• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 30 June 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 30 June 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 30 June 2021

Byadmin

Jun 30, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में अब तक 33 करोड़ 2800000 से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर लगभग 97% हुई।
  • क्वेरी
    हड्डियों से जुड़े मरीज क्या इस समय इलाज करा सकते हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं अभी कोरोना गया नहीं है लेकिन अब हमें इसके साथ ही रहना है इसलिए अन्य बीमारियों के लोगों को भी इलाज के लिए निकलना होगा ध्यान रखें कि सबसे पहले वैक्सीन लगवा ले बाहर फिर चाहे हॉस्पिटल जाना हो या बाजार जाना हो मास्क सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें और अगर हॉस्पिटल में इलाज कराना है तो पहले कोरोना टेस्ट कराते हैं तब ही एडमिट करते हैं इसके लिए तैयार रहना है अगर संभव हो तो टेलीकंसल्टेशन से भी संपर्क किया जा सकता है।
  • डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर काफी भ्रम और भय हो रहा है क्या कहेंगे?
    विशेषज्ञ बताते हैं कोरोना समय समय पर म्यूटेट कर रहा है हर महीने वायरस में करीब 2 मयूटेशन हो रहे हैं वायरस अक्सर तब मयूटेट होता है जब वह किसी शरीर में जाता है और वहां उसे इम्यूनाइजेशन मिलता है ऐसे में खुद को बचाने के लिए वह अपने स्वरूप में बदलाव करता है हमने दूसरी लहर में डेल्टा वायरस का हवा में फैल ना और तेजी से संक्रमण देखा डेल्टा प्लस का उससे थोड़ा तेजी से ट्रांजिशन होता है यह बहुत जल्दी लोगों के अन्य अंगों को प्रभावित करता है।
  • आर्म्ड बटालियन पर्सनल ऑफ पुलिस में सब इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तक को 1 महीने की अनिवार्य छुट्टी की मंजूरी ।
  • नागालैंड 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
  • अभी भी कई लोगों में वैक्सीन को लेकर डर है उन्हें क्या कहेंगे?
    विशेषज्ञ कहते हैं वैक्सीन खुद के लिए नहीं लगवानी बल्कि अपने परिवार समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कई लोग सोचते हैं हमें कोरोना हो जाएगा तो क्या होगा ऐसा आप खुद के लिए भले ही सोच रहे हो लेकिन हो सकता है आपके बच्चे आपकी वजह से संक्रमित हो जाए इसमें कोई विकल्प नहीं है इसे आप को लगवाना ही है।
  • कोरोना महामारी के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 जुलाई 21 तक बढ़ा दिया है यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा उल्लेखनीय है कि 23 मार्च से 20 से लॉकडाउन लागू होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ाने निलंबित है लेकिन मई 20 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ाने वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही है।
  • 1 जुलाई से देशभर में अमूल दूध के ग्राहकों को प्रति लीटर ₹2 और देना होगा तकरीबन 19 महीने के अंतराल पर दूध की कीमत बढ़ाई गई है इसकी वजह उत्पादन लागत बढ़ना बताया जा रहा है।
  • डॉक्टर्स डे इव कार्यक्रम में राज्यपाल ने शहीद चिकित्सकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों की सेवा मिसाल है।
  • संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा प्रथम 21 का परिणाम घोषित कर दिया है जो आधिकारिक वेबसाइट यूपीएससी डॉट gov.in पर उपलब्ध है।
  • 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर जारी करने पर राजी हो गई है यह पैसा उनहे सितंबर की सैलरी में मिल सकता है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:100
    Cumulative positive: 952422
    active cases:1471
  • Corona update udaipur today
    New cases 00
    Cumulative positive:56170
    Cumulative discharged:55377
    Active cases:55
    Home isolated:24
  • प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार अब जो भी नौकरी चाहिए उसमें रिटायरमेंट से पहले किसी को भी नहीं निकाला जाएगा 10,000 से ज्यादा कंप्यूटर अनुदेशकों की संविदा भर्ती की समीक्षा के लिए उन्होंने कमेटी बनाने की घोषणा की है।
  • शहर के लिए मॉल में आज आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल हुई इस दौरान आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन शुरुआती दौर में फायर अलार्म सिस्टम काम नहीं कर पाया जिसके बाद प्रबंधन ने पाइप से मॉकड्रिल को अंजाम दिया जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के आपसी समन्वय को परखने के लिए आज इस मोकडिल का आयोजन किया गया मॉल के मैनेजर ने कहा कि मोकडिल के दौरान जो खामियां सामने आई उन्हें जल्द सुधार लिया जाएगा।
  • ् पावर कट सूचना
    1 जुलाई 21 को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक फ्लोरा कंपलेक्स मॉडर्न कॉन्प्लेक्स डागलियो की मगरी अहिंसापुरी,पुला कच्ची बस्ती ,ब्रिज बिहार तिरुपति विहार , धाबाई जी का पुलि कडेचा कुआं, फतेहपुरा रोड और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • मनोरंजन जगत से…
  • दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार सांस संबंधी परेशानियों के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं उनकी हालत स्थिर बनी हुई है वह डॉक्टर की निगरानी में है बीते 6 जून को भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तमाम सितारे और फैंस उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामनाएं कर रहे हैं उनकी पत्नी हर वक्त उनके साथ रहती है और उनका खास ख्याल रखती है साथ ही सोशल मीडिया के जरिए उनके बारे में जानकारी देती रहती हैं उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और दर्शकों का मनोरंजन किया है।
  • हिंदी सिनेमा के फिल्मकार और मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आकस्मिक निधन हो गया उन्हें तड़के हार्ट अटैक आया था और अस्पताल ले जाने से पहले उन्होंने घर पर दम तोड़ दिया वह 49 साल के थे और शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ थे ऐसे में अचानक उनका चले जाना हर किसी के लिए हैरान कर देने वाली खबर है और खास बात यह है कि निधन से एक दिन पहले उन्होंने अपने घर पर हुई पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा की थी और लिखा था सुपर संडे सुपर फ्रेंड्स सुपर फन। इन तस्वीरों में सभी खुश नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज ने शादी के लड्डू एंथनी कौन है प्यार में कभी कभी जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया था विज्ञापन की दुनिया में भी उन्होंने खास पहचान बनाई थी।
  • मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया है और उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है 70 वर्षीय अभिनेता के फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे जिसका इलाज चल रहा है उम्मीद है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नसीरुद्दीन शाह तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।
  • विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता में रोजर फेडरर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 67 अंकों की गिरावट लेकर 52483 पर बंद हुआ।
    वही निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 15721 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4499
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4724
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹72900
  • मौसम
    शहर में उमस का असर बरकरार है तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहू हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.