राष्ट्रपति ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने न केवल अंतरिक्ष के क्षेत्र में बल्कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने यह बात आज नई दिल्ली में देश के प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कही। राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रगति से स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यावरण, ऊर्जा सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और कई अन्य क्षेत्रो को लाभ पहुंचा है। अंतरिक्ष खोज से मानवीय क्षमताएं बढी हैं, जिनसे कल्पना को वास्तविकता में बदलने और ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने में मदद मिली है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां असाधारण रही हैं, जिनमें न्यूनतम संसाधनों के जरिए मंगलयान मिशन को पूरा करना और एक साथ सौ उपग्रह छोडने जैसे कार्य शामिल हैं। राष्ट्रपति ने 2030 तक अंतरिक्ष को मलबे से मुक्त करने की इसरो की योजना की सराहना की।
- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
-
-
“पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही भारतीय टूरिस्ट बस आज मार्स्यांगडी नदी में 150 मीटर नीचे जाकर गिरी. इसमें लगभग 43 लोग सवार थे. भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य देख रहा है. दूतावास का इमरजेंसी रिलीफ़ नंबर है: +977-9851107021.””बस एक मुश्किल जगह पर गिरी है, इसलिए बचाव कार्य में दिक़्क़तें पेश आ र गंभीर हालत में 16 घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है. ये बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.करीब 41 पर्यटक घूमने के लिए नेपाल गए थे. बताया गया है कि उनकी बस नदी में गिर गई है.”नेपाल प्रशासन से ये कहा गया है कि वे अब तक मिले शवों को तुरंत महाराष्ट्र के संबंधित ज़िलों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें.बस में सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले के यात्री थे. महाराष्ट्र के यात्रियों ने उत्तर प्रदेश से बस लेकर नेपाल में प्रवेश किया था.ये दुर्घटना राजधानी काठमांडू से 118 किलोमीटर दूर नेपाल के तनाहुन ज़िले में हुई है. बस सड़क से करीब 300 मीटर नीचे जा गिरीदुर्घटनास्थल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें बस को नदी में गिरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में राहत और बचावकर्मियों को लोगों की देखभाल करते देखा जा सकता है.
झीलों की नगरी उदयपुर के केवड़ा की नाल में विकसित किए जा रहे बॉटनिकल गार्डन में शुक्रवार को कैक्टस गार्डन का शुभारंभ किया गया।सराड़ा वन रेंज के केवड़ा की नाल वन खण्ड अंतर्गत विकसित किए जा रहे बॉटनिकल गार्डन परिसर में कैक्टस गार्डन का लोकार्पण किया।अतिथियों ने भांति-भांति के कैक्टस देखकर आश्चर्य जताया। कैक्टस गार्डन में 80 प्रजातियों के कैक्टस लगाए गए हैं, जो शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए बहुपयोगी साबित होंगे। बजट घोषणा के तहत केवड़ा की नाल वन क्षेत्र के 70 हैक्टेयर एरिया में बॉटनिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है। इसके तहत दीवार निर्माण, वाच टावर, ट्रेल, चौकडेम, केक्टस गार्डन, पाथवे के निर्माण हो चुका है। इसमें 150 प्रजाति के वृक्ष जिसमें अरावली वन क्षेत्रों में पाये जाने वाले वृक्ष शामिल हैं। वहीं कुछ वृक्ष ऐसे भी है जो अरावली वन क्षेत्र से विलुप्त प्रायः हैं। इसमें 55 प्रजाति के झाडीनुमा पौधे, लगभग 60 प्रजाति के हर्ब, 40 प्रजाति की लताएँ एवं 12 प्रजाति की (मिलेट्स) मोटे अनाज के पौधे रोपित किये गये हैं। प्रत्येक वृक्ष की पहचान हेतु साइन बोर्ड लगाया गया है जिस पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वृक्ष की प्रजाति से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी।
उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघटक साइंस कॉलेज में एमएससी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट mlsu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 23 अगस्त सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 81,086 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 11 अंक की तेजी रही, ये 24,823 के स्तर पर बंद हुआ।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 10 ग्राम₹ 68800 सोना 24 कैरेट 10 ग्राम ₹ 73150
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 86100 - मौसम
- उदयपुर में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई जगह बाजार में पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हुई। सुबह के समय धूप खिली हुई थी और हल्की उमस थी। दोपहर 12 बजे बाद मौसम मेंअचानक बदलाव के साथ बारिश शुरू हो गईउदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…