- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर है, आज की अपडेट्स लेकर…
- खादी की ऑनलाइन बिक्री ने इस दिवाली दिया बनाने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अच्छा अवसर दिया है। इस बार दीयो की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई है और इनकी मांग अच्छी बनी हुई है। वही इन दीयो को खरीदने पर 10% की छूट भी दी जा रही है। खादी के डिजाइनर दिए www. Khadi india.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां व अन्य सजावट के सामान भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सभी प्रोडक्ट्स वाराणसी ,राजस्थान हरियाणा और अन्य राज्यों के कुम्हारों द्वारा बनाए जा रहे हैं।
- संस्कृति मंत्रालय ने कोविड-19 की रोकथाम के उपायों को ध्यान में रखते हुए संग्रहालय कला दीर्घाओं और प्रदर्शनियो को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है ।मंत्रालय के अनुसार इन सभी को 10 नवंबर से फिर से खोला जा सकता है, ताकि जनता एक बार फिर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने का लाभ ले सके। गौरतलब है कि 17 मार्च से सभी संग्रहालय और कला दीर्घाओं को बंद कर दिया गया था। इनमें साफ-सफाई, टिकट की खरीद का समय, दर्शकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दिशानिर्देशों में व्यापक व्यवस्था की गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में स्थित संग्रहालय और कला दीर्घाओ को फिलहाल नहीं खोला जा सकेगा।
- देश में 77 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं ।साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर अब 92.20% हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 55,000 से अधिक लोग कोरौना से ठीक हुए हैं, जबकि 50,000 नए मामले सामने आए हैं। वही इससे मृत्यु दर 1.49% हो गई है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी ।जो बाइडन 227 सीटों पर बढ़त के साथ कुछ आगे हैं, जबकि ट्रंप 213 सीटों पर आगे हैं। चुनाव परिणामों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : कुछ रोचक बातें
इस बार पहले हुए चुनावों के मुकाबले कई लाख लोगों ने डाक के जरिए मतदान किया है। डाक से आए मतपत्रों को गिनने में अधिक समय लग रहा है। और कुछ प्रांतों में तो मतदान शुरू होने के बाद ही डाक से आए मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, ऐसे में नतीजो में देरी होना स्वभाविक था। - इन दिनों एक शब्द बड़ा सुना जा रहा है। वह है इलेक्टोरल कॉलेज, इसका मतलब , हर प्रांत में आबादी के हिसाब से इलेक्टर्स होते हैं। अधिकतर मामलों में जो उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोट से जीतता है ,वही प्रांत के इलेक्टर्स के वोट भी जीतता है। ये इलेकटर ही बाद में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। कुल मिलाकर 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट है ऐसे में उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए कम से कम 270 वोट की जरूरत होती है।
बहरहाल डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडन में से जो भी राष्ट्रपति बने, भारत के साथ रिश्तों पर कोई अधिक फर्क नहीं पड़ेगा, यह कहना है विशेषज्ञों का ।कारण डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिक पार्टी की भारत के प्रति विदेश नीति में कोई खास अंतर नहीं है। - वित्त मंत्रालय की अक्टूबर की मासिक रिपोर्ट के अनुसार भारत में गतिविधियों के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है और इससे महामारी की स्थिति का प्रबंधन अधिक बेहतर तरीके से होने की बात साबित होती है। लेकिन अभी भी सतर्कता में समझौता होने से झटका लग सकता है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारतीय की स्थिति तेजी से सुधर रही है और हम साल के अंत तक कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर होंगे। हालांकि महामारी का दूसरा दौर इसमे अड़चन पैदा कर सकता है ।अतः सामाजिक दूरी नियमों में लापरवाही बिल्कुल ना बरती जाए।
- सरकार की मदद से देश में बन रही कोरोना की वेक्सीन फरवरी तक लांच हो सकती है। इसके अंतिम चरण का परीक्षण शुरू हो गया है, और यह सुरक्षित और प्रभावी माना जा रहा है। कोरोना की संभावित वैक्सीन कोवैक्सीन को विकसित करने का काम निजी कंपनी भारत बायोटेक और सरकारी संस्थान आईसीएमआर मिलकर कर रहे हैं। संस्थान के सीनियर साइंटिस्ट के अनुसार वैक्सीन के अच्छे नतीजे आए हैं।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive: 2,05800
Active cases: 16,301 - प्रदेश में आज 333 नए कोरोना मरीज मिले ।उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई7042
- भारत का लोक सेवा प्रसारण प्रसार भारती ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन भास्कर आचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन और सूचना विज्ञान संस्थान के साथ समझौता किया है। इसके अंतर्गत सभी डीडी फ्री डिश दर्शकों को डी डी से ब्रांच एल के रूप में 51 बीएफ डीटीएच शिक्षा टीवी चैनल उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में हर घर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यक्रम पहुंचाना है। देश के हर व्यक्ति को कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है । सरकारी प्रतिबद्धता के तहत ये चैनल 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध रहेगा।
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 ,7 और 8 नवंबर को। सेंटर और अन्य जानकारी संबंधित ऑफिशल वेबसाइट police. rajasthan.gov.in से जानकारी ले सकते हैं।
- जिले के प्रमुख 11 विभागों की विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आज संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई और उसमें चिकित्सा, शिक्षा, कृषि ,सार्वजनिक निर्माण विद्युत, जल संसाधन, वन, श्रम। सामाजिक न्याय और अधिकारिता आदि प्रमुख विभागों के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का फीडबैक लिया गया। इस दौरान कोविड-19 और मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति और सुधारात्मक कार्यों के बारे में समीक्षा की गई और कोरोना से बचाव के लिए जारी जन आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने की में अपनी महती भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।
- शहर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में आज पुलिस लाइन सभागार भवन में पुलिस प्रशासन के साथ टैक्सी ऑपरेटर्स ।ऑटो टेंपो यूनियन, टूरिस्ट बस एसोसिएशन ,सिटी बस एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें 50 से 60हजार अभ्यार्थियों के आने के लिए यातायात के साधनों पर चर्चा हुई ।इसमें विभिन्न स्थानों के लिए अधिकतम किराए की सूची प्रस्तुत की गई और बस स्टेशन ,रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन तय की गई,जहा इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। और कोई शिकायत आने पर निस्तारण किया जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर है 0294 242 4553
- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर नीट और जेईई का लक्ष्य रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक वेबीनार मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया, जिसके प्रमुख वक्ता रहे सुपर 30 फेमआनंद कुमार। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए घरेलू संसाधन और आर्थिक परिस्थितियां नहीं रोक सकती हैं, इसके लिए साधना जारी रखें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
- त्योहारी सीजन में प्याज के साथ आलू की कीमतें भी लगातार बढ़ रहे हैं। इससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा रहा है।
- आईपीएल क्रिकेट में पहले क्वालीफायर मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से
- गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बीएसई सूचकांक 724 अंक की वृद्धि के साथ 41,340 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 212 अंक बढ़कर 12,120 पर बंद हुआ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4863 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5127 रु - वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 64100 रुपए
- उदयपुर में आज का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस
- तो यह थी अब तक के अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 5 november 2020 | उ द य पु र की ता जा ख ब र | U d ews 5 november 2020 | उदयपुर की ताजा खबर
