- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर..
- स्वेज नहर में फंसा मालवाहक जहाज वहां से निकल कर आगे बढ़ रहा है
- देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी हो रही है सोमवार को कोरोना के 68000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि आज यह संख्या 60000 के नीचे ही बनी रहे देश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामले 12 मिलियन को पार कर चुके हैं।
- देश में सरकार टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाना चाहती है इसलिए कोविंन ऐप पर कोविंन ऐप पर रोजाना रजिस्ट्रेशन कराने की क्षमता एक से दो करोड़ तक की जा रही है 1 अप्रैल से देशभर में कोरोना टीकाकरण का व्यापक कार्यक्रम शुरू होना है इसके तहत यह तैयारी की जा रही है साथ ही कोविंन प्लेटफार्म पर यूजर इंटरफेस को भी बेहतर बनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर खुद को कोरोना का टीका लगवाने के लिए रजिस्टर कर सकें।
- Corona update Rajasthan today
New cases:665
Cumulative positive:3,32,243
Active cases:8155 - Corona update udaipur today
New cases:53
Cumulative positive:13,180
Cumulative discharged:12,384
Active cases:669
Home isolated:495 - राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आज सूचना केंद्र में जिला प्रशासन और पर्यटन और जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान राजस्थान की कला संस्कृति और भौगोलिक सौंदर्य पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिला कलेक्टर ने इसका शुभारंभ किया इस प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप के साथ ही जगदीश मंदिर की स्थापत्य कला पानी में अठखेलियां करते पक्षी, मेनार की जैव विविधता उदयपुर के नैसर्गिक सौंदर्य का बखान करती झीले, हरियाली से आच्छादित पहाड़ियां और जनजाति परिवेश का परिचय कराते चित्र हैं ।गौरतलब है कि इस बहुरंगी प्रदर्शनी में 200 से अधिक रंगीन छाया चित्रों के माध्यम से राजस्थान के शिल्प , स्थापत्य कला संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य को दिखाया गया है।
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेवाड़ पीठ के तत्वावधान में आज विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती अतिथिगृह सभागार में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से राजस्थान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट जनों ने अपने विचार रखे और राजस्थान की संस्कृति परंपराओं और संपदा पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
- राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य सरकार के कार्मिकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत अब 30 लाख रुपए तक के दुर्घटना बीमा के चयन का विकल्प उपलब्ध कराया गया है ।कार्मिक द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार आहरण और वितरण अधिकारी अप्रैल माह के वेतन से समस्त कार्मिकों की प्रीमियम कटौती करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार के कार्मिक ₹220 प्रीमियम पर ₹3 लाख बीमा ₹700 प्रीमियम पर ₹10 लाख बीमा और 14 ₹100 प्रीमियम पर ₹20 लाख बीमा ₹21 प्रीमियम पर ₹30 लाख बीमा धन में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकेंगे इसके लिए प्रत्येक कार्मिक को ऑनलाइन प्रीमियम विकल्प देना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि राजस्थान कैडर के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों सहित राज्य सरकार के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के दुर्घटना बीमा के लिए राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जीपीए पॉलिसी जारी की जाती है जिसके तहत कार्मिकों के अप्रैल माह के वेतन से प्रीमियम कटौती की जाती है। विकल्पों के चयन के लिए बीमा विभाग द्वारा आदेश दिए जा चुके हैं।
- प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम पूरा
- मुख्यमंत्री ने एक संवेदनशील निर्णय के तहत मनरेगा योजना के तहत विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे 237 संविदा कर्मियों के वन टाइम रीलोकेशन को मंजूरी दी है इससे लंबे समय से दूरस्थ जिलों में कार्यरत एंड संविदा कर्मियों का पारिवारिक स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं के दृष्टिगत उनके ग्रह या इस जिले में रीलोकेशन हो सकेगा गौरतलब है कि लंबे समय से मनरेगा में कार्यरत संविदा कर्मियों की ओर से गृह जिले में स्थानांतरण की मांग की जा रही थी और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किए गए थे। इस पर इच्छुक कार्मिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और उनसे 3 जिलों के नाम वरीयता क्रम में मांगे गए थे।इस पर 700 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर छटनी कर महिला आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए रीलोकेशन की योग्य 237 आवेदकों की प्रथम सूची तैयार की गई । शेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है
- सेंसेक्स
1 दिन की छुट्टी के बाद खुले घरेलू शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सूचकांक 1,128 अंक की छलांग लगाकर 50,137 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 338 अंक बढ़कर 14,845 पर रहा - सराफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4267 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4480 व
हीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹68,500 - मौसम
मौसम में लगातार बदलाव जारी है तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में कई राज्यों में लू चलने की संभावना है।उदयपुर में आज का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ
Udaipur Latest News 30 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 30 March 2021 | उदयपुबरर की ताजा ख उ द यपु र की ता जा news 30 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
