- प्रकृति और वक्त हमारे ऐसे शिक्षक हैं जो हमें ताउम्र सिखाते हैं….
हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स के साथ…. - आज देशभर में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया ।अपने शिक्षकों को नमन किया गया।सार्वजनिक समारोह नहीं हुए ।वही कुछ समारोह वर्चुअल आयोजित हुए। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए ।उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के सच्चे निर्माता है जो विद्यार्थियों को जागरूक करते हैं और उनका चरित्र निर्माण करते हैं। आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए। राष्ट्रपति जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारे बच्चों को भविष्य की जरूरतों को तैयार करने का प्रयास है। देश में उत्कृष्ट शिक्षकों के विशेष योगदान को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार दिए जाते हैं ।आज देश के उन 47 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।राष्ट्रपति जी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में सुधार के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं में लगभग 40% महिलाएं हैं उन्होंने शिक्षा प्रदाता के रूप में महिलाओं की भूमिका की प्रशंसा भी की।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल माध्यम से हुए शिक्षक समारोह में बाड़मेर की अध्यापिका गीता कुमारी को देशभर के 47 शिक्षकों सहित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
- गौरतलब है कि गीता कुमारी बाड़मेर से है पर एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना और विकास के लिए उनकी कड़ी मेहनत और गहरी प्रतिबद्धता उनके उत्साह और साहस को प्रदर्शित करती है।
- देश में कोविड 19 के मरीजों के ठीक होने की दर 77.23% हो गई है। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है इससे अब कोविंद मामलो की संख्या में कमी आई है ,और अब ये 21.04% हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 86,432 नए मामले सामने आने से कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख46 हजार हो गई है। इसके साथ ही अब तक चार करोड़ 77 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Corona update Rajasthan
Cumulative positive:. 88,515
Active:. 15,409 - प्रदेश में आज 718 और नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए। उदयपुर में कोरोना मरीजो का आंकड़ा पहुंचा 2995 पर
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फनगहवा ने भारत चीन सीमा की घटनाओं और दोनों देशों के संबंधों पर विस्तार से बातचीत की। दोनों मंत्रियों ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से अलग कल मास्को में मुलाकात की।
- राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम स्थापित करने जा रहा है ।इन जिमो के उपकरणों की आपूर्ति के लिए राशि जारी कर दी गई है ।यह जिम मंडल के स्वामित्व वाले पार्क मे खोले जाएंगे।
- 2 अक्टूबर को राज्य स्तरीय महात्मा गांधी सद्भावना अवार्ड प्रदान किए जाएंगे इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे इन कार्यक्रमों की थीम होगी महात्मा गांधी का शांति और अहिंसा संदेश
- वही मुख्यमंत्री ने गांधी जी की जीवनी पर आधारित लाइट एंड साउंड शो तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन शोज को प्रसिद्ध पर्यटन स्थलो के आसपास प्रदर्शित किया जाएगा । प्रदेश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
- राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत प्रदेश में भी पूरे महीने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कोविंद के कारण सभी गतिविधियां ऑनलाइन और सोशल मीडिया के उपयोग से की जा रही है। इस पूरे माह में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जा कर उन्हें पोषक आहार या यथानुसार उपचार उपलब्ध कराया जाने की कवायद है।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक में शुक्रवार को कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि प्रत्येक माह प्रत्येक ब्लॉक से वंचित ग्राम पंचायतों से एक बालिका को 1 दिन के लिए जिले का कलेक्टर बनाया जाएगा इससे बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा ।
- शनिवार है वीकेड है, लेकिन अनलॉक के अंतर्गत इस बार रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।
- वही सोमवार से विभिन्न धार्मिक स्थलों के खोले जाने की गाइड लाइन के अनुसार जगदीश मंदिर एकलिंगजी महाकालेश्वर केसरियाजी मस्तान बाबा दरगाह आदि स्थानों का अलग से प्रोटोकॉल तय किया जाएगा ।साथ ही इन् स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर भी प्रशासन को अवगत कराया जाएगा ।वही कोविड-19 के प्रावधानों की पालना की जिम्मेदारी धार्मिक स्थलों की प्रबंधन समितियों की रहेगो ताकि श्रद्धालुओं का इस महामारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
निर्देशों की अवहेलना होने पर तत्काल धार्मिक स्थान बंद कर दिए जाएंगे ।गाइडलाइन के अंतर्गत मंदिर में फूल माला ,प्रसाद ले जाने घंटी बजाने पवित्र जल के छिड़काव पर प्रतिबंध रहेगा ।धार्मिक कार्यक्रम, जुलूस नहीं हो सकेंगे ।धर्म स्थलों के बाहर फूल प्रसाद की दुकानें बंद सुनिश्चित रखी जाएंगी ।किसी भी धार्मिक स्थल पर कोरोना पाज़िटिव केस मिलने पर स्थल 48 घंटे के लिए बंद रहेगा। और प्रतिनिधि भी 6 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहेंगे। वही मस्तान बाबा दरगाह में भी सोमवार से नमाज़ होगी हालांकि बच्चों और बुजुर्गों को आने की इजाजत नहीं रहेगी। - साल 2021 के सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के फॉर्म 7 सितंबर से भरे जाएंगे । आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। साथ ही लेट फीस के साथ छात्र 16 से 31 अक्टूबर तक भी फॉर्म भर सकते हैं ।निर्धारित सीमा पर आवेदन करने वालों को 15 सो रुपए और लेट फीस के साथ ₹2000 जमा करवाने होंगे। 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए प्रति विषय ₹150 शुल्क है।
- मौसम
उदयपुर में आज का दिन शुष्क रहा ।
उदयपुर का तापमान आज रहा 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास - मनसा, वाचा, कर्मणा… नमन ,सभी शिक्षकों को, मंगलकामनाएं ….
तो यह थी हमारी आज की अपडेटस ।हम फिर आएंगे और अपडेटस लेकर, बने रहिए हमारे साथ…..
Udaipur Latest News 5 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 5 september 2020
