• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Saturday 10 February 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Saturday 10 February 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Saturday 10 February 2024

Byadmin

Feb 10, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • जम्मू और कश्मीर  अपने सुरम्य परिदृश्य और हरी-भरी घाटियों के साथ पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. सर्दियों में यह क्षेत्र और भी अधिक आकर्षक हो जाता है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में बर्फ़ जमी रहती है. ऐसे अद्भुत परिदृश्य की एक झलक दिखाने के लिए भारतीय रेलवे  ने एक्स पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बर्फ से ढकी ट्रेन को जम्मू और कश्मीर से गुजरते हुए दिखाया गया है.

    वीडियो की शुरुआत में एक स्टेशन पर एक ट्रेन दिखाई देती है. यह देखना बहुत अद्भुत है कि ट्रेन कैसे बर्फ से ढकी हुई है. जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, ट्रेन को विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए सर्दियों में क्षेत्र की सुंदरता दिखाते हुए कैद किया जाता है. वीडियो कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था. तब से, ट्वीट को 61,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस शेयर पर लगभग 2,000 लाइक्स भी आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत अच्छा है” दूसरे ने कहा, “अगले साल की यात्रा की पुष्टि.” एक तिहाई ने थम्स अप इमोटिकॉन का उपयोग करके अपनी प्रतिक्रिया भी दिखाई.

     

    युवक का शव हॉस्पिटल में मिलने के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि युवक को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची जा रही थी। गिरोह ने रुपयों के लिए उसका अपहरण किया था।

    उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने चोरी और गुमशुदा हुआ 31 मोबाइल को तकनीकी के आधार पर ट्रेस करते हुए बरामद किए। इन मोबाइल की लागत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई गई है।

     

    राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को अजमेर के इण्डोर स्टेडियम पटेल मैदान में  किया गया। प्रतियोगिता शुभारम्भ के लिए ध्वजारोहण किया। खिलाड़ियों को खेल के निर्धारित नियमों का निष्ठापूर्वक पालन करने की प्रतिज्ञा करवाई।

  • मौसम
  •  उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  6
  •   डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.