- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- टोक्यो ओलंपिक डायरी
- आज इस ओलंपिक का नवा दिन है।
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा इसके साथ ही उनका इस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया अब से रविवार को कांस्य पदक के लिए चीन की दूसरी खिलाड़ी से सामना करेंगी। - भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल में चीन की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
- 52 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक बॉक्सर अमित पंघाल कोलंबिया के खिलाड़ी से हार गए हैं ।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब 2 अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर होगी - कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।
- क्वेरी
डेल्टा वेरिएंट से कैसे बचा जा सकता है?
विशेषज्ञ कहते हैं चाहे कोई भी वैरीअंट हो सभी से बचने का एक ही उपाय है वह है कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर। इन वेरिएंट का नाम और उनके बारे में जो स्टडी होती है वह डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए जरूरी होती है ताकि पता चल सके कि बीमारी की गंभीरता कितनी होगी और अगर केस तेजी से आ रहे हैं तो उसके क्या कारण है। - प्रतिवर्ष 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है इस सप्ताह के आयोजन का लक्ष्य शिशु को अधिक से अधिक सुरक्षित स्तनपान को बढ़ावा देना और ऊपरी ठोस आहार देना है इस वर्ष सुरक्षित सतनपान साझा जिम्मेदारी की थीम पर विभिन्न परामर्श और जागरूक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी राज्य में 19 संपूर्ण स्तनपान प्रबंधन केंद्र कार्यरत हैं और 9 संपूर्ण स्तनपान प्रबंधन केंद्र क्रियाशील है संपूर्ण भारत में 2 क्षेत्रिय संदर्भ केंद्र हैं।
- Corona update udaipur today
New cases;07
Cumulative positive:56315
Cumulative discharged 55504 - Active cases:57
Home isolated:56 - मनोरंजन जगत से…
- हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज का जन्म 31 जुलाई को हुआ 1947 को जन्मी मुमताज ने एक वक्त पर इंडस्ट्री पर राज किया और कई सुपरहिट फिल्में दी उन्होंने 11 साल की उम्र से अभिनय की दुनिया में कदम रखा बाल कलाकार के बाद जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली मुमताज ने दारा सिंह के साथ फिल्म फौलाद से लीड डेब्यू किया दारा सिंह के साथ उनकी कई फिल्में हिट रही लेकिन अभिनेता राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी पसंद की शम्मी कपूर उन्हें काफी पसंद करते थे और वह भी उनकी दीवानी थी जब 18 साल की थी तभी शम्मी कपूर ने शादी का प्रस्ताव दिया और शर्त रखी कि शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी होगी। जबकि मुमताज ने अपने परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए फिल्मों में कदम रखा था इसलिए ऐसे किसी शर्त को मानने के लिए वे तैयार नहीं कोई और इसलिए इस प्रस्ताव से इंकार कर दिया। उनकी शादी शम्मी कपूर के साथ नहीं हो सकी राजेश खन्ना के साथ उनकी करीब 8 फिल्में सुपरहिट रही अभी परिवार के साथ समय बिताती हैं।
- आज मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि है हिंदी सिने संगीत के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि और जन्मदिन पर फैंस उनके घर जाते हैं फैंस उनसे किसी भी हाल में जुड़ना चाहते हैं उन्हें याद करना चाहती है इस बार उनके परिवार की ओर से ऑनलाइन ट्रिब्यूट दिया जा रहा है।
- मौसम
प्रदेश में मानसून की अच्छी बरसात हुई और अगले चार-पांच दिन में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है उदयपुर में आज का दिन शुष्क रहा बादल छाए रहे किंतु बरसात नहीं हुई शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस। - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 31 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 31 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 31 July 2021
