- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर …
- महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में आज उनकी 73 वी पुण्यतिथि के मौके पर शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय स्थित आईटी केंद्र में वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारी जुड़े रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ किया।
- वहीं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय में भी आज शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
- पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित शास्त्रीय संगीत और नृत्य समारोह ‘शरद रंग’ में आज शाम गोवा की युवा उभरती गायिका मुग्धा गांवकर की सुगम और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति है।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय द्वारा द्वितीय वेतन श्रंखला की सीधी भर्ती और पदोन्नति शारीरिक शिक्षक वरिष्ठ अध्यापकों की सत्र 2015 -16 तक की वरिष्ठता सूची में सम्मिलित कार्मिकों के और सम्मिलित होने से वंचित रहे समस्त कार्मिकों को अभिवृद्धित योग्यता या नामांकन दर्ज कराने के लिए आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार समस्त पात्र कार्मिकों के आवेदन प्रपत्र में दस्तावेज अविलंब प्रेषित किए जाएं। तिथि पश्चात पूर्व में अर्जित कोई भी योग्यता जिसकी परीक्षा परिणाम तिथि को 6 माह से अधिक हो चुका है। का अंकन नहीं किया जा सकेगा और भविष्य में आयोजित होने वाली किसी भी डीपीसी में यदि कोई भी कार्मिक वंचित होता है तो वह स्वयं जिम्मेदार रहेगा।
- आज कोरोना के चार पॉजिटिव पाए गए, इन्हें मिलाकर शहर में नए साल में अब तक 441 मरीज मिल चुके हैं। और शहर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11,769 हो गई है। इनमें से 11,332 लोग ठीक हो चुके हैं। और 224 मरीज होम आइसोलेशन में है 320 एक्टिव केस है।
- शहर में 16 जनवरी से शुरू हो गए कोविंड- 19 टीकाकरण के अंतर्गत 29 जनवरी तक सभी हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन अभी भी 40 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स में से 11,934 को टीका लगना शेष है। इसलिए अब इस फेज को 3 दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है और अब 30 जनवरी से 1 फरवरी तक बाकी हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। आज 21 सेंटर्स पर टीके लगाए गए । हेल्थ वर्कर्स में सबसे ज्यादा संख्या आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड बॉय वार्ड आया सहित अन्य कार्मिकों की है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से फरवरी के पहले सप्ताह से अग्रिम पंक्ति के कोरोना वारियर्स का टीकाकरण अभियान शुरू करने को कहा है।
- Corona update Rajasthan
New cases today:104
Cumulative positive:3,17,396
Active cases:2260 - मौसम
आज शहर का तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 30 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 30 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 30 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
