- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- राजस्थान की सरकार ने पूर्व की सरकार की ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का नाम बदल दिया है. अब इस योजना का नाम राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ करने का निर्णय लिया गया है. सरकार बनने के बाद से ही पूर्व की सरकार ने अनुरोध किया था कि इस योजना को बंद न किया जाए. भले ही इसका नाम बदल दिया जाए लेकिन यह जनता के लिए योजना है इसलिए इसका नाम बदल दें लेकिन बंद न करें. अब सरकार ने बात को मानते हुए इसे बंद नहीं किया है लेकिन नाम बदल दिया गया है.
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स एजेन्सी द्वारा 19 फरवरी को एक सर्कुलर जारी किया गया जिसमें लिखा गया, बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में प्रदेश में वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ करने का निर्णय लिया गया है. अतः निर्णय की पालना करते हुए योजना का नाम ऑनलाइन पोर्टल तथा समस्त प्रिटिंग सामग्री/ हॉर्डिंग / बैनर / प्रचार-प्रसार सामग्री / अस्पतालों के काउंटर / प्रांगण इत्यादि पर तदनुसार परिवर्तित कर ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ लिखवाया जाना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में किये जाने वाले समस्त पत्राचार में भी ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ नाम का उपयोग किया जाएं. योजना की शेष शर्तें एवं प्रावधान यथावत रहेंगे.
बता दें, चिरंजीवी योजना का नाम बदल कर भले ही मुख्यमंत्री आयुष्मा आरोग्य योजना किया गया है लेकिन इसके नियम और शर्तों को पूर्ववत रखा गया है. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार समारोह का आयोजन 22 फरवरी को जयपुर स्थित भगवंत सिंह मेहता सभागार, नेहरू भवन, हरिचन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान, जेएलएन मार्ग, जयपुर में दोपहर एक बजे किया जाएगा। इस अवसर पर 31 सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत 23 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एनजीओ पोर्टल का शुभारंभ किया जाना भी प्रस्तावित है।
उदयपुर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से शिल्पग्राम में नई सांस्कृतिक पेशकश के रूप में ऋतु बसंत उत्सव का आगाज 23 फरवरी से होगा। तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत व गायन के क्षेत्र के नामचीन आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुतियां इस उत्सव में देंगे।
उदयपुर में फतहसागर झील के पास एक लेपर्ड सड़क पर घूमता दिखा। गाड़ियों की लाइट और हॉर्न के बाद लेपर्ड आगे निकलकर दुबक गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने इसका मोबाइल से वीडियो भी बनाया।फतहसागर किनारे रानी रोड पर पैंथर दिखाई देने का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन पैंथर नहीं मिला। डीएफओ ने बताया कि वायरल वीडियो देखकर वे स्वयं और टीम मौके पर पहुंची। आसपास के क्षेत्र को भी खंगाला और लोगों से पूछताछ की, लेकिन क्षेत्र में पैंथर दिखाई देने की पुष्टि नहीं हो पाई।
शहर में संचालित सिटी बस और निजी बस चालकों के बीच सवारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों बस चालकों के बीच में मारपीट हो गई। दोनों की ओर से सूरजपोल थाने में क्रॉस केस दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक निजी बस चालक और सिटी बस चालक के बीच में विवाद हो गया और सूरजपोली चौराहे पर मारपीट हो गई। बस के कांच तोड़ दिए। घटना को लेकर पादर फला नाई निवासी ने मामला दर्ज कराया। ।जन्म मृत्यु पंजीयन अधिनियम व नागरिक पंजीयन प्रणाली के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव और निदेशक जनगणना एवं नागरिक पंजीयन के आतिथ्य में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि जन्म मृत्यु पंजीयन महत्वपूर्ण कार्य है, लेकिन इस कार्य को अमूमन प्राथमिकता नहीं दी जाती है। इसके आधार पर नागरिक पंजीयन प्रणाली सुदृढ हो सकती है। भविष्य की कई योजनाएं इसी पर निर्भर हैं। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। निदेशक जनगणना बिष्णुचरण मल्लिक ने जन्म मृत्यु पंजीयन अधिनियम की जानकारी दी।
साथ ही मिथ्या तथ्यों के आधार पर पंजीयन और गलत प्रमाण पत्र जारी होने पर जारी कर्ता और मिथ्या तथ्य देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने दोहरे पंजीयन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। देथा और मल्लिक ने नगर निकाय, ग्राम पंचायत, अस्पताल आदि पंजीयन इकाइयों से फीडबैक लिया। जिला कलक्टर पोसवाल ने पंजीयन से जुड़े की-पर्सनस् का प्रशिक्षण कराने का सुझाव दिया।
बैठक में डिप्टी डायरेक्टर ने पीपीटी से अधिनियम के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एवं टीम ने महाराणा भूपाल अस्पताल का दौरा कर जन्म-मृत्यु पंजीयन संबंधी जानकारी ली।
- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का चौथा संस्करण गुवाहाटी में शुरू
- -सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति अच्छी तेजी पर हुई है. बीएससी सेंसेक्स 281 अंक की मजबूती पर 72 708 अंक के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 81 अंक की मजबूती पर 22122 के लेवल पर बंद हुआ है
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5849 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6141
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500 - मौसम
-
बसंत ऋतु शुरू होने के साथ ही लेकसिटी के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह तेज धूप तपन का एहसास करा रही है। दिन में तेज हवा का दौर जारी है।एक दिन पहले भी करीब 22 किमी रफ्तार से तेज हवाएं चलीं थी।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18
- डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…