- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है । इस दौरान कई आयोजन किए जाते हैं और लोगों को तंबाकू सेवन ना करने के लिए जागरूक किया जाता है। देश में हर वर्ष 13 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन से होती है। हर रोज साढे तीन हजार लोग इस कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं वहीं सिगरेट पीने वालों में गंभीर बीमारियों से मृत्यु का खतरा 40 से 50% अधिक होता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तंबाकू उत्पादों का उपयोग करने वाले लोगों को सही चिकित्सकों से परामर्श मिल जाए तो इनमें से 80 फ़ीसदी लोग आसानी से तंबाकू का इस्तेमाल छोड़ सकते हैं इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस की थीम तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रखी गई है जानकारी के अनुसार जो कोरोना मरीज तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं उनकी कोरोना के कारण मौत होने की संभावना अन्य रोगियों की तुलना में 50 फ़ीसदी ज्यादा होती है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला में गिर्वा उपखंड क्षेत्र के देबारी गांव के स्वास्थ्य मित्र से संवाद किया। सीएम ने कोरोना काल और नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मित्रों का प्रयोग प्रदेश में एक नवाचार के रूप में हुआ है। प्रत्येक गांव में एक महिला और एक पुरूष को स्वास्थ्य मित्र बनाया गया है। इसके मायने यही है कि किस प्रकार से हम इनके सहयोग से जो कोई भी व्यक्ति तकलीफ में है, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको यह चिंता रहती है कि वे कहां जाएं, किससे बात करें। ऐसे मामलों में स्वास्थ्य मित्र एक सोशल वर्कर के रूप में भूमिका निभा सकते हैैं। सीएम ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान में स्वास्थ्य मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है और आने वाले वक्त में आपकी भूमिका और महत्वपूर्ण होगी। यदि कोई स्वास्थ्य मित्र किसी को पीएचसी, सीएचसी या जिला अस्पताल को रेफर करता है, तो उसकी बात की वैल्यू होगी।
डीओआईटी उदयपुर के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम से कलेक्टर , एसपी , सीईओ जिला परिषद , आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएमएचओ सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी भी कार्यशाला में शामिल हुए।
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय वर्चुअल आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।मुख्यमंत्री ने अपील की कि निरोगी राजस्थान का सपना साकार करने के लिए प्रदेश वासी बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करें और नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाए नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ऐसे में पिछली सरकार के समय सिगरेट पर 65% वैट लगाया गया था जो देश के किसी भी राज्य में सर्वाधिक था
- वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत है। राज्य सरकार इस पर एक नीति बनाएगी उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकर है इसलिए सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रखा है।
- प्रदेश सरकार ने अधिकतर जिलों में कोविड-19 संक्रमण प्रसार में कमी और पॉजिटिविटी दर में गिरावट को देखते हुए व्यवसायिक व अन्य गतिविधियों में राहत देने के लिए 2 जून से आगामी आदेशों तक त्रिस्तरीय जल अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया है इस संबंध में आज नए दिशानिर्देश जारी किए गए इनके अनुसार छूट उन्हीं स्थानों पर दी जा सकेगी कि जहां पॉजिटिविटी दर 10% से कम होगी या ऑक्सीजन आईसीयू और वेंटिलेटर बेड का उपयोग 60% से कम होगा ।गाइडलाइंस के अनुसार पॉजिटिव केस के अनुरूप ग्राम पंचायत और जिलो को तीन श्रेणियों ग्रीन येलो और रेड में बांटा गया है जिन ग्राम पंचायतों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं होगा वह ग्रीन श्रेणी 5 या इससे कम एक्टिव केस होने पर येलोज्ञऔर 5 से अधिक एक्टिव केस होने पर रेड श्रेणी रखा जाएगा इस तरह एक लाख जनसंख्या पर एक भी केस एक्टिव नहीं होने पर जिले को ग्रीन ,सौ एक्टिव केस तक येलो और 100 से अधिक एक्टिव केस होने पर रेड श्रेणी में रखा जाएगा नई गाइडलाइंस में सभी प्रदेशवासियों से corona नियमो की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई है जैसे-जैसे एक्टिव केस की संख्या में कमी आएगी छूट का दायरा और बढ़ाया जाएगा इन निर्देशों के तहत राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 10,000 आने तक प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से मंगलवार सुबह 5:00 बजे तक अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा इन दिनों के अतिरिक्त सप्ताह के अन्य दिनों में प्रतिदिन दोपहर 12:00 से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक अनुशासन कर्फ्यू रहेगा लॉकडाउन के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा शादी समारोह 30 जून 21 तक स्थगित रखे जाएं विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह आदि की अनुमति 30 जून तक नहीं होगी विवाह घर पर ही या कोर्ट मैरिज के रूप में करने की अनुमति होगी जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे इसकी सूचना संबंधित वेबपोर्टल या 181 नंबर पर देनी होगी विवाह में बैंड बाजे हलवाई टेंट या अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं है शादी के लिए टेंट हाउस या हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी मैरिज गार्डन हॉल और परिसर शादी समारोह के लिए बंद रहेंगे सार्वजनिक सामाजिक राजनीतिक खेल कूद संबंधी मनोरंजन सांस्कृतिक समारोह जुलूस मेंलो आदि की अनुमति नहीं होगी धार्मिक स्थलों पर प्रबंधन द्वारा नियमित पूजा अर्चना आदि जारी रहेगी परंतु श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था जारी रहेगी इबादत प्रार्थना आदि घर पर रहकर ही की जा सकेंगी सिनेमा हॉल थियेटर हॉल ऑडिटोरियम स्विमिंग पूल पिकनिक स्पॉट समस्त प्रकार के खेल मैदान उद्यान और अन्य ऐसे स्थान बंद रहेंगे समस्त शैक्षणिक कोचिंग संस्थान लाइब्रेरी बंद रहेंगे सार्वजनिक परिवहन के साधन जैसे निजी और सरकारी बस फिलहाल बंद रहेंगे इनके लिए 10 जून से आदेश जारी किए जाएंगे बारात के आवागमन के लिए बस या अन्य आवागमन की अनुमति नहीं होगी प्रदेश के समस्त सरकारी कार्यालय 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक अनुमति होगी 7 जून 21 से सरकारी कार्यालय 50% की क्षमता के साथ हनुमत होंगे समस्त निजी कार्यालय कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ दोपहर 2:00 बजे तक खोले जा सकेंगे और निजी कार्यालयों द्वारा अपने कार्मिकों के पास इंटीमेशन के माध्यम से हेल्प जनरेट किए जा सकते हैं ताकि कार्मिकों को आवागमन में सुविधा हो सभी निजी चिकित्सालय ब्यावर से संबंधित कार्मिक उपयुक्त पहचान पत्र के साथ अनुमत होंगे पशु चिकित्सालय और उससे संबंधित कार्मिक उपयोग पहचान पत्र के साथ अनुमत होंगे प्रदेश में जिले के अंदर निजी वाहनों से आवागमन मंगलवार से शुक्रवार सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक ही अनुमति होगा 8 जून के बाद मंगलवार से शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समस्त राज्य में आवागमन हनुमत होगा रेलवे मेट्रो और एयरपोर्ट से आने वाले व्यक्तियों को यात्रा टिकट दिखाने पर आवागमन की अनुमति होगी घर से रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट आने जाने की लिए टैक्सी कैब ऑटो रिक्शा सेवा अनुमति होगी कोरोना मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी पास से आवागमन कर सकेंगे राज्य में माल परिवहन करने वाले भार वाहनों का आवागमन हनुमत होगा समस्त रोगियों को चिकित्सकीय सेवाओं के परामर्श हेतु आवागमन की अनुमति होगी टीकाकरण हेतु परीधिय क्षेत्र में स्थित टीकाकरण स्थल पर जाने की अनुमति होगी परंतु साथ में रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज रखना अनिवार्य होगा निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर अनुमति होगी अंत्येष्टि संबंधी कार्यक्रम प्रावधानों के साथ अनुमत होगा अध्ययन और अध्यापन कार्य ऑनलाइन लर्निग माध्यम से जारी रहेंगे समाचार पत्र वितरण सुबह 4:00 से 11:00 बजे तक छूट होगी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के कार्मिकों को परिचय पत्र के साथ आवागमन की अनुमति होगी संचार सेवाएं अनुमत होंगी मेंटेनेंस सर्विस देने वाले इलेक्ट्रीशियन प्लंबर कारपेंटर मोटर मैकेनिक आईटी सर्विस प्रोवाइडर आदि का आवागमन होगा। ई मित्र सेवाएं अनुमत होंगी एटीएम सेवाएं अनुमत होगी एलपीजी वितरण सेवाएं सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनुमति होंगी समस्त उद्योगों निर्माण से संबंधित इकाइयों में कार्य करने की अनुमति । मिठाई बेकरी आदि की दुकानें मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुल सकेंगे इनमें बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी केवल टेकअवे की सुविधा होगी राशन की दुकानें बिना किसी अवकाश की खुली रहेंगी बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए समस्त जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में व्यापारिक संगठनों और स्थानीय लोगों को सम्मिलित करते हुए जन अनुशासन कमेटी में विचार विमर्श पर वैकल्पिक व्यवस्था प्लान तैयार करेंगे ऐसे बाजार जहां बड़े-बड़े कांपलेक्स हैं लेकिन वातानुकूलित नहीं हैं उनमें स्थित दुकाने भवन की मंजिलो के अनुसार यथा मंगलवार और गुरुवार बेसमेंट और प्रथम फ्लोर की दुकानें और बुधवार और शुक्रवार को ग्राउंड फ्लोर और द्वितीय फ्लोर पर स्थित दुकान खोली जा सकेंगी इन सभी व्यवस्थाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करना आवश्यक होगा।
- देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 91.6% हुई।
- एटोर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय ने बताया कि सरकार बारहवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर अगले 2 दिन में निर्णय लेगी।
- कवेरी
पल्स ऑक्सीमीटर में पल्स रेट 100 से भी ज्यादा पहुंचती है, इसे कैसे समझे ?
विशेषज्ञ बताते हैं सामान्य हार्ट रेट 60 से 90 तक होता है 60 से नीचे होने पर उसे स्लो हार्ट रेट और 90 से ऊपर होने पर फास्ट हार्ट रेट कहते हैं कोरोना मरीजों में अगर बुखार है तो इससे हार्ट रेट बढ़ जाता है ऑक्सीजन सैचुरेशन भी कई बार बढ़ जाता है अगर थोड़ा बढ़ता है तो घबराने की जरूरत नहीं है हार्ट रेट किस तरह का बड़ा है वह महत्वपूर्ण है जैसे वेंट्रिकुलर टेककारडिया में काफी तेजी से बढ़ता है। इसमे 170 से 180 तक पहुंचने लगता है अगर हार्ट रेट 120 से अधिक है तो ई सी जी करा सकते हैं जिससे कारण पता चल सकते हैं। - जिनकी हार्ट आदि की सर्जरी रुक गई है उनके लिए क्या सलाह है?
कोरोना के माहौल में नॉन कोविड-19 मरीज साइड लाइन हो गए हैं ऐसे मरीजो मे अगर किसी को दर्द महसूस हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करके जा सकते हैं अस्पतालों में नॉन कॉविड मरीजों के इमरजेंसी के लिए भी बेड रखे गए हैं। - बच्चों के लिए वैक्सीन कब तक आ जाएगी?
विशेषज्ञ बताते हैं देश में आईसीएमआर ने को वैक्सीन के 12 साल के ऊपर के बच्चों के लिए ट्रायल को मंजूरी दी है लेकिन तब तक बच्चों को कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना चाहिए मास्क लगाएं बाहर किसी के क्लोज कांटेक्ट में ना आएं हालांकि अब तक देखा गया है कि बच्चों पर वायरस का प्रभाव कम हो रहा है कई दूसरे देशों में भी वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है। - देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 152734 नए मामले दर्ज हुए।
- आईआईटी रोपड़ में एक उपकरण विकसित किया है जो बताएगा कि वस्तु अभी प्रयोग योग्य है या नष्ट हो गई है।
- आबकारी विभाग ने 15 गाड़ियों में लदी करीब डेढ़ करोड़ कीमत की हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ निर्मित 1880 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में स्वरूपगंज से आबू रोड के बीच भुजेला गांव के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब जमा होने की जानकारी मिली इस पर विभाग के अधिकारियों की 5 सदस्य टीम गठित की गई। टीम ने रविवार अल सुबह दबिश देकर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 1880 पेटियां बरामद कीऔर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध आबकारी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है ।सरकार की मुखबिर योजना के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं और लोग अवैध शराब की पुख्ता जानकारियां विभाग को दे रहे हैं इस योजना के तहत अवैध शराब की जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 180 6436 पर दी जा सकती है जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और कार्रवाई होने पर उसे आर्थिक रूप से पुरस्कृत भी किया जाता है।
- राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर रेजिडेंट डॉक्टर्स के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की है सीनियर रेजिडेंट का स्टाइपेंड ₹61000 से बढ़ाकर ₹70150 एमडीएमएस प्रथम वर्ष का ₹48000 से बढ़ाकर ₹55200 द्वितीय वर्ष का ₹51000 से बढ़ाकर ₹58650 और तृतीय वर्ष का स्टाइपेंड 53000 से बढ़ाकर ₹60,950 कर दिया है डीएम और एमसीएच डिग्री प्रथम वर्ष के रेजिडेंट का मानदेय 55000 से बढ़ाकर ₹250 द्वितीय वर्ष प्रेसिडेंट का मानदेय ₹57000 से बढ़ाकर ₹65550 और तृतीय वर्ष के लिए ₹58000 से बढ़ाकर ₹66700 कर दिया है एमबीबीएस और बीडीएस इंटर का स्टाइपेंड भी ₹7000 से बढ़ाकर ₹14000 कर दिया है इन सभी श्रेणियों में मानदेय पर महंगाई भत्ता राजस्थान प्रशासनिक सेवा नियम 2017 के अंतर्गत देर होगा यह वृद्धि 1 जून 2021 से प्रभावी मानी जाएगी।
- Corona update Rajasthan today
New cases :1498
Cumulative positive:939958
Active cases: 42654 - Corona update udaipur today
New cases: 37
Cumulative positive:55583
Cumulative discharged: 52476
Active cases: 2450
Home isolated:1812 - सुखाड़िया विश्वविद्यालय की फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मॉकटेल वर्कशॉप का आयोजन किया गया इसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न तरह के समर मॉकटेल बनाना सिखाया गया । कार्यशाला में होटल और टूरिज्म मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें विश्वविद्यालय की सभी संकाय से और अन्य महाविद्यालयों से भी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
- वर्तमान में कोरोना के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं को माह जून एवं जुलाई में सरकार द्वारा प्रति यूनिट 5 किग्रा गेहूं अतिरिक्त निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत कुल 5 लाख 57 हजार 795 परिवारों के कुल 23 लाख 60 हजार 912 व्यक्तियों को जिले की 1062 उचित मुल्य की दुकानों के माध्यम सें राशन के गेहूं का वितरण किया जाता हैं। जिसमें प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं 2 रूपये प्रति किग्रा की दर से वितरण करवाया जा रहा है। वर्तमान् में कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत उदयपुर जिले हेतु माह जून के लिए 11078.865 मेट्रिक टन एवं माह जुलाई के लिए 11078.865 मेट्रिक टन गेहूं का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसका वितरण खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं को निःशुल्क किया जाएगा।
माह जून एवं जुलाई में खाद्य सुरक्षा योजना के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत अतिरिक्त गेहूं प्रति व्यक्ति 5 किलो ग्राम उपभोक्ताओं को निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अर्थात् यदि किसी उपभोक्ता के घर में 4 सदस्य है तो माह जुन एवं जुलाई में 20 किलो ग्राम गेहूं 2 रूपये प्रति किलो एवं 20 किलो ग्राम गेहूं निःशुल्क कुल मिलाकर 40 किलो ग्राम गेहूं वितरण किया जाएगा। निःशुल्क अतिरिक गेहूं केवल माह जून एवं जुलाई 2021 हेतु केवल खाद्य सुरक्षा लाभ प्राप्त उपभोक्ता को ही दिया जाएगा। - जिला रसद अधिकारी ने जिले के समस्त उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि राशन की दुकाने पूरे माह खुली रखी जाएंगी। वितरण करते समय दुकानदार मास्क का प्रयोग करेंगे तथा दुकानों पर आवश्यक मात्रा में सेनेटाइजर रखने होंगे। डीएसओ ने राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं के बायोमेट्रिक सत्यापन से पूर्व उनके हाथो को सेनेटाईज करवाना, उपभोक्ताओं के मध्य उचित दूरी बनाकर क्रमबद्ध खड़ा करना एवं दुकानों के बाहर गोले बनाने साथ ही कोरोना गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
- पावर कट सूचना
1 जून 2021 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक घंटाघर मालदास स्ट्रीट बड़ा बाजार महावत वाडी और संबंधित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। - वहीं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वल्लभ एंपायर किडनी केयर हॉस्पिटल दुर्गा कॉलोनी मंगलम रेजिडेंसी मंगलम आर्किड अल्पाइन और संबंधित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
- एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अमित पंघाल को रजत पदक मिला।सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 515 अंकों की बढ़त लेकर 51937 पर बंद हुआ ।
वही निफ्टी 147 अंकों की बढ़त लेकर 15583 पर रहा। - सर्राफा
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4615 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4950
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹72000 - मौसम
उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 31 May 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 31 May 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 31 May 2021
