• Wed. Dec 4th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Friday 30 August 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Friday 30 August 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Friday 30 August 2024

Byadmin

Aug 30, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • पेंशनभोगियों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने के एक उपाय के रूप में, सरकार ने आज एकल सरलीकृत पेंशन आवेदन-पत्र जारी किया और भविष्‍य पोर्टल का ई-एचआरएमएस के साथ डिजिटल एकीकरण किया।,सरलीकृत पेंशन आवेदन पत्र और ई-एचआरएमएस के साथ भविष्य के डिजिटल एकीकरण से पेंशनभोगियों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिलेगी। नौ पेंशन फॉर्म को मिला दिया गया है और एक नया एकल फॉर्म बनाया गया है जो पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाएगा।ई-एचआरएमएस के साथ भविष्य के एकीकरण से पेंशनभोगियों द्वारा पेंशन आवेदन की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग संभव हो सकेगी।  पेंशनभोगियों को एसएमएस और ईमेल के जरिए स्थिति की जानकारी दी जाएगी
  • जयपुर से  आए वीडियो में अनोखा नजारा देखने को मिला है। 14 महीने पहले अगवा हुआ बच्चा जब पुलिस को मिला तो वह किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हुआ। वह आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे को रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए।
  • फहसागर को भरने वाला बड़ा मदार तालाब छलका !
  • दो गुटों में लाठी भाटा जंग बजरी माफिया वह रॉयल्टी ठेकेदारों के बीच हुई मुठभेड़ स्कॉर्पियो में आग लगाई
  • उदयपुर के सूरजपोल खटिकवाड़ा में  जर्जर मकान गिरा,मकान गिरने से एक स्कूटी  क्षतिग्रस्त हुई
  • गांधी आश्रम में pwd का जर्जर भवन धराशाई,मलबे में  दो बाइक दबी ,बड़ा हादसा होने से टला
  • उदयपुर का गोदावरी डेम छलका,
    स्कूल से घर जा रही 4 स्कूली बालिकाओं की पानी में डूबने से मौत !
  • उदयपुर में फिर एक स्कूल में छात्र पर चाकू हमला, पुलिस ने 3 आरोपी किये डिटेन
  • उदयपुर मानसिक परेशानी के चलते महिला अधिवक्ता ने  सुसाइड किया
  • लियों का गुड़ा, बड़ी स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में 31 अगस्त व 1 सितंबर को होने वाले 42वे विशाल नि:शुल्क दिव्यांग तथा निर्धन सामूहिक विवाह का आयोजन होगा इसमें देशभर से दिव्यांग एवं गरीब परिवारों के 51 जोड़े विवाह सूत्र में बंध गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे।
  •  उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहे 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर से एक प्रतिनिधिमंडल उदयपुर पहुंचा। विभिन्न समितियां से तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। विभिन्न गतिविधियों की रिहर्सल भी जारी रखी। एनसीसी व स्काउट दल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपना अभ्यास सत्र चलाया गया।आयोजन से संबंधित समस्त निविदा जारी करने के बाद कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।
  • रविवार 1 सितम्बर को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘‘गुड्डी एण्ड द सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स” नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।
    माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
    प्रस्तुत नाटक मुख्य रूप से राजस्थान के प्रसिद्द नाटककार की दो अलग-अलग कहानियों और लघु नाटकों को मिलाकर किया गया एक अनूठा प्रयोग है, नाटक के आरम्भ में शिक्षा और बचपन नामक दो पात्र आते हैं और आपस में बात करते हुए दोनों एक-दूसरे को एक-एक कहानी सुनाते हैं। पहली कहानी गांव की एक सीधी-सादी लड़की गुड्डी की है, जो पढ़ना चाहती है, लेकिन उसे पढ़ाया नहीं जाता। बाद में उसी गांव का एक शिक्षक द्वारा गुड्डी के माता-पिता को समझाया जाता है और उसके बाद गुड्डी की पढ़ाई शुरू होती है, जबकि दूसरी कहानी भ्रूण हत्या पर करारा व्यंग्य है। बेटी बचाओ और महिला शिक्षा का संदेश देने वाले इस नाटक में दर्शकों को एक वीभत्स शहर भी देखने को मिलेगा।नाटक में कम से कम प्रॉप्स और और सेट का प्रयोग किया गया है
  • बारिश के मौसम में लेकसिटी की  सड़कों पर गहरे खड्डे हो चुके हैं। खड्डों में पानी भरने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।
  • टोल बूथ पर फास्टैग काम न करने या किसी अन्य कारण से वाहन चालक एवं टोलकर्मियों के बीच बहस हो जाती है तो इसकी शिकायत एनएचएआई के टोल फ़्री नंबर 1033 एवं हेल्पलाइन नंबर 02672-252401, 252402 पर की जा सकती है।
  • निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिनियम आरटीई के तहत निजी स्कूलों को कुल सीटों के 25 प्रतिशत सीट पर विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश देने का नियम है। लेकिन, निजी स्कूल अधिनियम की पालना नहीं कर रहे हैं। उदयपुर शहर के एक निजी स्कूल ने गुरुवार को आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों को स्कूल से बाहर कर फीस जमा कराने के बाद ही प्रवेश देने की बात कही। निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने रोष जताया और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।आरटीई के मामले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर की ओर से जारी आदेशों के तहत सभी गैर सरकारी स्कूलों को पीपी 3 प्लस कक्षा में प्रवेशित सभी सशुल्क बालकों की तत्काल पोर्टल पर प्रविष्टि कर सूचित करने के लिए कहा जा चुका है। किसी भी गैर सरकारी विद्यालय के विरुद्ध आरटीई के तहत निशुल्क सीट्स पर पूर्व सत्रों में प्रवेशित बालकों का प्रवेश निरस्त बताकर फीस मांगने व स्कूल से निकाले जाने के संबंध में शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 व राजस्थान निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 व राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989, नियम 1993 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जाएगी। पोर्टल पर प्रविष्टि करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है।

     

  •  राज किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से अब कृषक अपनी फसल की गिरदावरी खुद कर पा रहे हैं।
    राज्य सरकार ने बजट में किसानों को स्वयं गिरदावरी करने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में ’राज किसान गिरदावरी ऐप’ से ऑनलाइन गिरदावरी शुरू कर दी गई है। इस बार खरीफ गिरदावरी 2081 (वर्ष 2024) का कार्य 15 अगस्त से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले काश्तकार अपने मोबाइल में गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से ’राज किसान गिरदावरी ऐप’ डाउनलोड करके अपने जनआधार से लॉगिन कर ई-गिरदावरी कर सकेंगे।

    राज किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड कर अपने जनआधार से ऐप लॉगिन करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिससे वेरिफाई होने के बाद ऐप लॉगिन हो जाएगा। उसके बाद फसल विवरण जोड़ें पर क्लिक करना है, फिर ऊपर की साइड में जनाधार से जुड़े खसरे का ऑप्शन आएगा एवं दूसरी साइड में खसरा सर्च करें का ऑप्शन रहेगा। इन दोनों ऑप्शन में से खसरा सर्च कर क्लिक करने पर सिम्पल पेज खुलेगा। उसमें काश्तकार को अपना जिला, तहसील एवं गांव सलेक्ट करते हुए आगे बढ़ना होगा।
    इसके पश्चात अपने खेत का खसरा अंकित करते हुए कैलिब्रेट करें पर क्लिक करना होगा। कैलिब्रेट करने के बाद गिरदावरी सीजन एवं सफल सलेक्ट करते हुए खसरे का एरिया हैक्टेयर में अंकित करना होगा।
    उसके बाद फसल सिंचित है या असिंचित एवं सिंचाई का स़्त्रोत तथा फलदार पेड़ हैं तो उनकी संख्या आदि अंकित करते हुए खेत-खसरे में जो फसल बो रखी है, उसकी साफ सुथरी फोटो अपलोड करनी होगी।
    उक्त प्रक्रिया के बाद प्रिंट प्रिव्यू का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करने के बाद सबमिट का ऑप्शन रहेगा। सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर काश्तकार की ओर से की गई गिरदावरी सबमिट होते हुए पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी।
    गिरदावरी की यह पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया उन खसरों (खेत) में खड़े रहकर ही पूर्ण करनी होगी, जिसकी गिरदावरी की जानी है।
    एक खाते में एक से अधिक खातेदार होने की स्थति में किसी भी एक खातेदार की ओर से संपूर्ण खसरे की गिरदावरी की जाएगी
    एक खसरे में एक से अधिक फसल हैं, तो एक से अधिक फसल की गिरदावरी सबमिट की जा सकती है
    गिरदावरी करते समय फसल के साथ खुद की सेल्फी फोटो की आवश्यकता नहीं है।
    जिन काश्तकारों के खेत में किसी प्रकार की फसल नहीं है तो भी निल फसल (बिना फसल) की गिरदावरी सबमिट करें, ताकि किसी खसरे की गिरदावरी बकाया नहीं रहे।
    गिरदावरी सबमिट करने से पहले भरें गए सभी विवरण सही ढंग से जांच लेवें, क्योंकि गिरदावरी एक बार सबमिट करने के बाद काश्तकार उस में किसी प्रकार का संशोधन नहीं कर पाएंगे।
    राज किसान गिरदावरी ऐप से कृषक खुद ऑनलाइन गिरदावरी कर सकते हैं। अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए

    दिल की बीमारियों का खतरा दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों से हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. कुछ अध्ययनों के अनुसार, कोविड-19 के बाद से ही हार्ट डिजीज और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. भारत में 30 साल से कम उम्र वालों में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट  का खतरा बढ़ा है.

    हार्ट फेलियर और हार्ट अटैक की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं. ये दोनों ही कंडीशन बेहद खतरनाक हैं और हार्ट को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकती हैं. हालांकि, बहुत से लोग हार्ट फेलियर और हार्ट अटैक को एक ही समस्या मान लेते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर दोनों अलग-अलग हार्ट कंडीशन हैं.हार्ट अटैक या दिल के दौरे को मायोकार्डियल इंफार्क्शन भी कहा जाता है. यह तब होता है, जब हार्ट के किसी हिस्से में ब्लड फ्लो में अचानक से कमी आ जाती है, या किसी कारण ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आ जाती है. धमनियों में किसी तरह की परेशानी, कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना या हाई ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट अटैक का खतरा रहता है. अगर समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो जान बच सकती है. जबकि हार्ट फेलियर यानी कंजेस्टिव हार्ट फेलियर तब होता है, जब हार्ट सही तरह ब्लड को पंप नहीं कर पाता है. हार्ट फेलियर का कोई इलाज नहीं है.

     हार्ट अटैक में अगर किसी मरीज को सही समय पर इलाज मिल जाए तो उसे बचाया जा सकता है. CPR जैसे शुरुआती उपाय इसमें सबसे कारगर माने जाते हैं. जबकि हार्ट फेलियर  का कोई इलाज नहीं है. कुछ बचे मरीजों का इलाज लक्षणों के गंभीर होने से रोकने के लिए किया जाता है.

    हार्ट अटैक किसी भी उम्र में हो सकता है, यहां तक कि युवाओं को भी हार्ट अटैक हो सकता है. हार्ट अटैक महिलाओं को भी हो सकता है. महिलाओं में इसके लक्षण पुरुषों से अलग हो सकते हैं।हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें धूम्रपान, डायबिटीज, मोटापा और तनाव शामिल हैं. हार्ट अटैक के बाद मरीज को आराम करने के साथ-साथ नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए. हार्ट सर्जरी के बाद मरीज को कुछ हफ्तों में ठीक होने में मदद मिल सकती है और वे अपने सामान्य जिंदगी में लौट सकते हैं.

    आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने उत्तराखंड राज्य में कई स्थानों के लिए धार्मिक पर्यटन पैकेज तैयार किए हैं। आईआरसीटीसी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने राज्य के श्रद्धालुओं के लिए केदार, बद्री कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस नामक एक पैकेज तैयार किया है।

    श्रद्धालु अपने-अपने स्टेशनों से इंजन में सवार हो सकते हैं। इस यात्रा में ऋषिकेश, बद्रीनाथ, केदारनाथ और श्री कार्तिक स्वामी (मुरुगन) मंदिर और जोशीमठ और रुद्रप्रयाग जैसे धार्मिक स्थल शामिल हैं।

    केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा सहित कुल पैकेज की कीमत 56,325 रुपये है। प्रत्येक व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) जिम्मेदार होगा। श्रद्धालु मुंबई से ऋषिकेश के लिए थर्ड एसी से यात्रा करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बे में चार अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की जाएगी।

    वे थर्ड एसी के किराए में सेकंड एसी में यात्रा कर सकेंगे। ऋषिकेश, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग और अन्य जगहों पर ठहरने के साथ पूरी यात्रा के दौरान भोजन दिया जाएगा। पैकेज की बुकिंग संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकती है।

  • पेरिस पैरालिंपिक में जयपुर की स्टार पैरा शूटर अवनी ने गोल्ड जीता:पेरिस पैरालिम्‍पिक में भारत की शानदार शुरूआत हुई है। निशानेबाजी में  भारत ने दो पदकों पर कब्‍जा किया। अवनी लेखरा ने दस मीटर एयर राइफल स्‍टेंडिंग एसएच-1 में स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने 249 दशमलव 7 का स्‍कोर किया। इस स्‍पर्धा का कांस्‍य मोना अग्रवाल को मिला। उन्‍होंने 228 दशमलव 7 अंक अर्जित किए। अवनी ने अपना ही पैरालंपिक रिकार्ड तोडा है। टोक्‍यो पैरालंपिक में 249 दशमलव छह के अंक के साथ स्‍वर्ण पदक जीता था।
  • पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार, 30 अगस्त को भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा के स्वर्ण पदक जीता
  • पेरिस पैरालंपिक में भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर रेस (टी 35) का कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है.उन्होंने 14.21 सेकेंड का समय निकाला. उन्होंने कोबे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन अब तक भारत की झोली में तीन मेडल आ चुके हैं.
  • भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार  को 82,637 और निफ्टी ने 25,249 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ।   निफ्टी में भी 83 अंक की तेजी रही, ये 25,235 के स्तर पर बंद हुआ

    सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार स्थानीय भाव इस प्रकार रहे।

    चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) 85,020 चांदी चौरसा 84,500,

    सोना स्टैंडर्ड (999) 70,650

    सोना जेवराती (23 कैरेट) 70,705 सोना (22 कैरेट) 67,760 रुपए।

     

    अनाज: गेहूं दड़ा 2640, फार्मी लोकल 2675 रुपए (प्रति क्विंटल-कर अतिरिक्त)। गेहूं लोकवन (मशीन क्लीन) 3000, कोटा फार्मी 3050-3200 रुपए (प्रति क्विंटल मशीन क्लीन कर सहित)। मक्का पीली 2400, मक्का गजर 2350, मक्का सफेद 2500,  चावल: सफेद (आईआर) 2900 से 3000, चावल कच्चा परमल 2900 से 3400, चावल बासमती देहरादून 9500 से 11,000, , चावल दुबार (कणक) 6500 से 7100 (प्रति क्विंटल)। दाल-बेसन: दाल तुअर 15,300 से 16,300, मूंग मोगर 10,200 से 11,000, मूंग छिलका 9400 से 10,000, उड़द मोगर 12,900 से 13,200, साबुत मसूर 7000 से 7200, उड़द दाल काली 10,900 से 11,350, मलका मसूर 7300 से 7700, चना दाल 9000 से 9200, पोहा 4200 से 4600 (प्रति क्विंटल)। चीनी: लोकल 4000 से 4400 रुपए। यूपी मिल डिलीवरी 3600 से 3900, महाराष्ट्र मिल डिलीवरी 3600 से 3800, गुजरात मिल डिलीवरी 3550 से 3800 प्रति क्विंटल। गुड़ : देसी गुड़ 3500 से 5100, यूपी 3000 से 4600, रसकट 2200 से 4050 (प्रति क्विंटल)।

    उदयपुर फल-सब्जी मण्डी (थोक भाव)

    उदयपुर . सवीना फल-सब्जी मण्डी में थोक भाव।
    आलू 23, प्याज 37
    लहसुन-अदरक 65
    कच्ची हल्दी – टमाटर 17
    निम्बू 45 – लौकी 13
    बैंगन 32 – कद्दू 09
    टिण्डोरी 22 – पत्तागोभी 32
    शिमलामिर्च 37 – भिण्डी 17
    ककड़ी 32 – तरोई 22
    हरी मिर्च 60 – ग्वारफली 37
    फूलगोभी 35 – पुदिना 10
    हरा प्याज 30 – चवलाफली 20
    करेला 18 – गाजर 25
    कमलजड़ – किकोड़ा 45
    पीली मिर्च 23 – हरी मूंगफली

    (भाव रुपए प्रति किलोग्राम में),
  •  मौसम

    अमरीका के मध्य-पश्चिम राज्‍यों में इस सप्‍ताह गर्म हवाओं के कारण तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई है। मौसम की इस स्थिति के कारण छह करोड़ से अधिक लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। शिकागो, डेस मोइनेस और टोपेका जैसे मध्य-पश्चिम क्षेत्रों के शहरों पर बने उच्‍च दबाव के कारण लंबे समय तक अत्‍यधिक गर्मी देखी जा रही है। अमरीका के मध्य-पश्चिम राज्‍यों ने खतरनाक गर्मी से निपटने के लिए कई सार्वजनिक शीतलन केंद्र स्थापित किए हैं।

  • राजस्थान में आज और कल बारिश होने की संभावना काफी कम है। अब सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 1 सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया  है
  • पिछोला साढ़े नौ फीट पार, जयसमंद खाली,उदयपुर में एक सितंबर को येलो अलर्ट, 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश देवास बांध पर
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.