• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 30 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 30, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • भारत कल जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से ग्रहण करेगा इस अवसर पर देशभर की 100 एतिहासिक इमारतों पर जी 20 के लोगों के साथ रोशनी की इस लोगों को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरित होकर तैयार किया गया है और लोगों के नीचे देवनागरी लिपि में भारत लिखा है उल्लेखनीय है कि g20 की बैठकों में करीब 32 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 200 बैठक आयोजित होगी। वैश्विक दृष्टि से भारत के लिए ये एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिससे देश की विशेषज्ञता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। राजस्थान के उदयपुर में 5 से 7 दिसंबर तक g20 शेरपा बैठक आयोजित होगी बैठक के लिए भारत के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस आयोजन से संबंधित व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं यह बैठक उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करने में सहायक होगी बैठक की विभिन्न व्यवस्थाओं लेकर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है बैठक के मद्देनजर कुंभलगढ़ किला चित्तौड़ किला विजय स्तंभ जैसलमेर किला रणथंबोर किला डीग महल सास बहू मंदिर और आभानेरी बावड़ी पर कल रोशनी की जाएगी भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 देशों की बैठकों मे विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य संपन्न होंगे। फिलहाल इस समूह की कमान इंडोनेशिया के पास है।
    उदयपुर में आगामी दिनों में होने वाली बैठक को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने शहर के कई क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है इसके तहत शहर के कई प्रमुख होटल और संबंधित क्षेत्र में जिनमें बैठक से संबंधित प्रतिनिधि रहेंगे और भ्रमण करेंगे उन सभी क्षेत्रों और निकटवर्ती क्षेत्रों में 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सभी तरह की ड्रोन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है नियमों की पालना न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उल्लेखनीय है कि सिटी पैलेस के दरबार हॉल में होने वाली जी-20 बैठक शेरपा बैठक मैं 20 देशों के राजनयिक और उनके साथ करीब 200 डेलिगेट्स भाग लेंगे सिटी पैलेस के माणक चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा और पिछोला झील के बीच जग मंदिर में डिनर रखा गया है।
  • वहीं इसी बैठक की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने g20 सचिवालय के संयुक्त सचिव गुरुवार को उदयपुर आ रहे हैं।
  • अफगानिस्तान में हुए एक भीषण धमाके में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जानकारी के अनुसार धमाका दोपहर की प्रार्थना के समय हुआ
  • हॉर्नबिल फेस्टिवल 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक नागा हेरिटेज विलेज में शुरू होगा नागालैंड में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल का उद्देश्य स्थानीय जनजातियों को आपस में एक दूसरे से परिचित कराना और नगा संस्कृति से देश दुनिया को रूबरू कराना है। इश्तेहार में बर्बरीक खेलो युद्ध कलाओं नृत्य गीत संगीत का समागम होता है देश में हॉर्नबिल की लगभग 9 प्रजातियां पाई जाती है हॉर्नबिल उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय अफ्रीका एशिया के क्षेत्रों में पाया जाने वाला पक्षी है इसे भारत में धनेश् भी कहते हैं। हालांकि यह पक्षी अवैध शिकार के कारण इस संकटग्रस्त है जिसके संरक्षण के प्रोग्राम चलाए जाते है।
  • देश की 3 महिला उद्यमी फोर्ब्स की 20 प्रमुख एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में शामिल हुई है इस बार उन महिलाओं को शामिल किया गया जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अनिश्चितता के माहौल में भी अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की इस सूची में ऑस्ट्रेलिया चीन दक्षिण कोरिया इंडोनेशिया जापान सहित कई क्षेत्रों से महिलाएं शामिल हैं।
  • देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है और व्यापारी खरीदारी को लेकर काफी आशान्वित है इस वर्षीय आयोजन 4 नवंबर से शुरू हुए जो 14 दिसंबर तक चलेंगे सर्वे के अनुसार इस दौरान देश भर में 32 लाख शादियां होंगी जिनसे व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
    जानकारों के अनुसार प्रत्येक विवाह में कुल राशि में से 20% खर्च दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग स्वयं करते हैं और 80% पैसा उन एजेंसियों के पास जाता है जो उसका प्रबंधन करती हैं शादी के मौसम से पहले एक बड़ी राशि मकानों की मरम्मत के तौर पर पहले खर्च की जा चुकी है इसके अलावा आभूषण साड़ी लहंगा फर्नीचर कपड़े सूखे मेवे मिठाई पूजा सामग्री किराना खाद्यान्न सजावट के सामान की भी अच्छी मांग रहने की उम्मीद है देशभर में बैंक्वेट हॉल होटल खुले लोन सामुदायिक केंद्र सर्वजनिक पार्क फार्म हाउस शादियों के लिए पूरी तरह से तैयार है इसके अलावा टेंट डेकोरेटर फूलों की सजावट क्रोकरी खानपान सेवा यात्रा सेवा केब सेवा सब्जी विक्रेताओं फोटोग्राफर वीडियोग्राफर ऑर्केस्ट्रा सहित कई तरह की सेवाएं शामिल हैं डीजे बारात के लिए घोड़े, लाइट और कई तरह की सेवाओं से इस बार बड़ा कारोबार होने की संभावना है इवेंट मैनेजमेंट भी एक बड़े बिजनेस सेक्टर के तौर पर उभरा है।
  • कोरोना महामारी के दौर में एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल सामान्य से अधिक हुआ इसके दुष्परिणाम अब नजर आ रहे हैं अस्पताल में डॉक्टर सर्दी जुकाम और खांसी के मरीजों को एजिथरोमायसिन लेने की सलाह दे रहे हैं हालांकि कोरोना काल में भी यह दवा मरीजों को दी गई जो संक्रमण कम होने के बाद भी लगातार दी जा रही है मौसमी बीमारियों के इस दौर में डॉक्टर्स ने ओब्जर्व किया है कि 30 से 35% मरीजों में यह दवा बेअसर हो रही है आमतौर पर 3 दिन में यह दवा लेने पर आराम मिल जाता था और अब दूसरे सपोर्टिंग एंटीबायोटिक देने पड़ रहे हैं
  • साथ ही कोरोना संक्रमण के मरीज कम होने के बाद भी हर माह इस दवा की खपत अधिक बनी हुई है डॉक्टर्स के अनुसार एंटीबायोटिक के अधिक सेवन से हुए रजिस्टेंस के कारण सामान्य चोट और आमतौर पर होने वाले संक्रमण जैसे निमोनिया आदि को ठीक करना भी मुश्किल हो गया है ऐसे में यह बीमारियां गंभीर और जानलेवा हो सकती हैं महामारी के दौर में एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल सामान्य से अधिक हुआ क्योंकि इन दवाओं का इस्तेमाल लोगों ने बिना डॉक्टर की सलाह पर भी किया और इस दवा का उपयोग एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड कैटेगरी के कोविड-19 में अच्छा रहा थाएजिथरोमाइसिन का देश में टाइफाइड बुखार और दस्त के इलाज में एक महत्वपूर्ण दवा के रूप में इस्तेमाल होता था लेकिन कोविड-19 के बाद इसका उपयोग संक्रमण की रोकथाम में किया जा रहा है अजिथरोमायसिन के अनावश्यक उपयोग से इन दोनों बीमारियों का कारण बनने वाले जीवाणुओं में प्रतिरोध पैदा होगा जिससे ऐसे रोगियों को संभालने के लिए हमेशा अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होगी क्योंकि कोई भी एंटीबायोटिक अधिक यूज होता है तो उसका रजिस्टेंस डिवेलप होने लगता है यही इस मामले में हो रहा है अतः एंटीबायोटिक के दुरुपयोग को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए एंटीबायोटिक्स को मेडिकल प्रिसक्रिप्शन होने पर ही लेना चाहिए इसका अधिक और बेवजह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसे लेकर लोगों में जागरूकता होनी चाहिए और गलत इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानना चाहिए डॉक्टर्स के लिए भी कम से कम एंटीबायोटिक लिखने की गाइडलाइंस आ चुकी हैं जिसका पालन अनिवार्य होना चाहिए। सबसे आवश्यक बिना डॉक्टर सलाह के केमिस्ट से सीधे दवा लेकर उसका सेवन ना करें और अस्पताल में दिखाकर पर्ची में लिखी दवा की मात्रा और अवधि निर्देशानुसार दवाइयों का सेवन करें स्वस्थ रहें।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों की पुनर्गणना करने का अवसर दिया गया है अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं जिन्हें रोल नंबर और जन्म दिनांक प्रविष्ट कर देखा जा सकता है परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2022 को हुआ था जिस में असफल रहे अभ्यर्थी प्राप्त अंकों की पुनर्गठन के लिए 2 दिसंबर से 11 दिसंबर रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए संबंधित जानकारी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • राजस्थान न्याय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विभिन्न जिलों के अधीनस्थ न्याय कर्मचारी आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे जिससे अदालतों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ जयपुर के बाद पूरे प्रदेश में एक साथ कर्मचारियों ने सामाजिक हड़ताल की इस दौरान किसी भी केस की सुनवाई नहीं हो पाई पिछले दिनों जयपुर में एक अधिकारी के घर पर संदिग्ध हालत में न्यायिक कर्मचारी की मौत होने पर उसे न्याय दिलाने की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर है।
  • ठंड बढ़ने से सुबह के समय जानेवाली धुंध के चलते रेलवे बोर्ड ने कुछ ट्रेनें रद्द की है इसमें गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी दिल्ली रोहिल्ला साप्ताहिक शनिवार 3 दिसंबर से 25 दिसंबर तक रहेगी गाड़ी संख्या 22986 रविवार दिल्ली सराय रोहिल्ला उदयपुर सिटी सप्ताहिक 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी कोहरे की अधिकता वाली क्षेत्रों की चार ट्रेनों को रद्द किया गया है कोहरा कम होने पर ही इनका संचालन वापस होगा।
  • उदयपुर के बर्ड पार्क में लुप्त होने की कगार पर मानी जा रही ग्रीन मुनिया चिड़िया के चार बच्चों ने जन्म लिया है बर्ड पार्क में इनकी देखभाल के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस 2023 परेड के दौरान कलाकारों के चयन के लिए आयोजित जोनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में हुआ जिसमें राजस्थान की एक गुजरात की चार और दीव की एक दलीय प्रस्तुति और 3 एकल प्रस्तुतियां नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है।
  • उदयपुर के फतेह स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का समापन हुआ इस मेले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया बड़ी संख्या में शहरवासियों ने इन उत्पादों की खरीदारी की। हाट में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 29 लाख से अधिक की बिक्री दर्ज की गई अंतिम दिन मेलार्थियों ने कठपुतली और सांस्कृतिक आयोजन का भी भरपूर आनंद लिया
  • शहर के वीर सपूत की शहादत को नमन करने के लिए आज सुबह 10:00 बजे दौड़ का आयोजन रखा गया जिसे जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसमें जिला कलेक्टर ,शहीद मेजर के परिजन और विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पूरे जोश खरोश के साथ भाग लिया।
  • आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 और राष्ट्रीय साहसिक खेल पुरस्कार 2021 प्रदान किए जा रहे हैं टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचंत को 2022 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जा रहा है कुश्ती कोच राज सिंह और मुक्केबाजी कोच मोहम्मद अली कमर पैराशूटिंग कोच सुमा सिद्धार्थ शिरूर और कुश्ती कोच सुजीत मान को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए गए। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानंद और मुक्केबाज निखत जरीन अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हुए ।खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं खेलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद पुरस्कार दिया जाता है और पिछले 4 वर्षों में खेलों में उत्कृष्ट नेतृत्व खेल भावना और अनुशासन के लिए अर्जुन पुरस्कार दिए जाते हैं खेल प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान करते हुए उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं ध्यानचंद पुरस्कार पूरे जीवन काल में खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है तीन मैचों की श्रृंखला में भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरा मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया था आज के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 220 रन का लक्ष्य दिया
  •  उदयपुर में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा ने जीत दर्ज की मुंबई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब विजयी रहा हिमाचल और तमिलनाडु के बीच हुई भिड़ंत में तमिलनाडु विजयी रहा अन्य मैच में ओडिशा और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुकाबले मे दिल्ली में जीत हासिल की।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 418 अंकों की बढ़त के साथ 63099 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 141 अंकों की बढ़त लेकर 18758 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4971
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5220
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹68000
  • मौसम
  • राजधानी दिल्ली में अगले दो-तीन दिन सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी जबकि दिन में मौसम साफ रहेगा तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा।
  • प्रदेश में बदलते मौसम के दौर में दिन में तापमान सामान्य बना हुआ है लेकिन रात में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 4 से 5 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा

    प्रदेश में 16 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है माउंट आबू में लगातार चौथे दिन 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
    शहर में ठंड के तेवर धीरे-धीरे तेज हो रहे हैं पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.