- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया, “अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक बचकर पृथ्वी से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है। अब यह सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है। यह लगातार दूसरी बार है जब इसरो किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर भेज सका, पहली बार मंगल ऑर्बिटर मिशन।बता दें कि इसरो ने 2 सिंतबर को मिशन सूर्य ‘आदित्य L1’ लॉन्च किया था। यह सूर्य के बारे में पता लगाने का इसरो का पहला मिशन है। भारत के सूर्य मिशन ‘आदित्य एल-1’ अंतरिक्ष यान ने आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। यह आंकड़े पृथ्वी के चारों ओर मौजूद कणों के व्यवहार के विश्लेषण में वैज्ञानिकों की मदद करेंगे। ‘भारत की पहली सोलर ऑब्जर्वेटरी में लगे सेंसरों ने पृथ्वी से 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर आयन और इलेक्ट्रॉन को मापना शुरू कर दिया है।इसमें छह सेंसर लगे हुए हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में अवलोकनकर रहे हैं और एक मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट (MEV) से अधिक के इलेक्ट्रॉन के अलावा, 20 किलोइलेक्ट्रॉन वोल्ट (KEV) /न्यूक्लियॉन से लेकर पांच एमईवी/न्यूक्लियॉन तक के ‘सुपर-थर्मल’ और शक्तिशाली आयनों को माप रहे हैं।
- ऑनलाइन रूप से संचालित गेमिंग, सट्टेबाजी, कैसिनो, जुए, घुडदौड और लॉटरी पर 28 प्रतिशत माल और सेवा कर-जी.एस.टी लगेगा। संशोधित जी.एस.टी प्रावधान कल से लागू होंगे। इस वर्ष अगस्त में नई दिल्ली में जी.एस.टी परिषद की 51वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया था।
- नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषा सम्मेलन का शुभारंभ हुआ दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं के लिए तकनीकी रूप से समृद्ध भविष्य की दिशा तय करना है।
- अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में भीषण तूफान से बाढ़ आने के कारण आपातकाल घोषित कर दिया गया है। बाढ़ के कारण शहर की मेट्रो रेल लाइनों, सड़कों और राजमार्गों पर पानी भर गया है।यह एक बेहद घातक तूफान है जिसकी वजह से भारी वर्षा हुई है और कई जगह पानी भर गया है। हालात को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में आपातकाल घोषित कर दिया गया है हालांकि तूफान और बाढ़ से किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है बाढ़ के कारण न्यूयॉर्क की मेट्रो प्रणाली और मेट्रो नॉर्थ रेल सेवा में बड़ी बाधा आई है। कुछ सबवे लाइनें और रेल स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।
- सरकार, 11 दिसंबर को प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिवस को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाना चाहती है। 75 दिन का भारतीय भाषा उत्सव 28 सितंबर को शुरू हुआ और 11 दिसंबर को समाप्त होगा।
- भारतीय भाषा उत्सव में तीन विषयगत सत्र शामिल हैं – पहला भारतीय भाषाओं के लिए प्रौद्योगिकी, दूसरा भारतीय भाषाओं में प्रौद्योगिकी और तीसरा भारतीय भाषाओं के माध्यम से प्रौद्योगिकी।सम्मेलन में भारतीय भाषा को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी पर विशेष ध्यान देने के साथ तीन महत्वपूर्ण सत्र होंगे। इनमें शिक्षण, प्रशिक्षण, परीक्षा और शैक्षिक सामग्री के अनुवाद में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा होगी।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रूपये के नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्तूबर तक बढा दी है। नोट बदलने की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही थी और एक समीक्षा के आधार पर 2000 रूपये के नोट जमा करने या बदलने की वर्तमान व्यवस्था को 7 अक्तूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
- आंकड़ों के अनुसार 19 मई 2023 की स्थिति के अनुसार 2000 रूपये के 3 लाख 56 हजार करोड़ रूपये के कुल मूल्य के नोट प्रचलन में थे, इसमें से तीन लाख 42 हजार करोड़ रूपये के नोट वापस आ गये हैं और 29 सितंबर 2023 को कारोबार की समाप्ति के समय केवल 14 हजार करोड़ रूपये के नोट प्रचलन में हैं।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रूपये के नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि इनकी वैधता इस साल तीस सितम्बर तक बनी रहेगी।
- प्रदेश में चलाए जा रहे ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान की अवधि दिनांक 31.03.2024 तक के लिए बढ़ाई गई है सरकार द्वारा 02.10.2021 से राज्य में चलाए गए ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान को पूर्व में 30.09.2023 तक बढ़ाया गया था। इसमें अब तक 9.11 लाख पट्टे जारी किए जा चुके हैं तथा 2628.44 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अभियान की अवधि में 6 माह की वृद्धि की गई है।
- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा निर्वाचन आयुक्त और ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षक, सभी संभागों के आयुक्त तथा पुलिस रेंज महानिरीक्षकों के साथ बैठक कर विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया। आयोग ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करने को कहा। आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की भी जानकारी ली।
- भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के लागू होने का इंतजार न करते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्यवाही करने को कहा। आयोग ने बैठक में मतदान केंद्रों में व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता व भंडारण तथा मानव संसाधन, वाहन तथा शिकायत निवारण प्रबंधन की भी समीक्षा की और कंट्रोल रूम को सक्रिय करने के निर्देश दिए।
- निर्वाचन आयुक्तगण और आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में विधानसभा निर्वाचन के लिए पोस्टल बैलेट की आवश्यकता, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन संपन्न कराने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण, कानून-व्यवस्था की स्थिति और स्वीप (SVEEP) गतिविधियों की भी समीक्षा की।
- राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल, जयपुर द्वारा विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मे सत्र 2023-24 के लिए मान्यता एवं सम्बद्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय महाविद्यालयों, संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 1 से 31 अक्टूबर, 2023 तक आमंत्रित किये गए हैं।इस संबंध में विस्तुत जानकारी एवं दिशा-निर्देश कौंसिल की अधिक्रत वेबसाइट www.rajasthanparamedicalcouncil.org पर उपलब्ध है।
- RPSC RAS Pre Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS प्रारंभिक परीक्षा कल है। अभ्यार्थी ये डॉक्यूमेंट साथ ले जाना न भूलें
- यह परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को एग्जाम में 60 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा, वरना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिल पाएगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी की पहचान के लिए कैंडिडेट्स को रंगीन आधार कार्ड साथ लाना होगा.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 1 अक्टूबर को होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam 2023) के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो प्रदेश के 46 जिलों में बनाए गए 2158 परीक्षा केंद्र से एग्जाम देंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. . परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी की पहचान के लिए कैंडिडेट्स को रंगीन आधार कार्ड साथ लाना होगा. अगर किसी अभ्याथी के पास आधार कार्ड नहीं है तो इस विशेष स्थिति में वो अन्य कोई फोटो आईडी दिखाकर प्रवेश ले सकता है. इसके अलावा एडमिट कार्ड और अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना भी अभ्यार्थी न भूलें. एग्जाम में स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित अन्य किसी भी डिवाइस के लाने पर मनाही है. परीक्षा में अगर कोई अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ में आता है तो उस पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारवास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक, पुरुष उम्मीदवारों को हॉफ स्लीव शर्ट या टीशर्ट पहनकर एग्जाम सेंटर पर आना होगा. इसके अलावा हवाई चप्पल पहन कर आने के लिए कहा गया है. अभी तक RAS प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक सवाल के जवाब में 4 विकल्प दिए जाते थे, लेकिन अब प्रत्येक प्रश्न में 5 विकल्प दिए जाएंगे. 5वां विकल्प सवाल हल नहीं करने की सहमति का होगा. किसी सवाल का जवाब नहीं आने की स्थिति में उम्मीदवार 5वें विकल्प को चुन सकेंगे. उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न के किसी 1 विकल्प को भरना ही होगा. कोई भी विकल्प नहीं भरने पर 1 तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. वहीं, अगर कोई उम्मीदवार 10 प्रतिशत से अधिक सवालों में किसी भी विकल्प का चुनाव नहीं करता है तो आयोग द्वारा उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को अपनी OMR शीट की कार्बन कॉपी को चयन प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखना होगा.दिशानिर्देश के अनुसार, इस साल हर परीक्षा केंद्र पर पेपर और पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी. प्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर बारीकी से वीडियोग्राफी करेंगे. इतना ही नहीं, मेटल डिटेक्टर से जांच के पश्चात ही अभ्याथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं प्रशासन द्वारा प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का गठन किया गया है जो लगातार हर केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं को चेक करता रहेगा. अगर कोई सेंटर में पहले से कंप्यूटर, लैपटॉप व संचार उपकरण लगे हैं तो उसकी भी जांच होगी. परीक्षा समन्वयक द्वारा केंद्राधीक्षक लॉटरी सिस्टम से नियुक्त किया जाएगा.
- शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन बहुत ही जल्द आने वाला है। बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया एंटरप्रेन्योर्स को अपने यूनिक आइडिया और इंवेंशन को शोकेस करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है। इस रियलिटी शो के दो सीज़न में, कई महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर्स को शार्क्स से वैल्यूएबल गाइडेंस मिली है और उन्होंने अपने वेंचर को अरबों डॉलर की कंपनियों में डेवलेप करने में मदद करने के लिए अपने विजन प्रेजेंट किए हैं और एक्सपर्टिज हासिल की है। शार्क टैंक इंडिया अपने तीसरे सीज़न के साथ अब कमबैक कर रहा है।
- पॉपुलर शो, शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3 में एक बार फिर उभरते उद्यमियों को अब अपने क्रिएटिव आइडियाज को प्रेजेंट करने और शार्क से डील सिक्योर करने का मौका मिलेगा। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 का प्रीमियर जनवरी 2024 में सोनी लिव पर होगा। पिछले दो सीजन को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था और तीसरे सीजन में भी, शो का लक्ष्य सपनों को पूरा करना और देश में इनोवेशन को इंस्पायर करना, इकोनॉमी के लिए बेहतर विजन में योगदान देना है।
- शार्क टैंक 3 के जजेस के तौर पर एक बार फिर अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और अमित जैन नजर आएंगे। ये सभी इंवेस्टर्स आने वाले कंटेस्टेंट को गराई से स्कैन करेंगे और उनके बिजनेस आइडिया को भी जांचेंगे और परखेंगे। सीजन 3 को एक बार फिर स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ ही होस्ट करते हुए नजर आएंगे।
-
- सीजन के पहले फेरे को लेकर शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स उदयपुर के स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में सवार सैलानियों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शाही ट्रेन पहुंची तो मेवाड़ी अंदाज में टूरिस्ट का स्वागत किया गया। राजस्थानी गीतों की धुनों पर बैंड ने उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनका तिलक और फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। मेवाड़ी अपनायत दिखाते हुए उनकी आवभगत की गई। पर्यटक भी इस स्वागत-सत्कार को देख धन्यवाद कहना नहीं भूले।इस के बाद टूरिस्ट को साइट सीन के लिए बाहर लगी लग्जरी बसों में बिठाया गया। जहां से वे उदयपुर के प्राकृतिक नजारों और ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स को देखने निकल पड़े। इस शाही रेलगाड़ी में देसी व विदेशी पर्यटक थे जो एक दिन पहले शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ भ्रमण पर थे। उसके बाद वहां से उदयपुर के लिए रवाना हुए। बता दें कि आज उदयपुर भ्रमण के बाद ये ट्रेन जैसलमेर जाएगी।
- उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी, फतेहसागर का साइट सीन, सिटी पैलेस जैसे पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट को ले जाया जाएगा। इस ट्रेन का रूट आगरा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और उदयपुर है। ट्रेन में 4 देशों से आए टूरिस्ट हैं जिनमें अमेरिका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 60 टूरिस्ट आरटीडीसी ने विश्व पर्यटन दिवस पर इस ट्रेन का संचालन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से किया गया। संचालक बताते हैं कि पूरे सीजन में 1312 केबिन में से 800 केबिन की बुकिंग हो चुकी है। शाही ट्रेन को निजी हाथों में देने के बाद इसको नया लुक दिया गया है। ट्रेन के साज सज्जा, फूड वैराइटी पर ध्यान दिया गया है।22 कोच वाली इस ट्रेन में सुरक्षा को लेकर 39 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। छत को वुडन का लुक दिया गया है। पहले फेरे में इसमें अमेरिकन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के करीब 60 टूरिस्ट आए हैं। इस सीजन में अक्टूबर, नवंबर महीने में यात्रा के दाैरान डीलक्स केबिन में एक व्यक्ति का टिकट 7.29 लाख रुपए का रहेगा। दिसंबर में यह किराया बढ़कर 7.76 लाख हाे जाएगा।
- पैलेस ऑन व्हील को 41 साल के इतिहास में पहली बार निजी हाथों में सौंप दिया गया है. इसके लिए आईआरसीटीसी व कंपनी के बीच अनुबंध हो गया है.रेलवे ने इस साल पैलेस ऑन व्हील का आगाज बुधवार (27 सितंबर) को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से किया. सफदरगंज से रवाना होकर पैलेस ऑन व्हील शुक्रवार को चितौड़गढ से उदयपुर के लिए रवाना हो गई. शनिवार को उदयपुर में स्टे के बाद यह रवाना होकर रविवार (1 अक्टूबर) सुबह जैसलमेर पहुंचेगी. पैलेस ऑन व्हील को 41 साल के इतिहास में पहली बार निजी हाथों में सौंप दिया गया है.
- 26 जनवरी 1982 को पैलेस ऑन व्हील की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था. अब फिर से इस ट्रेन को शुरू किया गया है. पिछले साल सिर्फ 11 फेरों का ही संचालन किया गया. इसके बाद गत बुधवार से पैलेस ऑन व्हील का आगाज कर दिया गया है. इस साल पैलेस ऑन व्हील 31 फेरे पूरे करेगी.इस साल पैलेस ऑन व्हील अपने पहले फेरे में 57 यात्रियों को लेकर रवाना हुई है. बुधवार को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई पैलेस ऑन व्हील गुरुवार को जयपुर, शुक्रवार को सवाई माधोपुर व चितौड़गढ़ पहुंची. इसके बाद आज शनिवार को यह रेल उदयपुर से रवाना होने के बाद रविवार को सुबह स्वर्णनगरी पहुंचेगी. इस दौरान यात्रियों का स्वागत किया जाएगा.
-
पिछले साल विदेशी सैलानियों की कम आने से इस ट्रेन में करीब 50 प्रतिशत ही बुकिंग हो पाई थी. जिसके बाद इस साल इसे निजी कंपनी को सौंपने का निर्णय लिया गया है. पैलेस ऑन व्हील का सफर बहुत ज्यादा महंगा होने के कारण मुख्य रूप से विदेशी सैलानियों की ही पहली पसंद होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से विदेशी सैलानियों का ग्राफ कम हो रहा था. पहले जहां इस ट्रेन को 100 प्रतिशत बुकिंग मिल रही थी. लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई. करीब 4 साल पहले पूरे सीजन में सिर्फ 3500 यात्रियों ने ही सफर किया. इसके बाद से यह आंकड़ा लगातार गिर ही रहा है.
उदयपुर शहर से आने और जाने वाली रेलगाड़ियों के समय में 1 अक्टूबर से परिवर्तन होने जा रहा है। रेलवे से नया टाईम टेबल जारी किया है जिसके तहत गाड़ियों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रेलवे के अनुसार उदयपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी।नए टाईम टेबल के अनुसार स्टेशनों पर विभिन्न रेल सेवाओं के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मण्डल के राउरकेला स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस रूट पर गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार 14 अक्टूबर को और गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
यात्री गाडियों के संचालन समय में भी परिवर्तन देखने के लिए अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाड़ी का समय जांच लें।
राजस्थान में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। आने वाली ठंड को देखते हुए सरकार ने अस्पताल के खुलने का समय बदल दिया है। राजस्थान में अब कल रविवार 1 अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया गया है। नए समयानुसार डॉक्टर अब ओपीडी में मरीजों की जांच सुबह 9 बजे करेंगे और उन्हें दवा देंगे। अभी तक इन अस्पतालों में ओपीडी सुबह 8 होती थी। यह नई प्रक्रिया 31 मार्च तक रहेगी।
आउटडोर में अब डॉक्टर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बैठेंगे। राशहर की तमाम पीएचसी-सीएचसी में यही समय रहेगा।अस्पतालों में ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक रहेगा। अगर किसी दिन राजकीय छुट्टी होती है तो उस दिन ओपीडी का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।आबकारी आयुक्त राजस्थान ओम कसेरा द्वारा आबकारी निरोधक दल के लिए प्रतीक चिन्ह्, ध्येय वाक्य एवं ध्वज के लिए आदेश जारी किया गया है।आबकारी आयुक्त के अनुसार आबकारी निरोधक दल का गठन राज्य सरकार की अधिसूचना 29 जनवरी 1957 के तहत राजस्थान सशस्त्र दल के अनुरूप किया गया था। आबकारी निरोधक दल द्वारा विभागीय कार्याें, राजस्व वसूली एवं निरोधात्मक गतिविधियों के सम्पादन किया जा रहा है। इसी क्रम में किसी भी दल का ध्येय वाक्य, प्रतीक चिन्ह् एवं ध्वज का होना आवश्यक है।इस प्रकार विभागीय पहचान एवं आबकारी निरोधक दल के अधिकारी, कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि के लिए आबकारी दल का ध्येय वाक्य ‘‘राजस्व अर्जन एवं अनुशासन’’ रखा गया है। प्रतीक चिन्ह् पर अशोक स्तम्भ, उसके नीचे ‘‘सत्यमेव जयते’’ एवं ध्येय वाक्य ‘‘राजस्व अर्जन एवं अनुशासन’’ लिखा रहेगा। प्रतीक चिन्ह् को वर्दी पर बायीं बाजू पर धारण किया जाएगा।आबकारी निरोधक दल का ध्वज दो रंग का होगा जिसमें उपरी भाग पर गहरे पीले रंग एवं नीचे का भाग गहरे नीले रंग का होगा। ध्वज के मध्य में प्रतीक चिन्ह् मय ध्येय वाक्य रहेगा। इस प्रकार विभागीय आयोजनों, राष्ट्रीय पर्व पर आबकारी निरोधक दल का ध्वज भी फहराया जाएगा एवं सभी वर्दीधारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गणवेश पर प्रतीक चिन्ह् धारण किया जाएगा।
- चीन के हांगचोओ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में भारत को आज का पहला पदक निशानेबाजी में मिला है। सरबजोत सिंह और दिव्या ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। टेनिस में मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।
- मुक्केबाज़ी में आज भारत के दो मुक्केबाजों ने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। प्रीती ने 54 किलोग्राम और और लवलीना ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में कोरियाई मुक्केबाजों के खिलाफ मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही प्रीती ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है। इसके बाद निशांत देव और सचिन रिंग में उतरेंगे। एथलेटिक्स में अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने 1500 मीटर हीट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
- भारोत्तोलन में आज दोपहर डेढ बजे मीराबाई चानू 49 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगी और बिंद्यारानी देवी 55 किलोग्राम भार वर्ग में शाम साढ़े चार बजे मुकाबले में होंगी। पुरुष हॉकी में आज शाम भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत ने अब तक 34 पदक हासिल किए हैं। इनमें आठ स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं और भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।
- हांगझोऊ एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी में आज भारत का सामना पाकिस्तान से जारी है। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरी है। फिलहाल चौथे और आखिरी क्वार्टर का खेल जारी है। चौथे क्वार्टर में 46वें मिनट में भारत के शमशेर ने शानदार फील्ड गोल दागा। यह भारत का इस मैच में आठवां गोल रहा। इसके बाद 49वें मिनट में ललित उपाध्याय ने जरमनप्रीत सिंह के पास पर गोल दाग भारत की बढ़त 9-2 की कर दी। 53वें मिनट में वरुण ने मैच का अपना दूसरा और भारत का 10वां गोल दागा। भारत ने पाकिस्तान पर 10-2 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए अब तक कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल दागे हैं, जबकि वरुण ने दो गोल दागे। ललित, शमशेर, मनदीप और सुमित ने एक-एक गोल किया है।
-
विश्व कप के आगाज से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम खुद की तैयारी को पुख्ता करने के इरादे पर पानी फेर दिया. गुवाहाटी में दोनों ही टीमों के अपने-अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में टॉस जरूर हुआ, लेकिन फिर आगे बारिश ने मुकाबले पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. नियमित अंतराल पर बारिश होती रही और मैदान का मुआयना चलता रहा. बारिश एक बार रुकी, लेकिन फिर शुरू हो गई और भारतीय समयनासुर पांच बजकर चालीस मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला लिया गया, जोे दोनों ही टीमोें का नुकसान करा गया.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पहली गेंद दो बजे फिंकने से करीब पांच मिनट पहले ही बारिश ऐसी बरसी कि फिर नियमित अंतराल पर बरसती ही रही. ओवरों की कट-ऑफ टाइमिंग यानी ओवरों के घटने का क्रम 7:30 मिनट से होना था, लेकिन जब 5:40 पर मैच रद्द करने का फैसला लिया गया, तो इस स्टेज से ही मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए कम से कम डेढ़ घंटे का समय चाहिए था. ऊपर से इस स्थिति में फिर शुरू हुई बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया. इसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द होने का ऐलान कर दिया.
- मौसम
- देश में मानसूनी सीजन समाप्त हो चुका है। सकारात्मक कारकों के साथ अलनीनो मानसूनी बारिश को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर पाया। ऐसे में चार माह के सीजन में सामान्य बारिश हुई है। 2023 का मानसून सीजन 94.4 फीसद संचयी वर्षा के साथ समाप्त हो गया जिसे सामान्य माना जाता है।चार माह के सीजन में सामान्य बारिश हुई है। लंबी अवधि तक बारिश का औसत 868.6 मिमी के मुकाबले 820 मिमी रहा।लंबी अवधि के औसत के मुताबिक 94 से 106 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य माना जाता है। भारतीय मानसून कई प्राकृतिक कारकों की वजह से समय के साथ होने वाले अंतर्निहित उतार-चढ़ाव और बदलावों को संदर्भित करता है। इसे प्राकृतिक परिवर्तनशीलता कहा जाता है। हालांकि, एक शोध से पता चला है कि जलवायु परिवर्तन मानसून को अधिक परिवर्तनशील बना रहा है।पूरे देश में मासिक वर्षा जून में एलपीए का 91 प्रतिशत, जुलाई में 113 प्रतिशत, अगस्त में 64 प्रतिशत और सितंबर में 113 प्रतिशत रही।
- पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य 1,367.3 मिमी की तुलना में 18 फीसदी की कमी के साथ 1,115 मिमी बारिश दर्ज कई गई है।
- उत्तर पश्चिम क्षेत्र में लंबी अवधि के औसत 587.6 मिमी की तुलना में 593 मिमी बारिश हुई।
- मध्य भारत में सामान्य बारिश 978 मिमी के मुकाबले 981.7 मिमी दर्ज की गई।
- दक्षिण प्रायद्वीप का हाल ज्यादा बेहतर नहीं था, क्योंकि यहां पर आठ फीसद की कमी का अनुभव किया गया है।
- आज मौसम सामान्य रहा हालांकि दिन का तापमान कल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना हैउदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.