• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 8 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today |8september 2020

Byadmin

Sep 8, 2020

[sc_embed_player fileurl=”https://udaipur.news/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Audio-2020-09-08-at-202.mp3″]

  • संत बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप। ताके हदय साच है ,जाके ह्रदय आप
    हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।
    अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सोशल मीडिया पर एक संदेश में सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि साक्षर भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी को अपनी सक्रिय भागीदारी देनी चाहिए इसलिए अपने आसपास के रहने वाले किसी एक निरक्षर व्यक्ति को पढ़ना और लिखना सिखा सकते हैं।
  • पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 से 73,500 से अधिक मरीज ठीक हुए‌ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों में से सक्रिय मामलों की संख्या 20.65% रह गई है, स्वस्थ होने की दर 77.65% हुई है।
  • प्रदेश में आज 721 न ए मामले सामने आए। कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 93,257 पार पर।
    एक्टिव केस:। 15,632
    उदयपुर में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 3103
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन अब अन्तिम संस्कार कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के टेलीमेडिसिन प्लेटफार्म ई संजीवनी ने अब तक तीन लाख रोगियों को टेली परामर्श दिया है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोनावायरस में बदलाव से दवाइयों के प्रभाव पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के कोविड 19 के बारे में भूमिका की सराहना की कि वे जागरूकता फैलाकर और सरकारी कार्यों की विवेचना और योजनाओं की कमियों के बारे में बता कर जनता की अभूतपूर्व सेवा कर रहे हैं ‌।
  • राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच पद के लिए पंचायत समितियों में चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
  • पंचायती राज संस्थाओं केआम चुनाव के दौरान कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत अतिरिक्त बूथ बना कर एक बूथ पर 900 मतदाता ही मतदान करेंगे ।1 घंटे का अतिरिक्त समय भी मतदान के लिए मिलेगा। एक अतिरिक्त व्यक्ति लगाया जाएगा जो सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेगा। इसके अलावा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भी संक्रमण न फैले इसके व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ।
  • आज गायक भूपेन हजारिका की जयंती है। असम के संगीत सम्राट हजारिका ने अपनी रचनाओं से लाखों लोगों के जीवन को समृद्ध किया ‌।
  • वहीं आज है golden heart lady आशा भोंसले का जन्मदिन. अपने गाए 16000से अधिक गानों के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने वाली आशा भोंसले 8 सितंबर 1933 को जन्मी। 10 वर्ष की उम्र से गायन शुरू किया। वैरायटी सिंगर ,वर्सेटाइल सिंगर, ग़ज़ल से लेकर कव्वालियां कैबरे ,दर्द भरे नगमे गा चुकी आशा ने कई सारे अवार्ड जीते हैं। पर अभी भी down to earth ही है…. वेरी हैप्पी बर्थडे आशा ताई…. क्या आप जानते हैं आशा जी ने 1948 में ‘सावन आया रे ‘यह गीत जो फिल्म ‘चुनरिया’ से था ,मैं कोरस गया है। उनकी लाइनें थी’ बहना खुश होकर सगन मनाएं’। वह एक बहुत अच्छी कूक है ,और उनकी रेस्टोरेंट की चैन है दुबई और कुवैत में,asha’s नाम से।
  • अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स क्वॉर्टर फाइनल में कल हालैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टिकाऊ की जोड़ी ने रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में हरा दिया ।
  • बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल 2020 का कार्यक्रम घोषित किया। पहला मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा दूसरा मैच 20 सितंबर को दुबई में होगा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4959 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5207
  • वहीं चांदी 1 किलो भार का भाव रहा ₹68110
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 51.88 अंकों की गिरावट के साथ 38365.35 पर रहा।
    वहीं निफ़्टी 37.70 अंकों की गिरावट लेकर 11317.35 पर बंद हुआ।
  • मौसम की जानकारी
    मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में अलवर, बारां, बूंदी झालावाड़ ,कोटा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
    उदयपुर में आज सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहा छिटपुट बूंदाबांदी हुई तापमान रहा 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास
  • अभी तो कुछ पर्वत पार किए हैं, अभी तो लॉघना आसमान बाकी है ,अभी तो चंद परिंदे ही उड़े हैं ,अभी तो इस बाज की उड़ान बाकी है ….
    तो यह थी हमारी आज की अपडेटस ।हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर। बने रहिए हमारे साथ .

 

 

2 thoughts on “Udaipur Latest News 8 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today |8september 2020”

Leave a Reply to Kashish Taldar Cancel reply

Your email address will not be published.