- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कार्मिक, गृह, सूचना और जनसंपर्क सहित आठ विभाग अपने पास रखे हैं। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन, महिला और बाल विकास समेत कुल छह विभाग सौंपे गए हैं। उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को तकनीकी और उच्च शिक्षा तथा परिवहन समेत चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ग्रामीण विकास, कृषि और आपदा प्रबंधन सहित पांच विभाग सौंपे गए हैं। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग गजेंद्र सिंह खींवसर को दिया गया है जबकि उद्योग तथा वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा और खेल विभाग कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को सौंपा गया है। मदन दिलावर को स्कूली शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग मिला है।
जोगाराम पटेल को संसदीय कार्य और कानून विभाग, सुरेश रावत को जल संसाधन विभाग, अविनाश गहलोत को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, सुमित गोदारा को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, जोराराम कुमावत को पशुपालन और डेयरी तथा देवस्थान विभाग, बाबू लाल खराड़ी को जनजाति और क्षेत्रीय विकास ,गृह रक्षा तथा हेमन्त मीणा को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री, सुरेंद्र पाल टी0 टी0 को कृषि विपणन, इंदिरा गांधी नहर, संजय शर्मा को वन विभाग, गौतम कुमार को सहकारिता विभाग, झाबर सिंह खर्रा को शहरी विकास और स्वायत्त शासन विभाग सौंपा गया है। हीरा लाल नागर को ऊर्जा विभाग का दायित्व सौंपा गया है। राज्य मंत्री ओटराम देवासी, मंजू बाघमार, विजय सिंह, के0 के0 विश्नोई और जवाहर सिंह बेढम को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी बेटी आयरा खान अपने पति नुपुर शिखरे के साथ शुक्रवार शाम को उदयपुर पहुंच गए। आयरा और नुपुर ने मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब वे लेकसिटी में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। कपल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट से बस के जरिए कोडियात स्थित होटल के लिए रवाना हो गया आइरा खान ने 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ निकाह किया. इस दौरान दोनों के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए. अब आइरा खान और नुपूर शिखरे ने उदयपुर में शाही शादी करने वाली है. जिसके लिए कपल अपनी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंच गया है. आइरा खान और नुपूर शिखारे ने कोर्ट मैरिज कर ग्रैंड रिसेप्शन रखा था. अब उदयपुर में उनकी शादी शाही होने वाली है.तीन दिन चलने वाले फंक्शन में 250 से ज्यादा मेहमान आएंगे, जिनमें बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल होंगे. शादी से एक दिन पहले दूल्हा-दुल्हन के परिवार समेत दूसरे गेस्ट का आना शुरू हो जाएंगे. कपल समेत शादी में आने वाले मेहमानों के लिए होटल में 176 रूम बुक किए गए हैं.
इस कपल की शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल ” में होगी, जिसके लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. शादी में नुपूर शिखरे अपने ऑउटफिट को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने जिम सूट में पहना हुआ था. जिसकी खासी चर्चा हुई थी.नूपुर बॉलीवुड के जाने-माने सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. उनके क्लाइंट्स में सुष्मिता सेन और खुद आमिर खान जैसे कई सितारे शामिल हैं.
झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर को भारत का पहला वेटलैंड शहर बन सकता है. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने देश के तीन शहरों को वेटलैंड घोषित करने का प्रस्ताव यूनेस्को की रामसर संस्था को भेजा है. जिसमें राजस्थान का उदयपुर शहर भी शामिल किया गया है.
भारत ने पहले वेटलैंड सिटी मान्यता के लिए राजस्थान के उदयपुर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर का नाम शामिल करने के लिए भेजा है. इन शहरों को वेटलैंड वाले शहर का टैग वहां से प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही मिल सकता है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अपने X एकाउंट पर यह जानकारी साझा कर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि देश के पहले तीन शहरों उदयपुर, इंदौर, भोपाल को रामसर साइट के नामांकन के लिए पेश कर दिया गया है.
वर्तमान में विश्व में मात्र 18 शहर वेटलैंड सिटी नामित हैं और इनमें भारत से एक भी शहर शामिल नहीं है. उदयपुर प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध है. उदयपुर के जलस्त्रोत वेटलैण्ड सूची में नामित हैं. ऐसे में वेटलैण्ड सिटी घोषित होने पर जलस्त्रोतों के संरक्षण में सहयोग मिलेगा. जलस्त्रोतों के कैचमेंट मैनेजमेंट, वाटरशेड मैनेजमेंट, इको ट्यूरिज्म, एग्रो ट्यूरिज्म आदि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.इस योजना का लक्ष्य शहरी क्षेत्र से सटे वेटलैंड के संरक्षण और उचित उपयोग के साथ स्थानीय आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक जीवन मे लाभ को बढ़ावा देना है. 9 अक्टूबर 2023 को उदयपुर की जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उदयपुर को वेटलैंड सिटी बनाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया था. समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में उदयपुर शहर को वेटलैण्ड सिटी घोषित कराने के प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदन किया था. इसके बाद यह प्रस्ताव राज्य आर्द्र भूमि प्राधिकरण को भेजा गया और वहां से प्रस्ताव केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया था.
वेटलैंड सिटी के यह होगें फायदे ..
उदयपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा,
जल स्रोतों के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा,
साथ ही इको ट्यूरिज्म बढ़ेगाविधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06 जनवरी 2024 को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए रविवार, 7 जनवरी एवं रविवार, 21 जनवरी, 2024 को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत बीएलओ पूरे दिन मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। 20 जनवरी को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन होगा। 02 फरवरी तक दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा साथ ही 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चार अर्हता तिथियां 01 जनवरी 2024, 01 अप्रेल 2024, 01 जुलाई 2024 एवं 01 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम जुडवाने हेतु साल में 04 अवसर (01 जनवरी, 01 अप्रेल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर) प्रदान किये गये हैं। मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की दिनांक 06 जनवरी को 17$ आयुवर्ग के ऐसे मतदाता जो अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन सभी पात्र मतदाता से प्रारूप 6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।कि एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते है। मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग नवाचार के रूप में वोटर हेल्पलाईन ऐप जारी किया गया है। उक्त एप के माध्यम से एक ही स्थान पर पंजीकरण, सूचना, शिकायत आदि कार्य सम्पन्न हो सकते है।आम जनता को मतदाता सूची में पंजीकरण एवं संशोधन एवं अन्य से संबंधित जानकारी/शिकायत/सुझाव इत्यादि हेतु जिला स्तर पर जिला सम्पर्क केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है।उदयपुर जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की संभावना को देखते जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक विद्यालय का समय परिवर्तित किया है।
- भारत कल दक्षिण कोरिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। कल संपन्न विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में यह भारत की दूसरी जीत थी।
केपटाउन में दक्षिण कोरिया को सात विकेट से हराकर भारत ने 12 महत्वपूर्ण अंक अर्जित किये जिस कारण भारत तालिका में शीर्ष पर पहुंचा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला कल 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।
इससे पहले सेंचुरीयन में मिली हार के कारण भारत 6ठे स्थान पर चला गया था लेकिन कल की जीत ने उसे फिर से रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचाया। मौजूदा रैंकिंग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।
- बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक सौ 79 अंक बढकर 72 हजार 26 अंकों पर बन्द हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक की तेजी के साथ 21 हजार सात सौ दस अंकों पर जा पहुंचा। विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर का मूल्य 83 रुपये 23 पैसे दर्ज किया गया।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5904 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6199
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000 - मौसम
- मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड की स्थिति जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसी ही स्थिति अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस महीने की आठ तारीख से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
-
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बृद्धि होने से भीषण ठंड की स्थिति से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. . रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे था और यह अधिकांश स्थानों पर इस मौसम के सामान्य तापमान से अब भी नीचे था.
तापमान के लगातार शून्य से नीचे रहने के कारण डल झील सहित कई जल निकाय जम चुके हैं, जिससे उनकी सतह पर बर्फ की एक पतली परत बन गई है. श्रीनगर शहर में रात न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम था. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम से अधिक है.कश्मीर लंबे समय से सूखे के दौर से गुजर रहा है और दिसंबर महीने में यहां बारिश में 79 फीसदी की कमी देखने को मिली. कश्मीर के अधिकांश मैदानी इलाकों में कोई बर्फबारी नहीं हुई है, जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों में भी दिसंबर के अंत तक सामान्य से कम मात्रा में बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में थोड़ी हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. बताया गया कि सात जनवरी की शाम तक मौसम शुष्क रहेगा, वहीं आठ- नौ जनवरी को जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
कश्मीर वर्तमान में ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है. 40 दिनों की सबसे कड़ाके की ठंड की अवधि में क्षेत्र में शीत लहर चलती है और तापमान काफी गिर जाता है जिससे डल झील सहित जल निकाय भी जम जाते हैं. इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है. अधिकांश क्षेत्रों, विशेषकर ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी भी होती है.’चिल्ला-ए-कलां’ 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगा. हालांकि, उसके बाद 20 दिनों की ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ (छोटी ठंड) और 10 दिनों की ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ के साथ ठंड की स्थिति जारी रहेगी.
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…