• Sat. Apr 13th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 7 november 2020 | उ द य पु र की ता जा ख ब र news 7 november 2020 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 7, 2020
  • हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर ..
  • इसरो द्वारा हर मौसम में पृथ्वी का अध्ययन करने में सक्षम नवीनतम उपग्रह E.O.S.-01 का आज सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हुआ, आंध्र प्रदेश स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के पहले लांच पैड से। इसके लिए पी .एस.एल.वी- C 49 वर्क हॉर्स रॉकेट का प्रयोग किया गया।
  • हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कोरोना को देखते हुए हज के दौरान भारत और सऊदी अरब में यात्रियों के ठहरने, आने-जाने और स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के बारे में इस बार कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं । हज की यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि इस वर्ष 10 दिसंबर है। ऑनलाइन ,ऑफलाइन या हज आवेदन ऐप के माध्यम से आवेदन हो सकेगा ‌यह हज जून-जुलाई 2021 में होगा और सऊदी अरब और भारत सरकार द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। हज के लिए आयु सीमा में भी परिवर्तन किया जा सकता है। हर यात्री को यात्रा से 72 घंटे पहले कोविड जांच करानी होगी और सऊदी अरब की यात्रा से पहले प्राधिकृत प्रयोगशाला से rt-pcr टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी‌ महामारी को देखते हुए हज 2021 के लिए रवाना होने के स्थान 10 कर दिए गए हैं। यह स्थान है- अहमदाबाद, बेंगलुरु ,कोच्चि ,दिल्ली, गोवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर। बिना मेहरम की जाने वाली महिलाएं हज 2021 के लिए आवेदन कर सकती हैं इन्हें लॉटरी व्यवस्था से छूट दी गई है।
  • अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन 46 में राष्ट्रपति पद चुनाव जीतने के करीब हैं ।बड़ी संख्या में उनके पक्ष में हुए मतदान से लग रहा है कि वह चुनाव जीतने जा रहे हैं। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने गिनती प्रक्रिया को चुनौती दी है।
  • पंजाब में पिछले 40 दिनों से ट्रेनों का संचालन ठप है। प्रदर्शनकारी पटरी से हटे, लेकिन स्टेशनों पर जमे है ।रेलवे ने आंशिक सेवा शुरू करने से इनकार किया।
  • 1 जनवरी 2021 से पुराने वाहनों के लिए भी फास्ट टैग जरूरी हुआ इसके बिना रिन्यू नहीं होगा इंश्योरेंस।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग में आईएस और अधीनस्थ सेवा भर्ती 2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार 7 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक होंगे। पहले चरण में 1170 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।
  • देश में कोरोना का संक्रमण कम होता दिख रहा है ‌ शुक्रवार को देश में 24 घंटे में 50,000 से अधिक नए मामले सामने आए हालांकि शनिवार को पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या मे भी गिरावट देखने को मिली। आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 50,357 मामले आए और पिछले 24 घंटों में कोरोना से 577 लोगों की मौत हुई है। वही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 84 लाख 60 हजार के पार निकल चुके हैं।
  • Corona update Rajasthan
    Cumulative positive:2,09438
    Active cases: 16,327
  • प्रदेश में आज सुबह तक 1841 नए कोरोना मरीज चिन्हित हुए। उदयपुर में इनकी संख्या हुई 7125
  • आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस है। देश में कैंसर के केस बढ़ते ही जा रहे हैं कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान ना होने के कारण। अगर समय रहते कैंसर के पहचान और उपचार की शुरुआत हो तो कैंसर से होने वाली मौतों में 50 फ़ीसदी तक कमी लाई जा सकती है‌। गलत जीवनशैली ,ज्यादा तेल मसाले का सेवन छोड़ दिया जाए तो कैंसर की रोकथाम संभव है। सर्वाइकल कैंसर का टीका 6 माह के अंतराल में लगवा कर महिलाएं इस रोग से से खुद को बचा सकती हैं।
  • त्योहारों सीजन शुरू हो चुका है। रविवार 8
    नवंबर से खरीदारी का मुहूर्त देखते हुए ऑफर और रौनक की बाहर लगी हुई है। फैशनेबल गहने, पारंपरिक परिधान के साथ ही सोने चांदी की कीमते भी काफी बढ़ गई है। और ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा हर खरीद पर फाइनेंस स्कीम के साथ आकर्षक छूट दी जा रही है। वही मोबाइल के साथ-साथ भी आकर्षक फाइनेंस स्कीम दी जा रही है ।और बर्तन संस्थानों द्वारा भी कई लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। इन्हें देखते हुए इस बार कारोबारी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है।
  • सरस डेयरी द्वारा 9 नवंबर 2020 से उ
    सरस चाय साथी दूध लांच किया जा रहा है। यह होमजिनाइजड टोंड दूध है ।इसकी 1 लीटर की पैकिंग की कीमत ₹40 होगी। यह दूध चाय ,कॉफी और दही जमाने के लिए काम लिया जा सकेगा और होटल, रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप के लिए उपयोगी रहेगा। साथ ही त्योहारों के मद्देनजर सरस रसगुल्ला, गुलाब जामुन, सोन पपड़ी और राजभोग भी उपभोक्ताओं के लिए प्रचुर मात्रा में उपलब्ध उपलब्ध कराए गए हैं।
  • उदयपुर के क्षेत्रीय लोक संपर्क विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कोर्ट चौराहे पर मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाया गया।
  • बीते शुक्रवार को अबू धाबी में आईपीएल 13 के प्लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया ।अब हैदराबाद रविवार को दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली का सामना करेगी और जो भी टीम जीती है वह 10 तारीख को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से खेलेगी।
  • हिमालय के उस पार से प्रदेशों में बर्फ गिरने और सर्दी में इजाफा होने के साथ ही पक्षियों का देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचना शुरू हो गया है। इसी क्रम में जिले के आईबीए नामित बर्ड विलेज के जलाशयों पर प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। अब तक दो दर्जन से ज्यादा देशी-विदेशी प्रजातियों के पक्षी आ चुके हैं और अन्य का आना जारी है। इन के आने केबाद तालाब की फिजा ही बदल गई है ।और शाम और सुबह का नजारा बेहद खुशनुमा हो गया है। अल सुबह भोजन की तलाश में खेतों की ओर जाने से पहले परिंदों की चहचहाहट सुनी जा सकती है और निकटवर्ती क्षेत्रों में उनके गुजरने के दौरान इनकी आवाज को देखा और सुना जा सकता है। हालांकि अभी प्रवासी पक्षियों की संख्या शुरुआती दौर में है। लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जाएगी इनकी संख्या भी बढ़ती जाएगी ।अब यह पक्षी मार्च-अप्रैल तक इन्हीं जलाशयों में रहेंगे। इस बार करीब 150 से अधिक प्रजातियों के विदेशी देसी विदेशी परिंदों को देखा जा सकता है ।यह पक्षी मंगोलिया। यूरोप साइबेरिया और कुछ हिमालय के ऊपरी चाइना और तिब्बती क्षेत्रों से भारत आते हैं।
  • उदयपुर का तापमान रहा  31 डिग्री सेल्सियस
    तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिरआएंगे और अपडेट लेकर, बने रहिए हमारे साथ….
One thought on “Udaipur Latest News 7 november 2020 | उ द य पु र की ता जा ख ब र news 7 november 2020 | उदयपुर की ताजा खबर”

Leave a Reply

Your email address will not be published.