• Wed. Apr 17th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 31August 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 31 अगस्त 2020

Byadmin

Aug 31, 2020
  • इस वर्ष का सादर नमन गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस फिर जल्दी आना।।
    श्री गणेश को नमन करते हुए शुरू करते हैं आज की अपडेटस
  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में अंतिम सांस ली ।84 वर्षीय मुखर्जी की हालत फेफड़े के संक्रमण के कारण बिगड़ गई थी। श्री मुखर्जी ने 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया। वे केंद्रीय वित्त, रक्षा ।विदेश,और वाणिज्य मंत्री भी रहे। उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार भी संभाला था, साथ ही वह 5 बार राज्यसभा और 2 बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। श्रद्धांजलि….
  • देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 76.61% हुई है साथ ही देश में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या 27 लाख74 हजार हो चुकी है । अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की तुलना में केवल 21.60% सक्रिय मामले हैं ।
  • प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 645 नए मामले सामने आए अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 80872 हो गई है । इनमें सर्वाधिक 127 संक्रमित जयपुर में मिले हैं उदयपुर में आज संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा2807 पर।
  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद लगे संडे लॉकडाउन पर भी श में लोग घर से बाहर निकल रहे और पिकनिक मनाते भी देखे गए इस से किसका भला हो सकता है भला?
  • कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में जिला कलेक्टरों को जे ई ई ,नीट परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल से संबंधित सारी व्यवस्थाएं परीक्षा केंद्रों पर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों को आवागमन के लिए परिवहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए हैं।
  • देश में ओणम का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
    देश में केरलवासी विशेष आस्था से यह पर्व मनाते हैं। फसल कटाई का यह पर्व लोकप्रिय राजा महाबली की वापसी के उपलक्ष में मनाया जाता है।
  • अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर लगी रोक 30 सितंबर तक कर दी गई है
  • प्री डी एल एड परीक्षा का आयोजन आज कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर प्रवेश दिया गया। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए गए।
  • फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारतीय शतरंज टीम ने कल हुए मुकाबले में रूस के साथ संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक जीता है ।
  • शहर का तापमान आज रहा 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास। वही दिन भर वर्षा का दौर जारी रहा जिससे जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। उदयपुर शहर में अच्छे मॉनसून और कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात के बाद आज सोमवार को पिछोला झील लबालब हो गई। जैसे ही सुबह इसकी लहरें छलक कर झरने के रूप में बाहर आने लगी लोग इसे देखने पहुंचने लगे। फिलहाल कम ही पानी छलक रहा है और इस झील का भराव स्तर 11 फीट है। यहां से छलक ने वाला पानी आयड नदी से होते हुए उदय सागर झील पहुंचता है ।अब शहर को इंतजार है फतेह सागर के भरने का हालांकि उस का जलस्तर भी 11 फीट तक पहुंच चुका है । कुल जलस्तर है फतेह सागर का 13 फीट। फतेहसागर में अब मदार नहर से ही पानी की आवक हो रही है। अच्छी बारिश होती रही तो जल्द ही फतहसागर छलकने की खुशखबरी भी मिल सकती है।
  • वही उदयपुर के ऋषभदेव में 78 मिलीमीटर शिवगंज में 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
  • सेंसेक्स बीएसई सूचकांक आज 38628.29 पर रहा
    वहीं निफ्टी 11387.50 पर रहा
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4923 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5175
  • चांदी बार 1 किलो का भाव रहा 74800 रुपए
  • आज है पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक कवियत्री अमृता प्रीतम का जन्मदिन
    31 अगस्त 1919 का जन्म .छह दशकों के करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा किताबें, कविताएं ,जीवनी, निबंध, पंजाबी लोकगीत और आत्म कथाएं लिखी उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया
  • तेरा मिलना ऐसे होता है जैसे कोई हथेली पर एक वक्त की रोज़ी रख दे । बहुत ही खूबसूरत रचनाएं, पढ़ने का शौक रखते हैं तो इन्हें जरूर ढूंढिए और पढिए ….
    यही थी आज की हमारी अपडेटस हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर …बने रहिए हमारे साथ …..

Leave a Reply

Your email address will not be published.