• Sun. Dec 10th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 30 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 30 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 30, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  •  गुजरात के मोरबी में आज शाम मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही में मरम्मत के बाद आम जनता के लिए यह पुल फिर से खोला गया लेकिन यह पुल टूट गया क्योंकि उस पर खड़े लोगों का भार यह सहन नहीं कर सका रेस्क्यू टीम सभी लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है रविवार का दिन होने से यहां काफी भीड़भाड़ थी।
  • देश में छठ पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है विभिन्न भागों में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया कार्तिक मास का यह पर्व सूर्य का आभार व्यक्त करने का अवसर होता है 4 दिन की छठ पूजा का कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन होगा।
  • अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय जिले के घाटों पर खास व्यवस्था की गई बड़ी संख्या में व्रत धारियों के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सर पर दउरा लेकर छठ व्रती और उनके परिजन छठ गीत गाते हुए पहुंचे। और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया छठी मैया के गीत गाए।
  • छठ पूजा के संपन्न होने के बाद यात्रियों की अधिक संख्या के मद्देनजर 31 अक्टूबर सोमवार से विशेष स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे । ताकि यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सकते हैं
  • आगामी 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ जहां शादी आयोजनों की धूम शुरू हो जाएगी वही कार्तिक मास में आने वाला अगला पर्व 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती गुरु पर्व के रूप में मनाया जाएगा इस दिन विभिन्न गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन लंगर परसादी के आयोजन होंगे इससे पूर्व प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमें अल सुबह कीर्तन गाते हुए जत्था विभिन्न गलियों से होते हुए गुरुद्वारे पहुंचता है और अरदास कर प्रसाद वितरित किया जाता है।
  • वार्षिक अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने की दृष्टि से बालटाल से पवित्र गुफा को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क बनाई जा रही है यह काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि बर्फबारी शुरू होने से पहले काम पूरा हो जाए। उल्लेखनीय है कि अभी बालटाल से पवित्र गुफा तक पहुंचने का समय 7:00 से 8 घंटे है भीड़ अधिक होने पर यह समय बढ़ भी जाता है नई चौड़ी सड़क बनने से 4 से 5 घंटे में श्रद्धालु गुफा तक पहुंच सकेंगे बालटाल से पवित्र गुफा के बीच की दूरी लगभग 13.2 किलोमीटर है और अभी चट्टानों और घाटियां इस मार्ग को खतरनाक बनाते हैं सड़क बनने के बाद यात्रा सुरक्षित हो सकेगी।
  • राजस्थान सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे राज्य कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में संशोधन को अनुमति दी है यह भता 1 जुलाई 2022 से दिया जाएगा कर्मचारियों को अक्टूबर 2022 की वेतन के साथ बड़े हुए महंगाई भत्ते का केश पेमेंट किया जाएगा अनुमान है कि 25 से 30000 कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस फैसले से फायदा होगा यह उन कर्मचारियों पर ही लागू होगा जहां पांचवा और छठा वेतनमान चल रहा है और उन्हीं पेंशनर्स पर लागू होगा जिन्हें पांचवें या छठे वेतनमान के आधार पर पेंशन मिल रही है।
  • 1 नवंबर को अजमेर के पुष्कर में मेला 2022 और सरोवर में दीपदान कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्तिक मास में लगने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान ध्यान करते हैं।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कल मनाया जाएगा इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन और राष्ट्रीय एकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन होगा जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दौड़ के आयोजन सुबह 7:30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन से नगर निगम स्थित शहीद स्मारक तक होगा इससे पूर्व पटेल सर्कल पर पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा पुलिस विभाग को राष्ट्रीय एकता दौड़ के दौरान निर्धारित मार्ग पर यातायात सुगम करने और शहीद स्मारक पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए गए हैं वही उपखंड अधिकारियों को संबंधित विकास अधिकारी से समन्वय कर पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • उदयपुर में गोल्ड लोन कंपनी में महा लूट को अंजाम देने वाले शख्स को राजस्थान और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नालंदा से गिरफ्तार किया है आरोपी के पास 6 लाख नकद और एक बाइक बरामद की गई है आरोपी लूट को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से अपने गांव में रह रहा था इस लूट की घटना को 22 अगस्त को अंजाम दिया गया था जब बंदूक की नोक पर शहर के सुंदरवास स्थित गोल्ड लोन कंपनी कार्यालय से 23 मिनट में 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख की नकदी लूट कर आरोपी फरार हो गए थे घटना के बाद नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नालंदा पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा
  • गत दिनों शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में होटल व्यवसाय के बेटे पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया दोनों ने मारपीट का बदला लेने की नीयत से फायरिंग की बात कबूल की है।
  • माननीय प्रधानमंत्री असार्वा हिम्मतनगर उदयपुर गेज परिवर्तित रेल लाइन पर प्रथम रेल सेवा का सोमवार को शुभारंभ करेंगे अहमदाबाद के असार्वा में आयोजित कार्यक्रम में वे हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे कार्यक्रम में रेल मंत्री भी उपस्थित रहेंगे वही उदयपुर से भी सामान परिवर्तित रेल लाइन पर नई रेल सेवा का शुभारंभ समारोह आयोजित होगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष और चित्तौड़ सांसद उदयपुर से असारवा रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी विधायक सांसद व जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09477 असार्वा अहमदाबाद उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा 31 अक्टूबर को शाम 18:00 असार्वा से रवाना होकर 00.05 बजे उदयपुर पहुंचेगी इसी तरह गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी असार्वा अहमदाबाद उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से 18:00 बजे रवाना होकर रात 00.20 बजे असार्वा पहुंचेगी नियमित रेल सेवा 1 नवंबर से प्रतिदिन संचालित होगी यह उदयपुर सिटी से 17:00 बजे रवाना होकर 23:00 बजे असारवा पहुंचेगी और असार्वा अहमदाबाद उदयपुर सिटी प्रतिदिन रेल सेवा 1 नवंबर से असार्वा से 6:30 बजे रवाना होकर 12:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर 295 किलोमीटर रेलखंड का मीटर गेज से ब्रॉडगेज में अमान परिवर्तन कार्य 2008-09 में स्वीकृत किया गया था इस कार्य पर लगभग ₹22 करोड का खर्च हुआ है 41 बड़े और 736 छोटे पुल बनाए गए हैं इस रेलखंड पर 22 क्रॉसिंग और 15 होल्ट स्टेशन बनाए गए हैं इसके शुभारंभ से अहमदाबाद दिल्ली के बीच एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।
  • नई सवारी गाड़ी को लेकर आज उदयपुर डूंगरपुर रेड लाइन पर स्पीड ट्रायल हुई।
  • सर्दियों की शुरुआत के साथ ही विभिन्न जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की दस्तक शुरू हो गई है विभिन्न जलाशयों में इनके छोटे बड़े समूह देखे जा रहे हैं
  • t20 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ । भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को 134 रन की चुनौती दी जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और भारत को 5 विकेट से हरा दिया ।
  • मौसम
    उत्तर पूर्व मानसून के केरल में पहुंचने से वहा के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हुई ।
    दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहे।
  • मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अक्टूबर समाप्त होते ही सर्दी शुरू हो जाएगी और तापमान में तेजी से गिरावट होगी इस समय उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद यह हवाएं बर्फीले इलाकों से होती हुई मध्य भारत तक ठंडक लेकर पहुंचेगी। अगले हफ्ते राजस्थान में आसमान साफ रहने से रात और सुबह की सर्दी बनी रहेगी दोपहर का तापमान 30 से 35 डिग्री के मध्य रहेगा सुबह और शाम के समय धुंध और कोहरा छा सकता है
  • शहर में मिलाजुला मौसम बना हुआ है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.