- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने सिंगापुर के डीएस-एसएआर उपग्रह सहित सात उपग्रहों का आज सुबह आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान – पीएसएलवी सी56 से कोर अलोन मोड में किया गया।
डीएस-एसएआर उपग्रह सिंगापुर के न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का वाणिज्यिक मिशन है। इस उपग्रह में इस्राइल के सिंथेटिक अपर्चर रडार पेलोड का उपयोग किया गया है। इससे खराब मौसम और रात में भी उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्राप्त की जा सकती हैं। आज प्रक्षेपित किये गये छह अन्य उपग्रह भी सिंगापुर के हैं। यह पीएसएलवी की कोर अलोन मोड में 17वीं उड़ान है। -
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-ए तथा बी सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का पुनः आयोजन किया गया।आयोग द्वारा प्रदेश के 28 जिलों में उक्त परीक्षा आयोजित की गई। ग्रुप-ए की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 से 12 बजे तक किया गया। इसमें पंजीकृत 4 लाख 31 हजार 416 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 26 हजार 640 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। ग्रुप-बी सामान्य ज्ञान की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें पंजीकृत 3 लाख 93 हजार 469 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 42 हजार 299 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत क्रमशः 29.35 तथा 36.17 प्रतिशत रहा। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
-
विश्व मानव दुर्व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को ट्रैफिकिंग के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाया।
- उदयपुर जिला कलेक्टर ने सुबह से दोपहर तक निरंतर शहर का भ्रमण पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूर्ण हुए एवं वर्तमान में जारी विभिन्न विकास कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने बारीकी से कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
- मौसम
- मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिन के दौरान देश के पूर्वी, उत्तरपूर्वी और पूर्व मध्य भाग में तेज और बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान हैं। राजस्थान के सीकर जिले के दांता रामगढ में सबसे अधिक 17 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।राजधानी दिल्लीमें लोगों को आज उमस भरी गर्मी का सामना करना पडा।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे और कई जगह हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..