• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Saturday 24 august 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Saturday 24 august 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Saturday 24 august 2024

Byadmin

Aug 24, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • स्‍पेस जोन इंडिया ने  सहयोग से भारत के पहले रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1 का चेन्‍नई से प्रक्षेपण किया है। 50 पीको उपग्रह और तीन क्‍यूब उपग्रहों को लेकर गए इस रॉकेट को मोबाइल ट्रेजेक्‍ट्री का इस्‍तेमाल कर प्रक्षेपित किया गया। इस रॉकेट ने लगभग 35 किलोमीटर ऊंचाई तक उडान भरी और यह कई प्रयोग करने के बाद कुछ ही क्षणों के भीतर पृथ्‍वी पर वापस लौट आया।इस अभियान का नेतृत्‍व करने वाले इसरो अंतरिक्ष केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ.मायिलस्‍वामी अन्‍नादुरई ने कहा कि कार्यक्षमता बढाने और परिचालन लागत को कम से कम करने के लिए रॉकेट में तरल और ठोस ईंधन के मिश्रण का उपयोग किया गया।
  • पुणे में आज एक निजी कम्‍पनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हेलीकॉप्‍टर में सवार चार लोगों के गम्‍भीर रूप से घायल होने की खबर है। यह हेलीकॉप्‍टर मुम्‍बई से हैदराबाद जा रहा था। समझा जाता है कि हेलीकॉप्‍टर खराब मौसम और तकनीकी खराबी के कारण गिर गया। पुणे पुलिस ने कहा है कि स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्‍काल मदद उपलब्‍ध कराई गई।
  • ।उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक में आज एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया। घटना के समय उस कमरे में तीन कक्षाओं के विद्यार्थी बैठे थे। प्लास्टर की सामग्री से एक शारीरिक शिक्षक और एक छात्रा को चोट आई। बारहवीं तक के इस स्कूल में तीन ही कमरे बैठने लायक हैं। आ
  • मौसम
  • आज  उदयपुर जिले में दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। खेरवाड़ा और टीडी में तेज बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे की सर्विस रोड तलैया बन गई तो झाड़ोल के ओगणा क्षेत्र में बारिश से काडा नदी में पानी बहने लगा अगले 24 घंटों में बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.