- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- सोमवती अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं।।
- आगरा कैंट के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत सुपर फ़ास्ट ट्रेन की शुरुआत सोमवार से हुई। उदयपुर सांसद और ग्रामीण विधायक ने सुबह 5:45 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।जयपुर केवल 3 दिन जाएगी,
- रूस में एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी 22 लोगों के शव मिल गए हैं। रूस के सुदूर पूर्व के कामचटका क्षेत्र में 22 लोगों को ले जा रहा यह हेलीकॉप्टर 31 अगस्त को लापता हो गया था।उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था।
- बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों ने तत्काल चिकित्सा और छात्र वीजा की आवश्यकता वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए सीमित आवेदन स्लॉट की पेशकश शुरू कर दी है। ये सेवाएं ढाका, चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना में प्रदान की जा रही हैं।
- झील किनारे मछली पकड़ हुडदंग मचाते 17 युवक गिरफ्तार
- उदयपुर में ‘ बुल्डोजर जस्टिस’ पर केंद्र सरकार को सुप्रीम फटकार
- टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपको अकाउंट डिलीट और डिएक्टिवेट होने का मतलब भी पता होना चाहिए। दरअसल, वॉट्सऐप अकाउंट का डिलीट और डिएक्टिवेट होना दोनों अलग बातें होती हैं,
- जब वॉट्सऐप अकाउंट डिएक्टिवेट किया जाता है तो इसका मतलब है कि अकाउंट टेम्पररी यानी कुछ समय के लिए बंद हो जाता है। वॉट्सऐप यूजर का अकाउंट डिलीट नहीं होता। लेकिन, डिएक्टिवेट किया गया अकाउंट ठीक 30 दिन बाद डिलीट हो जाता है। डिएक्टिवेट अकाउंट को दोबारा रजिस्ट्रेशन के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है।वॉट्सऐप का कहना है कि जब किसी यूजर का फोन खो जाता है या चोरी हो जात है तो वॉट्सऐप अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया जाना चाहिए। यही अकाउंट नए फोन और सिम कार्ड के साथ दोबारा- रजिस्टर किया जा सकता है।
- अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाता है तब भी आपके कॉन्टैक्ट्स आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं।
- डिएक्टिवेट वॉट्सऐप अकाउंट पर मैसेज भी भेजे जा सकते हैं हालांकि, 30 दिन ये मैसेज पेंडिंग स्टेटस में रहते हैं।
- अगर 30 दिन तक डिएक्टिवेट अकाउंट को एक्टिवेट नहीं करवाया जाता है तो अकाउंट को डिलीट कर दिया जाता है।
- वॉट्सऐप अकाउंट का डिलीट होने का सीधा मतलब है कि अकाउंट पूरी तरह से खत्म हो जाना। अगर एक वॉट्सऐप यूजर गलती से भी अकाउंट को डिलीट कर देता है तो इसे दोबारा स्टोर नहीं किया जा सकता है। वॉट्सऐप यूजर अपने अकाउंट का एक्सेस दोबारा नहीं पा सकता है।
- वॉट्सऐप अकाउंट सभी डिवाइस से डिलीट हो जाता है।
- वॉट्सऐप मैसेज की सारी पुरानी चैट हिस्ट्री मिट जाती है।
- वॉट्सऐप पर मौजूद सारे ग्रुप हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे।
- गूगल अकाउंट बैकअप को लेकर सारा डेटा खत्म हो जाएगा।
- वॉट्सऐप यूजर चैनल एडमिन और फॉलोअर से हट जाता है।
- यूजर का वॉट्सऐप चैनल भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
- राजस्थान के 17 नए जिलों पर जन भावना के अनुरूप फ़ैसला किया जाएगा। जल्दबाज़ी में कई ज़िले बनाए गए हैं। जल्दबाज़ी में बने ये नए जिले सीमांकन, प्रशासनिक और क्षेत्रीय मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं। एक ज़िले पर करीब 2000 करोड़ रुपए का भार आता है। जनता के हित में ही निर्णय लिया जाएगा।कुछ नए जिलों का आकार छोटा है। ऐसे में नजदीकी जिले के अन्य हिस्सों को जोड़कर मर्जर किया जा सकता है। छोटे जिलों में दूदू, खैरथल तिजारा, केकड़ी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा का नाम शामिल है। इसके अलावा डीग, गंगापुर सिटी, कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, अनूपगढ़ और फलोदी को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, जयपुर और जोधपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को अलग-अलग जिलों में बांटने पर भी विवाद है। जिस पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
- राज्य सरकार ने 2 जिलों की नगर परिषद को नगर निगम घोषित किया गया है। इसके साथ ही 3 नए नगर परिषद, 4 नगर पालिकाओं को क्रमोन्नत किया गया है। जबकि 7 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया गया है।स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम घोषित किया गया है। नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद घोषित किया है। साथ ही दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-.2022 का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्त परीक्षा की विचारित सूची 11 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। इसमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण 7 मई, 12 जून तथा 12 जुलाई 2024 को अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया।
- विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी क्षेत्र के 5 एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के 40 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
- ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदन करने होंगे।
-
प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अन्तर्गत इस वर्ष भी देश भर में गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर देश-प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना हैबिना आमजन की भागीदारी के स्वच्छता बनाए रखना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग की ओर से कोशिश की जाएगी कि आमजन को साथ लेकर प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाया जाएगा।
-
- सवीना थाना पुलिस ने 3 आरोपियों से 35 लाख मूल्य का 180ग्राम MD,67 ग्राम अफीम डोडा चुरा बरामद किया
- राजसमंद के कुंभलगढ़ में सरकारी शिक्षक पर विवाहिता को भगा ले जाने का आरोप, आरोपी पर कड़ी कार्यवाही कि मांग, टीचर की प्रेम कहानी को लेकर ग्रामीणोंमें जोरदार आक्रोश था , हड़कंप मचा तो विभाग ने बड़ा एक्शन लिया विवाहिता को भगा कर ले जाने वाला टीचर पीटीआई निलंबित हुआ, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए,
- स्कूली छात्रा को चाकू से धमकाने पर स्कूल प्रशासन जागरूक हुआ, छात्र को किया निष्कासित
- पगारा गांव में निजी बस पर बीयर की बोतल मारने वाले दो आरोपी को दोवड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
- उदयपुर शहर के उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाली कॉलोनियों में 26 हजार घरों से कचरा संग्रहण साफ-सफाई नगर निगम ही संभालेगा और आज से यूडीए में बनाए जोन 1 और 2 में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
- पेरिस पैरालिंपिक में योगेश कथुनिया ने आज पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। अपने पहले ही प्रयास में 42 दशमलव दो-दो मीटर की दूरी तक चक्का फेंक कर उन्होंने सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरा पैरालंपिक रजत पदक जीता।
- पेरिस पैरालिंपिक में नितेश कुमार ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के एसएल-3 श्रेणी का स्वर्ण पदक जीत लिया है। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में उन्होंने ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर स्वर्ण जीता। भारत दो स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य के साथ कुल नौ पदक जीतकर 22वें स्थान पर है।
- भारतीय शेयर बाजार कारोबार के अंत में सेंसेक्स 82,560 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 83 अंक की तेजी रही, ये 25,279 के स्तर पर बंद हुआ
- सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार स्थानीय भाव इस प्रकार रहे।
- चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) 85,020 चांदी चौरसा 84,500,
- सोना स्टैंडर्ड (999) 70,650
- सोना जेवराती (23 कैरेट) 71390 सोना (22 कैरेट) 67,990 रुपए।
- मौसम
- राजस्थान में जून, जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने सितंबर में औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…