- हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में अब तक सात करोड़ 60 लाख कोविड-19 टीके लगाए गए ।
- ईस्टर का पर्व धार्मिक श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया।
- छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए
- सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शशि कला का आज मुंबई में निधन हो गया।
- क्वेरी
अगर वैक्सीनेशन हो चुका है उसके बाद हमें कोरोना से बचने के लिए और क्या करना चाहिए?
विशेषज्ञ बताते हैं अगर वैक्सीन लग गई है तब भी लापरवाही नहीं करनी है हमें यह नहीं सोचना है कि हम मास्क नहीं लगाएंगे हाथों को सैनिटाइज नहीं करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे। हमें सब कुछ पहले की तरह ही करना है। डोज लेने के बाद भी कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना है जब तक कोरोना वायरस कंट्रोल नहीं हो जाता तब तक हमें सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना है। - आमतौर पर धूप से मिलने वाले विटामिन डी को हम हड्डियों और दातों के लिए आवश्यक मानते हैं लेकिन अब वैज्ञानिकों को लगता है कि यह शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली को भी मजबूत करता है और इसी वजह से कोविड-19 जैसे वायरस से लड़ने में भी कारगर साबित हो सकता है। हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि इस बात के तो पर्याप्त सबूत हैं की विटामिन डी की कमी और शरीर पर कोविड-19 के असर में संबंध हैं लेकिन अभी इतने पक्के सबूत नहीं है कि लोगों को कोविड-19 बचने से बचने के लिए विटामिन डी के सप्लीमेंट लेने की सलाह दी जा सके लेकिन ट्रायल चल रहे हैं और नए सबूत मिल रहे हैं।
- देश में बीते 24 घंटों में 93,249 नए मामले दर्ज हुए हैं और फिलहाल 6,91,597 एक्टिव मामले हैं।
- इस बीच कोरोनावायरस दोबारा तेजी से फैल रहा है आगे क्या होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वैक्सीन लगाने की रफ्तार कैसी रहती है।
- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक तरफ जहां व्यापारियों को अपना बिजनेस घटने की चिंता सता रही है वहीं वह अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नायाब तरीके भी निकाल रहे हैं दिल्ली के कुछ रेस्टोरेंट में टीकाकरण को बढ़ावा देने के साथ अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए 20 फ़ीसदी तक की छूट की पेशकश की है। इनका कहना है कि उदास होने की बजाय फूड बिजनेस से जुड़े कारोबारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है इसी तरह इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जा सकता है। इन रेस्टोरेंट में पहला डोज लेने वाले ग्राहकों को 10% और दूसरा डोज लेने वाले लोगों को 20% तक छूट दी जाएगी इससे ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। वही अलग-अलग जगह अलग-अलग छूट दी जा रही है।
- प्रदेश सरकार को रोना की गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 15 दिन के लिए सख्त फैसले करने जा रही हैं इस बारे में गृह विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। वही मास्क पहनने उचित दूरी के प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की गई है साथ ही टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
- Corona update Rajasthan today
New cases:1,729
Cumulative positive:3,39,325
Active cases:12,878 - Corona update udaipur today
New cases:137
Cumulative positive:13,816
Cumulative discharged:12,614
Active cases:1072
Home isolated:784 - मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 अप्रैल तक प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में लग रहे विशेष पंजीयन शिविरों में रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 पर भी संपर्क किया जा रहा है 10 अप्रैल तक इन विशेष पंजीयन शिविर में रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद भी लाभार्थी स्वयं या ऑनलाइन या ईमित्र के माध्यम से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं एक मई 2021 से यह योजना प्रदेश में लागू हो जाएगी । जिन लोगों का जन आधार कार्ड नहीं बना है उन्हें पहले ईमित्र पर जाकर जन आधार कार्ड बनवाना होगा इसके लिए ईमित्र द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता है यह पूरी तरह निशुल्क है।
- आयुर्वेद विभाग योग समिति और राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार उदयपुर के तत्वावधान में सात दिवसीय निशुल्क योग आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में किया जा रहा है जिसमें योग और आयुर्वेद द्वारा शरीर को फिट रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद और योगाभ्यास की जानकारी दी जा रही है यह शिविर 12 अप्रैल तक आयोजित होगा समय प्रतिदिन सुबह 6:15 से 7:15 तक रहेगा इसमें सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन्स का पालन अनिवार्य होगा और शिविराथियों को अपना योग मेंट साथ लाना होगा वही बिना मास्क प्रवेश वर्जित रहेगा।
- शहर में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है बीते दिनों में 75000 से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वेक्सीन लगाई जा चुकी है ।1 अप्रैल को वैक्सीनेशन के पहले दिन उदयपुर के 170 केंद्रों पर 17639 व्यक्तियों को दूसरे दिन 211 केंद्रों पर 27144 व्यक्तियों को तीसरे दिन 456 केंद्रों पर कुल 30316 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। पिछले कुछ दिनों से शहर के समाज और संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र शुरू किए गए हैं जिसका सीधा लाभ शहर वासियों को मिल रहा है और शहर वासी अपनी जिम्मेदारी खुद निभा रहे हैं ऐसे ही सजग और सावधान रहें तो कोरोना कि बढ़ते संक्रमण पर जल्द रोक लगाई जा सकेगी अतः पात्र आमजन को टीकाकरण में बढ़-चढ़कर शामिल होने की आवश्यकता है।
- आगामी कुछ दिनों में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर हमें सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
- 4 अप्रैल 1949 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ में मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार में जन्मी परवीन बाबी सिनेमाई पर्दे पर जादू बिखेर चुकी हैं पाश्चात्य रंग ढंग में पली-बढ़ी परवीन बॉबी को फिल्म निर्देशक बीआर इशारा ने पहली बार क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के साथ 1973 में फिल्म चरित्र में मौका दिया था फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन परवीन बॉबी चल निकली उनकी पहली कामयाब फिल्म हुई 1976 में अमिताभ बच्चन के साथ मजबूर थु। उसके बाद उन्होंने कई कामयाब फिल्में की जिनमें कालिया शान दीवार अमर अकबर एंथनी शामिल हैं। 1976 में उन्हें प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने अपने कवर पर छापा था ऐसा सम्मान पाने वाली वे पहली बॉलीवुड अभिनेत्री थी।
- मौसम
आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस - तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 4 April 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 4 April 2021 | उदयपुबरर की ताजा ख उ द यपु र की ता जा news 4 April 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
