• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 31 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 31 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 31 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jul 31, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • श्री अमरनाथ जी तीर्थ यात्रा से जुड़ी छड़ी मुबारक का छड़ी स्थापना अनुष्ठान वैदिक मंत्रोचार के बीच आज श्रीनगर में हुआ भगवान शिव और देवी पार्वती की प्रतीक छडी मुबारक दर्शनों के लिए श्रीनगर में मंदिर में रखी रहेगी।
  • शहीद उधम सिंह की आज पुण्यतिथि है देश को स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। नमन..
  • आयकर रिटर्न दाखिल करने की आज अंतिम तिथि रही। वे लोग जो इनकम टैक्स रिटर्न करना चाहते थे लेकिन मोबाइल नंबर आधार से लिंक ना हो तो डिजिटल सिग्नेचर इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर टैक्स फाइल कर सकते हैं।
  • प्रदेश के श्रीगंगानगर में एक बांध में 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई गांव वालों ने बांध का पानी खाली कर बच्चों के शव निकाले।
  • हिंदी के मशहूर लेखकों में उपन्यास सम्राट प्रेमचंद का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं उन्होंने सहज सरल हिंदी में ऐसा साहित्य प्रदान किया जिससे लोग कभी नहीं भूल सकते कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने महान साहित्यिक रचनाएं की उनकी सभी रचनाएं प्रमुख हैं जिन्हें हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं उन्हीं में से कुछ के नाम है गौ दान ,गबन ,कफन आदि।
  • आज मोहम्मद रफी साहब का जन्मदिन है वह सही मायनों में पूर्ण गायक थे खुशी भरे। दर्द भरे ।शास्त्रीय संगीत से सजे, रोमांटिक हो, देशभक्ति के हो,या डिस्को गीत। भजन शबद कव्वालियां, कलाम सभी उसी नफासत से गाते थे जिसके लिए उन्हें रचा गया होता था। जब देश विभाजन के सदमे से उबर ही रहा था और राष्ट्रपिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तब राजेंद्र कृष्ण के लिखे गीत – सुनो सुनो ए दुनिया वालों बापू की अमर कहानी को स्वर देने वाले मोहम्मद रफी ही थे इस गीत को पूरे देश में बहुत सराहना मिली। उनके गाऐ कई गीत है जो हम सब की पसंद के गीतों में शामिल हैं उन सभी को याद करना यहा मुमकिन नहीं लेकिन उन्हें भूलना भी आसान नहीं तभी तो वे गाते है- तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे, सचमुच कभी नहीं।
  • आज अपने समय की बेहद लोकप्रिय चंचल और खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज का जन्मदिन है जिन्होंने अपने अभिनय और अंदाज से पूरी दुनिया को दीवाना बनाया 75 साल की हो गई हैं यूं ही किसी से जल्द ही खुलती मिलती नहीं और अपनी ही अलग दुनिया में रहना पसंद करती हैं उन्होंने मुंबई में रहते हुए बेहद शानदार फिल्में की ।
  • देश में मंकीपॉक्स के साथ चिकन पॉक्स के मामले भी सामने आ रहे हैं जो कि त्वचा पर दाने और बुखार दोनों के सामान्य लक्षणों में शामिल है इसलिए भ्रम की स्थिति हो रही है हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दोनों के लक्षणों के प्रकट होने के तरीकों में अंतर है वही किसी भी संदेह को दूर करने के लिए चिकित्सकों से सलाह लेने की आवश्यकता है विशेषज्ञ बताते हैं मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक के रोगियों के लक्षणों के समान ही होते हैं लेकिन यह चिकित्सकीय रूप से कम गंभीर है वही बारिश के दिनों में अन्य संक्रमण के साथ चिकन पॉक्स के मामले भी देखे जाते हैं इसमें भी चकत्ते और मतली जैसे लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन लक्षणों पर गौर करें तो मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार अस्वस्थता सिर दर्द गले में खराश और खांसी से शुरू होता है यह सभी लक्षण त्वचा के घावों चकतो और अन्य समस्याओं से 4 दिन पहले दिखाई देते हैं मुख्य रूप से त्वचा पर घाव हाथ से शुरू होते हैं और आंखों और पूरे शरीर में फैल जाते हैं अमूमन मंकीपॉक्स में घाव हथेली और तलवों पर देखे जाते हैं चिकन पॉक्स में घाव 7 से 8 दिनों के बाद सीमित हो जाते हैं लेकिन मंकीपॉक्स में नहीं और चेचक में घाव खुजली दार होते हैं जबकि मंकीपॉक्स में नहीं और मंकी पाक्स में बुखार की अवधि अधिक होती है।
  • कल से मतदाता सूची आधार से लिंक करने का अभियान शुरू होगा इसके तहत मतदाताओं तक पहुंचकर उनके आधार नंबर एकत्र किए जाएंगे जो ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में हम भी ऑफलाइन के लिए मतदाता को फॉर्म 6 ख भर कर देना होगा बीएलओ घर-घर जाकर गरुड़ा एपप से आधार ऑनलाइन फीडिंग करेंगे।
  • उदयपुर में आज कोरोना के 21 नए पॉजिटिव मिले और 10 मरीज रिकवर हुए अब जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 93 हो गई है
  • बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में 49 किलो भार वर्ग में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता बिंदिया रानी देवी ने 55 किलो वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया
  • बर्मिंघम में 67 किलो भार वर्ग में जेरेमी लालरिन्नूंगा ने गोल्ड मेडल जीता है वह महज 19 वर्ष के हैं।
  • वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है मीराबाई चानू और लालरिन्नूंगा के स्वर्ण के अलावा बिंदिया रानी देवी ने रजत संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता है।
  • मौसम
  • शहर में आज भी धूप छांव की लुकाछिपी चलती रही बादल आए पर बरसे नहीं शाम को कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.