राकट्य के साथ संपूर्ण मंदिर में ढोल नगाड़े झांझ मंजीरे बजेंगे
  • मथुरा में जन्माष्टमी देखने के बाद नंदगांव का उत्सव देखने श्रद्धालु जरूर जाते हैं 31 अगस्त को जन्मोत्सव का उल्लास नंद भवन में रहता है जिसकी भव्य सजावट की जाती है अष्टमी की रात भजन संध्या और कृष्ण वंशावली का बखान होता है नंद भवन मे ढाडा ढाढिन लीला आकर्षण का केन्द्र रहती है देश विदेश के हजारों श्रद्धालु इस आनंद का अनुभव करने यहां आते हैं मथुरा में हर तरफ भव्य सजावट है और चौराहों पर मंच सजे हुए हैं।
  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नाथद्वारा के श्रीनाथजी काकरोली में श्री द्वारकाधीश व गढ़बोर में चारभुजा नाथ मंदिर में टोफू और बंदूक की सलामी के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसे देखने कई जगहों से लोग पहुंच गए हैं मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है नाथद्वारा मंदिर परिसर में वैष्णव जैन की विशेष आवक रहती है इस हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यवस्थाएं की गई है इन सभी मंदिरों में प्रशासन द्वारा भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
  • शहर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी पूरे उल्लास के साथ मनाई गई जगदीश मंदिर अस्थल मंदिर श्री नाथ मंदिर ईस्कान मंदिर आदि मे में विशेष श्रंगार किया गया और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दर्शन कराए जाए कहीं कहीं झांकियां सजाई गई और ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था भी की गई वही ठाकुर जी की पंचामृत स्नान और अभिषेक के बाद उन्हें 56 व्यंजनों का भोग धराया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजनों की विशेष प्रस्तुति  हुई।
  • वन भवन सभागार उदयपुर में घर-घर औषधि योजना के लिए जनजागृति के लिए ऑनलाइन ओपन नेशनल गोल्ड टैलेंट प्रतियोगिता के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें घर-घर औषधि योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया और वन विभाग द्वारा इसके लिए की गई तैयारियों और इससे आमजन को मिल रही राहत के बारे में भी बताया गया लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।
  • उदयपुर के अंबामाता क्षेत्र में नई पुलिया से एक युवक ने झील में छलांग लगा आत्महत्या करने का का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा युवक के कूदने पर मौके पर कई लोग जमा हो गए एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचाई पीड़ित ने कहा कि कुछ लोग उसे झूठे मामले में फंसा सकते हैं ऐसे में परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 नए केस मिले हैं और एक्टिव मरीज की संख्या 109 हैं।
  • शहर में आज कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला ।अब जिले में पांच एक्टिव केस रह गए हैं जो होम आइसोलेशन में है
  • 31 अगस्त 2021 को COVISHIELD और COVAXIN के सेशन उदयपुर शहर में इन  संस्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ।
  • इस हेतु स्लॉट 30 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे खोले जाएंगे ।
    सभी से निवेदन है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाकर ही वैक्सीन लगवाने के लिए पधारे ।
  • COVISHIELD सेशन ?
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 2 (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 3. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 3 (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 4. जिला अस्पताल अम्बामाता (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 5. यूपीएचसी जगदीश चौक (1st और 2nd डोज़ onspot registration द्वारा)
  • 6. यूपीएचसी धानमण्डी (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 7. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 8. यूपीएचसी आयड़ (1st और 2nd डोज़ onspot booking द्वारा)
  • 9. यूपीएचसी माँछला मगरा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 10. अटल सभागार, हिरण मगरी से. 4 (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 11. यूपीएचसी प्रतापनगर (1st और 2nd डोज़ online line booking द्वारा)
  • 12. यूसीएचसी भुवाणा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 13. यूपीएचसी कृषि मंडी (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 14. यूपीएचसी चित्रकूट नगर (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 15. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 16. झूलेलाल भवन शक्ति नगर (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • ? COVAXIN के सेशन
  • 1. यूपीएचसी भूपालपुरा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 2. यूपीएचसी फतेहपुरा (1st और 2nd dose onspot registration के द्वारा)
  • मनोरंजन जगत से…
    पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है हिंदू पंचांग के अनुसार द्वापर युग में भाद्रपद मास कृष्ण की अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र और वृष लग्न में भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ था वह विष्णु के अवतार थे और धर्म की स्थापना के लिए उन्होंने यह अवतार लिया था उनकी लीलाएं अमर हैं जिन्हें पूरी दुनिया में कथा के रूप में पढ़ाया सुना जाता है इस अवसर पर हिंदी सिनेमा के सितारों ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं दी अमिताभ बच्चन ने लिखा जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं।
    कंगना रनौत ने लिखा इस वर्ष मुझे श्रीनाथजी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जय श्री कृष्णा
  • सिने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस से ई डी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं हालांकि ईडी की तरफ से मामले से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभिनेत्री कुछ महीने पहले ही अपने नए मकान में शिफ्ट हुई हैं जिसकी कीमत ₹175 बताई जा रही है जैकलिन श्रीलंका की कोलंबो की रहने वाली है और हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
  • थलाइवी फिल्म इस साल 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इससे पहले आज मेकर्स ने इस फिल्म का नया गाना तेरी आंखों में रिलीज किया जिसे इरशाद कामिल ने लिखा है और अरमान मलिक और प्राजकता शुकरे ने गाया है सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 765 अंकों की बढ़त लेकर 56890 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 226 अंकों की बढ़त लेकर 16931 पर बंद हुआ ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4650
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4880
  • 1 किलो चांदी बार का भाव रहा ₹68400
  • मौसम
    शहर में आज दोपहर बादल छा गए और हल्की बरसात हुई ग्रामीण इलाकों में तेजी से बरसात हुई हालांकि शहर में अब तक इतनी अच्छी बरसात नहीं हुई है इस कारण नहरे और नदियां भी अब तक नहीं भरी है अगले दिनों में अच्छी बरसात की उम्मीद है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक ही अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए  हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.