• Sun. Sep 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Monday 26 august 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Monday 26 august 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Monday 26 august 2024

Byadmin

Aug 26, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…..
  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, सोमवार को भगवान कृष्ण का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाने के लिए भक्त देश भर के विभिन्न मंदिरों में उमड़ पड़े। सोमवार को राधाकृष्ण परिसर के सभी मंदिरों में घंटे, मृदंग और शंख की ध्वनि गूंजती रही।पूरा देश भगवान कृष्ण के जन्म के जश्न में डूबा हुआ है, उत्सव के अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अहमदाबाद के  मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ीमथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास पूरे ब्रज में हिलोर ले रहा है। कान्हा के स्वागत को ब्रज स्वर्ग सा सजा गया है। सोमवार मध्यरात्रि 12 बजे घर-घर कन्हाई जन्म लेंगे। हर घर में मंगल बधाई गीत गूजेंगे। उनके दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ब्रज में आ चुके हैं।
  • श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मुख्य उत्सव का आयोजन होगा। यहां सुबह 5:30 बजे से रात्रि 1:30 बजे तक निरंतर प्रवेश रहेगा। वहीं, ब्रज के सभी छोटे-बड़े मंदिर, चौराहों को भी सजाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस,  के जवानों को तैनात किया गया है।अनुमान के मुताबिक 50 लाख से अधिक श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव के गवाह बनेंगे।
  • लल्ला के स्वागत में पूरा ब्रज ही नहीं देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु आतुर हैं। मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में सोमवार रात 12 बजे कन्हैया के जन्म लेते ही माहौल हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की जयघोष से गूंज उठेगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, प्रेम व इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को ही हजारों लोग उमड़ पड़े । रोशनी से नहाए इन मंदिरों की आभा हर किसी को आकर्षित कर रही थी। विद्युत झालरों से सजे इन मंदिरों को देख लोगों के कदम वहीं थम गए।
    उधर, सेवायत गोस्वामी उल्लास के साथ बधाई गुनगुनाते नजर आए। बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर एवं वृंदावन के प्राचीन सप्त देवालयों को शिखर से लेकर चौखट तक रंगबिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया है। मंदिर के अंदर चौक और गर्भगृह को देशी-विदेशी सुगंधित पुष्पों आर गुब्बारों से सजाया गया है प्राचीन सप्त देवालयों को भी रोशनी से सजाया गया है, जो कि देशभर से आए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।ठा. द्वारिकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव  मनाया जाएगा। जन्मोत्सव मनाने के लिए दिल्ली, कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं। ठाकुरजी रत्नजड़ित पोशाक धारण करेंगे। रात 11:45 बजे ठाकुरजी के जन्म के दर्शन होंगे। वहीं 27 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा।
  • देशभर में जन्माष्टमी का त्‍यौहार बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। दुयह त्‍यौहार सभी को भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है।।
  • पुराण और वेद  पवित्र ग्रंथों में वर्णित देवता सभी मनुष्यों के लिए आदर्श हैं। तीन प्रमुख देवताओं में से, भगवान विष्णु ही हैं जिन्होंने राक्षसों से मानव जाति को बचाने के लिए दस अवतार लिए। प्रत्येक अवतार का अपना प्रसिद्ध मंदिर है, जो एक से अधिक स्थानों पर पाया जा सकता है। इसका एक उदाहरण श्रीनाथजी मंदिर है।
  • भारत के साथ-साथ श्रीनाथजी मंदिर अमेरिका और पाकिस्तान में भी पाए जा सकते हैं। अमेरिका में  श्रीनाथजी के 11 मंदिर हैं। भारत या दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित श्रीनाथजी मंदिरों में से एक उदयपुर में स्थित है। श्रीनाथजी विष्णु जी का सात वर्षीय रूप थे।
  • 17वीं शताब्दी में निर्मित श्रीनाथजी मंदिर उदयपुर में भगवान कृष्ण का एक प्रमुख मंदिर है। मंदिर की वास्तुकला सरल है, लेकिन सफेद संगमरमर पर की गई समृद्ध नक्काशी इसकी सुंदरता को और बढ़ा देती है। इसकी वास्तुकला वृंदावन में स्थित नंद महाराज मंदिर से काफी मिलती-जुलती है। मंदिर का स्थानीय नाम “श्रीनाथजी की हवेली” है। इस घर की दो मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
  • श्रीनाथजी मंदिर की नींव मेवाड़ के माननीय सिसोदिया राजपूतों की किलेबंद हवेली पर रखी गई ।
  • श्रीनाथजी की मूर्ति को मंदिर से ज़्यादा घर के मुखिया के रूप में माना जाता है। नाथद्वारा के लोगों में भगवान कृष्ण की श्रीनाथजी मूर्ति के प्रति ज़्यादा प्यार और सम्मान है, न कि भगवान और देवता के रिश्ते के रूप में। इस तरह का रिश्ता दुर्लभ और प्रशंसनीय  है।भगवान कृष्ण की श्रीनाथजी प्रतिमा कृष्ण के सात वर्षीय बाल रूप का प्रतीक है। कृष्ण के इस स्वरूप को गोपाल के नाम से जाना जाता है, जिसकी पूजा सबसे पहले वृंदावन के गोवर्धन क्षेत्र में वल्लभाचार्य ने की थी।
  • मूर्ति- श्रीनाथजी की मूर्ति काले पत्थर से बनी एक अखंड मूर्ति पर बनी है। किंवदंतियों के अनुसार, लगभग 12वीं शताब्दी ईसा पूर्व में, मूर्ति का पत्थर गोवर्धन पर्वत से स्वयं प्रकट हुआ था। गोवर्धन पर्वत को भगवान कृष्ण ने वृंदावन के लोगों को ईर्ष्यालु भगवान इंद्र के क्रोध से बचाने के लिए उठाया था।
  • कई मंदिर सुल्तानों और मुगलों जैसे कई विदेशी आबादकारों द्वारा लूटपाट के खतरे में रहे हैं। इसलिए मुगल सम्राट औरंगजेब के आक्रमण के दौरान, वृंदावन के लोगों ने मूर्ति को एक पूर्व निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया। लेकिन किंवदंतियों के अनुसार, स्थानांतरण के दौरान, मूर्ति को पकड़े हुए गाड़ी के पहिए रुक गए थे।
  • मूर्ति को ले जा रहे पुजारियों ने इस घटना को भगवान की इच्छा के रूप में लिया और उसी स्थान पर रहने की इच्छा जताई। इसलिए उसी स्थान पर मंदिर बनाया गया, जिसे आज नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के नाम से जाना जाता है। लगभग 1672 में मेवाड़ के महाराणा राज सिंह की निगरानी में मंदिर की स्थापना की गई थी।
  •  श्रीनाथजी मंदिर से जुड़ी किंवदंतियाँ वैष्णव संप्रदाय के पुष्टिमार्ग ग्रंथों में पाई जाती हैं। वल्लभाचार्य के अनुसार, श्रीनाथजी अपनी युवा राजकुमारी अजब कुँवरी के साथ मेवाड़ आते थे। उनके आने का उद्देश्य चौपड़ का खेल था।
  • राजकुमारी को मेवाड़ में रहना बहुत पसंद था। इसलिए जब भी वे वृंदावन में अपने घर वापस जाते, तो राजकुमारी उदास हो जाती। इसलिए एक दिन श्रीनाथजी ने अपनी बेटी से वादा किया कि जब सही समय आएगा, तो वे मेवाड़ को अपना स्थायी निवास बना लेंगे। इसलिए जब गाड़ी कीचड़ में फंस गई और रुक गई, तो इसे भगवान की इच्छा माना गया।
  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर  मंदिर सजे, भक्तों ने  दर्शन किए जगदीश मंदिर में रात को  आरती होगी,
  • पाकिस्‍तान में बलूचिस्‍तान के मुसाखेल जिले में बस और ट्रक यात्रियों की पहचान की जांच करने के बाद बंदूकधारियों ने कम से कम 23 लोगों की हत्‍या कर दी है। बंदूकधारियों ने मुसाखेल में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को बाधित करके ट्रक और बसों के यात्रियों को उतारकर उनकी पहचान पूछने के बाद उनकी हत्‍या कर दी बंदूकधारियों ने 10 वाहनों पर भी गोलीबारी की। ।
  • महिलाओं की बराबरी की राह में डिजिटल बराबरी और सुरक्षित स्पेस को अहम माना गया है लेकिन डिजिटल हिंसा ने इस राह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.26 अगस्त को वीमेन्स इक्वालिटी डे (महिला समानता दिवस) के तौर पर मनाया जाता है. अमेरिका में 26 अगस्त 1920 को संविधान में संशोधन कर महिलाओं को भी वोट डालने का अधिकार देने की घोषणा हुई थीभारत में डिजिटल क्रांति के साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के पास मोबाइल और इंटरनेट पहुंचा. इसने लोगों को बेशक जागरूक और सशक्त किया लेकिन इस डिजिटल दुनिया में भी हिंसा का वो रूप रिस-रिस कर पहुंचा जिसका सामना वर्षों से असल दुनिया में महिलाएं कर रही थीं.महिलाओं और लड़कियों के मामले में ये सीधा बदनामी से जुड़ जाता है. मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के साथ ही वो ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दुनिया में अलग-थलग पड़ने लगती हैं. इसका कार्यस्थल, स्कूल या लीडरशिप पॉजिशन पर उनकी हिस्सेदारी में असर पड़ता है.
    • ऑनलाइन हैरेसमेंट, हेट स्पीच, तस्वीरों से छेड़छाड़, ब्लैकमेल, ऑनलाइन स्टॉकिंग, अभद्र सामग्रियां भेजना समेत कई चीजें डिजिटल वॉयलेंस का हिस्सा हैं. एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के साथ इसके ख़तरे और भी बढ़ गए हैं.
    • , एक या एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा की गई वैसी हिंसा जिसकी जड़ें लैंगिक असमानता और लैंगिक भेदभाव में धंसी हुई हों और जिसे अंजाम देने में या बढ़ावा देने में डिजिटल मीडिया या कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हो, वो इसके दायरे में हैं.
    • एक सर्वे के अनुसार, दुनिया भर में 85 प्रतिशत महिलाओं ने किसी न किसी फॉर्म में ऑनलाइन हिंसा का सामना किया.
    • भारत में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के ख़िलाफ़ साइबर अपराध के मामले कोविड के बाद ज़्यादा दर्ज हुए हैं. इस अपराध में ब्लैकमेलिंग/बदनाम करना/तस्वीरों के साथ छेड़छाड़/अभद्र सामग्री भेजना/फ़ेक प्रोफ़ाइल जैसी चीजें शामिल हैं.किशोरी लड़कियां के लिए डिजिटल दुनिया एक ऐसी दुनिया होती है, जहां वो अपना काफी समय बिताती हैं, अगर वो वहां हैरेसमेंट, बुलिंग की समस्या का सामना करती हैं तो वो काफी उहापोह की स्थिति में आ जाती हैं कि हेल्प किससे मांगें, क्या करें और उन्हें लगता है कि अगर यहां से हटे तो एक तरह से अपने दोस्तों और अपने ग्रुप से कट आउट हो जाएंगे.”

      इससे कैसे निपटें….

      • ब्लॉक करना, इग्नोर करना-अच्छा उपाय है
      • एक उपाय ये भी है कि उस कमेंट्स को आप शेयर करें, इससे आपको अपने सपोर्ट ग्रुप का समर्थन मिलता है.
      • कभी-कभी कुछ लोगों को डिजिटल स्पेस में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में वहां से कुछ समय के लिए स्विच ऑफ़ होना भी एक उपाय है ताकि मानसिक शांति रह सके.
      • वही चीजें शेयर करें, जिसमें आप कंफर्टेबल हों.
      • अकाउंट को प्राइवेट रखना भी एक बेहतर विकल्प है
      • सीमित इस्तेमाल
      • कोई चीज जो हमें लगातार परेशान कर रही है तो उस स्थिति में वहां से बाहर निकल जाना चाहिए, जब हम किसी चीज को बार-बार देखते हैं तो उसका और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
      • जहां ज़रूरत लगे प्रोफे़शनल हेल्प लेनी चाहिए.

       

      • हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 26 अगस्त को शेयर बाजार में हरियाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 611 अंक की तेजी के साथ 81,689 के स्तर और निफ्टी में भी 187 अंक की तेजी रही, ये 25,010 के स्तर पर बंद हुआ।
      • सम्पूर्ण विश्व को सेवा एवं भलाई का पाठ पढ़ाने  मानवता की सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाली मदर_टेरेसा जी की जयंती पर उन्हें नमन।
      •  “हर हर महादेव” जय भवानी के उदघोष के साथ स्वयं को अग्निकुंड में आहूत करने वाली रानी पद्मिनी सहित 16000 वीरांगनाओं ने आज ही के दिन आन,बान और शान की रक्षा करते हुए जलते अंगारों का हार पहन लिया था.  नमन
      • सुधा माता मंदिर के परिसर से बह रहे झरने में 4 लोग गिरे एक महिला की मौत, 3 को बचाया
      • उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे-48 पर चलती कार पर चट्टान गिर गई। हादसे में कार सवार व्यापारी की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सहित उनके दोस्त व उनकी पत्नी घायल हो गए। चारों धार्मिक आयोजन में शामिल होकर रविवार देर रात करीब 10 बजे उदयपुर लौट रहे थे।

      •  बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ , रोड रोल लाइट पोल से करंट  भैंस,जली
      • भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने के बाद तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
      • भंगार के गोदाम में  आग लगी, गोदाम में रखा सामान और बाहर खड़े वाहन जलकर राख हुए
  • बड़ी गांव में राशन डीलर द्वारा राशन में की जा रही चोरी का  खुलासा,
  • प्रतापगढ़ एसीबी की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते थानाधिकारी और दलाल ट्रैप,
    8 लाख रुपये रिश्वत के साथ अरनोद थानाधिकारी गिरफ्तार।
  • सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करना, स्पैम लिंक पर क्लिक करना, अनधिकृत ऐप्स इंस्टॉल करना – ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे स्मार्टफोन हैक हो सकते हैं। इससे हैकर्स आपके मोबाइल को गुप्त रूप से नियंत्रित कर सकते हैं।अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन के ऊपर हरे रंग का बिंदु या हरे रंग का कोई निशान दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि  कॉल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं या कैमरा या माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल हो रहा है।अगर कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं और फिर भी हरा बिंदु दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि  मोबाइल हैक हो गया है।  यह समझना होगा कि आपके मोबाइल में मौजूद आपकी निजी जानकारी चोरी होने का खतरा है।एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आप अपने मोबाइल से सभी अनावश्यक और संदिग्ध ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें और फ़ैक्टरी रीसेट कर लें।अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स की जाँच करें और देखें कि कौन से ऐप्स कैमरा और माइक्रोफ़ोन का उपयोग करते हैं। अगर आपको कोई भी ऐप संदिग्ध लगता है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
  •  हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर  हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ को पर्दे पर आए अब 12 दिन हो गए हैं और दर्शक अब भी इसपर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
  • हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 26 अगस्त को शेयर बाजार में  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 611 अंक की तेजी के साथ 81,689 के स्तर और निफ्टी में भी 187 अंक की तेजी रही, ये 25,010 के स्तर पर बंद हुआ।
  • मौसम
  • उदयपुर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को उदयपुर में रेड अलर्टजारी किया हैं। लगातार बारिश का दौर जारी रहने के बाद झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई हैं। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के बाद सीसारमा नदी में पानी की आवक होने से अब नदी का पानी पिछोला झील में चल रहा हैं। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक दो-दो इंच बारिश सायरा और वल्लभनगर तहसील मुख्यालय पर हुई है।उदयपुर शहर से लेकर गांवों तक रात-दिन रिमझिम और बीच—बीच में तेज बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार सुबह रिमझिम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई  इससे पहले रविवार देर रात को हुई बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना पड़ा। 11 फीट क्षमता वाली पिछोला झील में पानी की आवक होने के बाद इसका जलस्तर 5.83 फीट पर पहुंच गया। 13 फीट क्षमता वाली फतहसागर झील में भी पानी बढ़ा है इससे झील का लेवल 5.67 फीट पर पहुंच गया हैं।मौसम विभाग में अनुसार उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।  दो दिन पहले शुरू हुई बारिश के बाद अब झीलों के भरने की आस फिर से जग गई हैं रहे सावधान, पिकनिक स्पॉट पर जाए तो पूरा ख्याल,रखे किसी भी तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  22  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.