- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण-एफएसएसएआई ने 43वीं बैठक में खाद्य सुरक्षा और मानक नियमों को सुव्यवस्थित करने के लिए विभिन्न संशोधनों को मंजूरी दी। नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें खाद्य उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस या एगमार्क प्रमाणन को खत्म करने के लिए विभिन्न खाद्य सुरक्षा और मानक विनियमों में विभिन्न संशोधनों को मंजूरी दी गई।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि संशोधनों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, खाद्य व्यवसायों के लिए सिर्फ एफएसएसएआई प्रमाणीकरण अनिवार्य किया जाएगा
- राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट संदेश देते हुए पुलिस में उल्लेखनीय कार्य करने पर कोटा रेंज के उप निरीक्षक को साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर विशेष पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंषा की है तथा विभिन्न विभागों के भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन रोकने, वेतन वृद्धि रोकने सहित दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.हाल ही सीएम ने जोधपुर में एक संभागीय स्तर की बैठक में अधिकारियों को कहा था कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए चाहे कोई सिफारिश करें. लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके उच्च अधिकारी की भी भूमिका तय की जाएगी.
प्रख्यात भारतीय संगीतज्ञों शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के फ्यूजन बैंड ने आज प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। उन्होंने यह पुरस्कार अपने नवीनतम एलबम दिस मोमेन्ट के लिए श्रेष्ठ ग्लोबल म्यूजिक एलबम वर्ग में जीता है। दिस मामेन्ट एलबम पिछले वर्ष जून महीने में रिलीज किया गया था। इस एलबम में जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, वी. सेल्वागणेश और गणेश राजागोपालन के गाए आठ गीत हैं।
भारतीय गायक शंकर महादेवन और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है। ‘धिस मॉमेंट’ एलबम में कुल 8 गाने हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमीज में शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने कमाल कर दिया है। वहीं ग्रैमी विजेता रिकी केज ने कुछ वीडियो और फोटोज शेयर कर बैंड को बधाई दी। वहीं सोशल मीडिया पर रिकी केज ने शंकर महादेवन की स्पीच भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
‘शक्ति’ को उनके लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम ‘धिस मोमेंट’ के लिए 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में’बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटगरी में विनर घोषित किया गया। बैंड ने 45 साल बाद अपना पहला एल्बम रिलीज किया था। इंग्लिश गिटारिस्ट जॉन मैकलॉलिन ने 1973 में भारतीय वायलिन प्लेयर एल. शंकर, तबला वादक जाकिर हुसैन और टी. एच. ‘विक्कू’ विनायकराम के साथ फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ की शुरुआत की थी।
देश के लिए मशहूर सितार वादक एवं संगीतकार स्वर्गीय पंडित रवि शंकर ने पहली बार 1968 में ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया था। उन्हें 5 बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया, जिसके बाद ग्रैमी की तरफ से उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया। उनके अलावा जुबैन मेहता, गुलजार, जाकिर हुसैन, एआर रहमान जैसे कलाकारों को भी ग्रैमी मिल चुका है।
दिग्गज बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बेटे राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाया. राकेश चौरसिया ने दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम के लिए ये अवॉर्ड मिला है।
- विशाखापत्तनम में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैंच में 106 रन से हरा दिया है। खेल के चौथे दिन 399 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 396 रन और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच रहे।
इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर आ गई है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 354 अंक गिरकर 71 हजार 731 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक घटकर 21 हजार 772 पर आ गया।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5899 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6194
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 76700 - मौसम
- कश्मीर घाटी में कल बर्फबारी हुई। इस कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी। कश्मीर में हुई बर्फबारी से स्थानीय लोग और पर्यटक खुश हैं। बर्फबारी उत्तर कश्मीर के हीरपोरा, राजदान टॉप, पीर की गली, साधना टॉप, सिंथन टॉप, जोजिला, सोनमर्ग और प्रसिद्ध स्की स्थल गुलमर्ग में हुई है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, देश के शेष हिस्सों के साथ कश्मीर को जोड़ने वाला वैकल्पिक बांदीपोरा-गुरेज और मुगल रोड पर वाहनों का आवागमन बंद है। श्रीनगर – जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग-एन.एच.-44 वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। प्रशासन ने कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है। स्थानीय लोगों को अगले 24 घंटों तक अनावश्यक आवाजाही से बचने का परामर्श दिया गया है।
- डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…