- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- रूस में 22 लोगों के साथ उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है।हेलीकॉप्टर में 19 यात्रियों के अलावा चालक दल के 3 सदस्य थे। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया था।, जिस वक्त हेलीकॉप्टर लापता हुआ उस वक्त वह सुदूर पूर्व के कामचटका क्षेत्र के वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा था। हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वाइटाज-एयरो एयरलाइन द्वारा संचालित Mi-8T हेलीकॉप्टर ने सुबह 7.15 पर उड़ान भरने के बाद संपर्क खो दिया। आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, Mi-8T हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया, हालांकि चालक दल ने संपर्क टूटने से पहले किसी भी समस्या की सूचना नहीं दी। हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि निकोलेवका हवाई अड्डे के क्षेत्र में कामचटका हाइड्रोमेटोरोलॉजिकल सेंटर द्वारा कम दृश्यता दर्ज की गई थी, जहां हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था।
- रहस्यमय तरीके से गायब हुए इस हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए एक विमान को भेजा गया है। हालांकि अभी तक इसका कुछ भी सुराग नहीं मिला है। इस मामले को लेकर एक समिति बनाई गई है, जिसने यातायात सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और हवाई परिवहन के संचालन से संबंधित आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 263 के तहत घटना की जांच शुरू कर दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए ज्वालामुखी और निकोलेवका की बस्ती में बचाव दल भी तैनात किया गया है। बता दें कि Mi-8T एक दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था। इसका इस्तेमाल रूस और पड़ोसी देशों में काफी किया जाता है
- राजस्थान में लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। यह घटना 29 अगस्त की रात को कोटा-बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके के चाचौड़ा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बाइक का आधा अधूरा स्क्रैप रखा हुआ था। इस स्क्रैप से एक मालगाड़ी टकरा गई थी। हालांकि मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को हादसे का शिकार होने से बचा लिया।
- जयपुर में भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर के सुरक्षित बचने के बाद सभी चश्मदीद हैरान रह गए। हादसे के बाद अस्पताल से ड्राइवर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि उसे कुछ नहीं हुआ है और वह पूरी तरह ठीक है। ड्राइवर के पास मौजूद लोग भी कह रहे हैं कि भयंकर हादसे में ड्राइवर की जान बच गई और भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं। सिर्फ उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि, इसी वीडियो में ड्राइवर के चेहरे पर लगे घाव साफ देखे जा सकते हैं, लेकिन वह जानलेवा नहीं हैं।
- इस साल भाद्रपद माह की अमावस्या सोमवार को पड़ रही है। इस वजह से इसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा। अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण और पिंड दान भी किया जाता है। मान्यता है कि अमावस्या के दिन पूर्वज धरती पर आते हैं। ऐसे में इस दिन इन कामों को करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।सोमवती अमावस्या 2024 तिथि- 2 सितंबर 2024
- कोटा वाया उदयपुर-आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशनवार शेड्यूल जारी हो गया है। रेलवे प्रशासन ने शनिवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन कोटा होकर उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच 2 सितम्बर से किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रखा है।अब यह वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी ।
- राजसमंद के नाथद्वारा में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई
- उदयपुर में सडक़ों के गड्ढों को भरने का अभियान शुरू हुआ
- उदयपुर में स्कूली छात्र पर शुक्रवार को हमला करने वाले सहपाठियों पर अब स्कूल ने कार्रवाई की है। स्कूल प्रिंसिपल ने 11वीं 5 छात्रों को स्कूल से सस्पेंड कर दिया है। घटना में 2 छात्रों के प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की सूचना है।
- सुखाड़िया विश्वविद्यालय सभागार में भव्य समारोहमें प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्र परिषद के 128 विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई।
- उदयपुर में शाम को राह चलते युवक से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर गिरफ्तार
- उदयपुर जिले के कुराबड सुरो का गुड़ा गांव में जंगल में बकरियां चराने गए 3 बच्चे व एक युवती एनीकट में नहाते वक्त डूब गए। जिसमें चारों की मौत हो गई है। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी के शव निकाले गए हैं। सभी शनिवार दोपहर बकरियां चराने गए थे। इस दौरान वहां बने एनीकट में नहाने उतरे। गहरे पानी में जाने के बाद डूबने से चारों की मौत हो गई।इसमें 3 बच्चे तैरते हुए गहरे पानी में चले गए थे, युवती उन्हें बचाने गई और एक-एक करके सभी डूब गए। मरने वाले दो बच्चे भाई-बहन थे।
- उदयपुर आवागमन करने वाली 13 रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। मेवाड़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इन 13 ट्रेनों में कुछ आंशिक परिवर्तन किए हैं तो कुछ स्टेशनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इनमें कम दूरी और लंबे रूट के ट्रेन भी शामिल है।
- गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ़ स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर से उदयपुर सिटी से ही संचालन समय बदला गया है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ के 6 स्टेशनों से गुजरती है। अंतिम स्टेशन चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर पहले रात के 10:15 पर पहुंचती थी लेकिन अब यह रात के 10:05 पर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर से उदयपुर सिटी से रात के 9:10 बजे की जगह पर परिवर्तित समय रात के 8:55 पर बजे रवाना होगी।
गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो 4 सितंबर से उदयपुर सिटी से रवाना होगी। उदयपुर सिटी से ही इसके समय में बदलाव किया गया है। यह उदयपुर से पहले 9:10 पर रवाना होती थी। यह ट्रेन निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ होकर गुजरती है।
- गाडी संख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 5 सितंबर से नाथद्वारा से चलेगी। प्रारंभिक स्टेशन से ही इसका समय बदला जा रहा है। अब यह ट्रेन नाथद्वारा से रात के 8:55 बजे की जगह रात के 8:30 पर रवाना होगी। यह मावली स्टेशन पर रात के 9:50 पहुंचेगी और रात के 9:45 पर रवाना होगी।
गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर उदयपुर सिटी से रवाना होगी। उसके रास्ते में आने वाले स्टेशनों में संचालन समय को बदला गया है। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ जिले के चार स्टेशनों से होकर गुजरती है। इसके शुरुआती स्टेशन उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली, फतहनगर, भूपालसागर और कपासन में टाइम चेंज नहीं किया गया है। इसका समय चित्तौड़गढ़ स्टेशन से किया गया है। चित्तौड़गढ़ में अब यह ट्रेन दोपहर के 3:55 की जगह दोपहर 3:50 पर पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन शाम के 4:10 की जगह अब शाम के 4:05 पर रवाना होगी।गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर से उदयपुर सिटी से रवाना होगी उसके रास्ते आने वाले स्टेशनों में संचालन का समय बदला गया है। शुरुआती स्टेशन उदयपुर चित्तौड़गढ़ और गुलाबपुरा में इसका समय बदला नहीं गया है। जबकि नसीराबाद से मदार तक इसकी टाइमिंग चेंज की गई है।गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 1 सितंबर से खजुराहो से रवाना होगी। शुरुआती स्टेशनों पर इसका असर नहीं होगा लेकिन राणा प्रताप नगर और उदयपुर सिटी में ट्रेन के आने जाने का समय बदला जा रहा है।गाडी संख्या 12963, निज्जामुद्दीन-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 1 सितंबर से निज्जामुद्दीन से रवाना होगी, उसके मार्ग के राणा प्रतापनगर स्टेशन पर 06.40 बजे आने और 06.42 बजे रवाना के स्थान पर अब 06.46 बजे आने और 06.48 बजे रवाना होगी। उसके बाद उदयपुर सिटी स्टेशन पर 07.15 बजे के स्थान पर 07.25 बजे पहुंचेगी। शुरुआती स्टेशनों पर इसका समय बदला नहीं गया।गाडी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर से बड़ी सादड़ी से रवाना होगी, उसके रूट के स्टेशनों में संचालन समय में बदलाव किया गया है। शुरू के पांच स्टेशनों पर बड़ी सादड़ी, बांसी बोहेरा, कानौर, भिंडर और खेरोदा के समय में बदलाव नहीं किया गया है। समय का बदलाव वल्लभनगर स्टेशन से किया गया है।गाडी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर से चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा स्टेशन से रवाना होगी, उसके मार्ग के शुरुआती स्टेशनों जैसे घोसुंडा, नेतावल, पांडोली, कपासन स्टेशनों पर समय परिवर्तन नहीं हुआ। जबकि यह ट्रेन भूपालसागर पहले सुबह 6:58 पर पहुंचती थी लेकिन अब यह 6:59 पर पहुंचेगी। इसी तरह सुबह 6:59 के रवानगी समय को बदलकर 7:00 कर दिया गया। इसके बाद से सभी स्टेशनों का समय बदल गया है।गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 6 सितंबर से पाटलीपुत्र से रवाना होगी, उसके मार्ग में आने वाले स्टेशनों के समय में बदलाव किया गया है। इस ट्रेन के शुरुआती स्टेशनों के समय में बदलाव नहीं किया गया है जबकि अब यह मावली स्टेशन पर सुबह 6:13 की जगह सुबह 6:18 पर पहुंचेगी। इसी तरह सुबह 6:15 की जगह अब यह ट्रेन सुबह 6:20 पर रवाना होगी। वहीं, अब यह उदयपुर सिटी स्टेशन पर सुबह 7:30 की जगह सुबह 8:05 पर पहुंचेगी।गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 सितंबर से रतलाम से रवाना होगी, वह उदयपुर स्टेशन पर 23.35 बजे के स्थान पर 23.30 बजे आगमन करेगी।
गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 5 सितंबर से कामाख्या से रवाना होगी, वह मावली स्टेशन पर रात के 10:53 की जगह अब 11:00 पहुंचेगी। जबकि अब यह ट्रेन 10:55 पर रवाना होने की जगह अब 11:02 पर रवाना होगी। इसी तरह, राणा प्रताप नगर स्टेशन पर ट्रेन रात के 11:28 की जगह रात के 12:01 पर पहुंचेगी। इसी स्टेशन से ट्रेन अब रात के 11:30 की जगह रात के 12:03 पर रवाना होगी। यह ट्रेन अपने आखिरी स्टेशन उदयपुर में रात के 11:55 की जगह रात के 12:25 पर पहुंचेगी
- अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक बड़े उलटफेर में मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दौर के मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन ने 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराया। सर्बिया के जोकोविच इस टूर्नामेंट में अपना 25वां प्रमुख खिताब और अपने कैरियर का सौंवा खिताब जीतने के प्रयास में थे।
- इस बीच, डबल्स मुकाबले में भारत के यूकी भांबरी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेटी की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने दूसरे दौर में अमरीका के ऑस्टिन क्राजीसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से पराजित किया।
- रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मेथ्यू एबडेन की जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने दूसरे दौर में स्पेन के रॉबर्टो कारबेलिस बइना और अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया।
- पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालिंपिक में शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में यह मेडल दिलाया। रुबीना ने फाइनल में 211.1 स्कोर किया। पेरिस पैरालिंपिक में भारत के अब तक 5 मेडल हो गए हैं।
- वहीं सुकांत कदम ने मेंस सिंगल्स के SL4 ग्रुप प्ले स्टेज में थाईलैंड के सिरीपोंग टीमारोम को 25 मिनट में 21-12, 21-12 से हराया। ग्रुप में लगातार दूसरी जीत के साथ कदम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
- इससे पहले, शुक्रवार को भारत ने 4 मेडल जीते थे। विमेंस शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया था। विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- मौसम
- पिछोला दस फीट पार हुआ तो लिंक नहर के गेट खोले
- अब फतहसागर में स्वरूप सागर लिंक नहर और मदार के पानी की आवक शुरू,
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…