- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर …
- आज किसान आंदोलन का 67 वां दिन है। किसान नेताओं और सरकार के बीच अगली बातचीत 2 फरवरी को होगी। इससे पहले 22 जनवरी को सरकार और किसान नेताओं के बीच 12वें दौर की बैठक बेनतीजा रही थी। इस बीच 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया। वहीं गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर किसानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में गाजीपुर पहुंचने की अपील के बाद बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
- जिले के सलूंबर भीडर और फतहनगर में हुए नगर पालिका चुनाव के परिणाम आ गए हैं। भींडर में जनता सेना का अध्यक्ष बनना तय है। कांग्रेस को बहुमत मिला है तो फतहनगर में भाजपा बहुमत में है।
- प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
- Corona update Rajasthan
New cases today: 95
Cumulative positive:3,17,491
Active cases:2161 - शहर में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बैठक हुई । बैठक में लोक डाउन के बाद मंदिर खुलने के बाद की व्यवस्थाओं को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार नियमित और सुचारू रूप से चलाते हुए मंदिर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के बारे में भी चर्चा हुई। और यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार मंदिर मे फूल माला, पूजन सामग्री, नारियल प्रसाद, पूरी तरह निषेध रहेगा और आम दर्शनार्थी सामाजिक दूरी मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि महामारी को देखते हुए मंदिर परिसर को पूर्णतः सैनिटाइज किया गया और आगामी महोत्सव में काफी तादाद में भक्त जनों के आने की संभावना को देखते हुए हर रोज मंदिर खुलने से पहले सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और मंदिर परिसर में सेनेटाइजर मशीनें लगाई गई हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर संपूर्ण मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा होगी और दर्शनार्थियों के लिए जल, छाया आदि का समुचित प्रबंध किया जाएगा
- शहर की झील क्षेत्र में सीवरेज लाइन के बार-बार चौक होने, सिवरेज लाइन के पाइपों के टूटने फूटने की स्थिति को देखते हुए झील संरक्षण समिति से जुड़े विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि क्षेत्र की सीवरेज प्रणाली के लिए एक पृथक सीवरेज प्रकोष्ठ स्थापित करना चाहिए ।नागरिकों का स्वास्थ्य सहित आजीविका के स्त्रोत पर्यटन व्यवसाय झीलों पर आधारित है। इसलिए झीलों को सीवरेज से मुक्त रखना बहुत जरूरी है। अतः झील क्षेत्र की सीवरेज लाइनों को अलग-अलग जोन में बांटकर हर जोन के लिए प्रभारी कार्मिक की जिम्मेदारी होनी चाहिए। भीतरी शहर स्मार्ट सिटी योजना में सम्मिलित है ।और इस योजना के अंतर्गत तकनीकी प्रावधान से फंड प्राप्त कर सेंसर आधारित कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने से पाइप लाइनों में प्रवाह, मेन हॉल में जलस्तर ,हानिकारक गैसों की उपस्थिति लीकेज आदि की रियल टाइम स्थिति मिल सकेगी और प्रभावी देखरेख और उपचार हो सकेगा वही हर माह एक बार किनारों के झील के जल और झील क्षेत्र के भोजन की गुणवत्ता का मापन किया जाए और गुणवत्ता के आंकड़े सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाने चाहिए। इससे पूर्व समिति सदस्यों ने श्रमदान किया और झीलों पर तैरती पॉलिथीन, बोतलें आदि गंदगी बाहर निकाली।
- वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आए तो क्या करें?
विशेषज्ञ बताते हैं अगर अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि कई बार वैक्सीन लगाने के बाद बुखार, सूजन हाथ पैर में दर्द होता है नई वैक्सीन है इसलिए लोग इंजेक्शन लगने पर घबरा जाते हैं या बुखार आने पर ज्यादा तनाव में आ जाते हैं इस तरह से बुखार आना स्वभाविक है पर बुखार ज्यादा है तो क्रोसिन पेरासिटामोल ले आराम से रहे अपना दैनिक कार्य करें घबराए नहीं दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा। -
मौसम
शहर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है। सर्दी गर्मी का एहसास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सर्द हवाओं की रफ्तार कम होगी और सर्दी के असर में कमी देखने को मिल सकती है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के पार वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के पार रह सकता है।
आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस - तो ये थी अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 31 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 31 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 31 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
