अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ तथा चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है। इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड़, युआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मैन रोड़, नीमज माता मंदिर देवाली, युडीए ऑफिस तथा खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है।
आगामी 22 जनवरी को देश में मनाए जा रहे सबसे बड़े उत्सव ‘अयोध्या में प्रभु श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा‘ को लेकर समूचे देश में उत्साह को उमंग का माहौल है। चहुंओर राम दरबार के साथ सनातन मंदिर सज गए है और सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर उदयपुर में भव्य आयोजन हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में शनिवार को उदयपुर के कलाधर्मियों ने भी उत्साह का प्रदर्शन करते हुए दो अलग अलग स्थानों पर श्री राम मंदिर पर स्केच का निर्माण किया गया। इस आयोजन में शहर के 100 से अधिक बच्चे और युवा स्केचर्स शामिल हुए और 100 से ज्यादा आकर्षक स्केच बनाकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रति अपनी श्रद्धाओं को व्यक्त किया।
राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से दोपहर 2 बजे तक घोषित सार्वजनिक अवकाश के चलते अस्पतालों में भी अन्य राजकीय अवकाश दिवस की तरह दो घंटे का आउटडोर टाइम रहेगा।
एमबी अस्पताल तथा संबद्ध अस्पतालों में 22 जनवरी को आउटडोर का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा, ओटी (OT) में अवकाश रहेगा।
कार्यालय में भी दोपहर 2 बजे तक अवकाश रहेगा, 2 बजे पश्चात कार्यालय यथावत् चालू रहेगा।