• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Sunday 01 September 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Sunday 01 September 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Sunday 01 September 2024

Byadmin

Sep 1, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • रूस में शनिवार को लापता हुए हेलीकॉप्टर का पता लगा लिया गया है। एजेंसियों के अनुसार यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिस पर सवार 22 में से 17 लोगों का शव मिल गया है। बाकियों की तलाश जारी है।ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है। यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था।’’ हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों या चालक दल के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
  •  विमान ईंधन के दाम में रविवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गयी। वहीं होटल और रेस्तरां में उपयोग किये जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी 39 रुपये प्रति 19 किलो सिलेंडर महंगा हो गया है। वैश्विक बाजारों में तेल के दाम के रुख के अनुरूप यह कदम उठाया गया है।
  • इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आज से 7वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुवात की जा चुकी है। देश भर में पोषण संबंधी जागरूकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुवात की गई है। महीने भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण से निपटने के प्रयासों में और तेजी लाना तथा देश भर में समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। 7वां राष्ट्रीय पोषण माह – एनीमिया पर जागरूकता, ग्रोथ मोनिट्रिंग, सही पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम विषयों पर केंद्रित है।1 सितम्बर से प्रदेश में “राष्ट्रीय पोषण माह 2024” का आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं और बच्चों का पोषण को बढ़ावा देने, उनके बेहतर स्वास्थ्य की गतिविधियां संचालित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और पोषण भी पढ़ाई भी को लक्षित किया गया है।
  • मिशन पोषण 2.0 देश भर में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या़ से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। पोषण से संबंधित सहायता के लिए पोषण हेल्पलाइन नंबर 14408 पर कॉल कर जानकारी ले सकते है।
  •  राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पीएमएमवीवाई) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये को 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है। । दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान तथा संतान के जन्म के पश्चात अधिक पौष्टिक आहार मिल सके इस हेतु उक्त राशि में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रूपये किया गया है। इसके साथ ही माँ और बच्चें का बेहतर स्वास्थ्य हो तथा टीकाकरण सुनिश्चित हो सके इस हेतु उक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।  यह 3500 रूपये की अतिरिक्त राशि 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
  •  योजना के अनुसार प्रथम किश्त का भुगतान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच पर पूर्व में 3000 रूपये दिये जाते थे। जिसे बढ़ाकर 4000 रूपये कर दिया गया है। बच्चे के जन्म पर पूर्व में मिलने वाले 1500 रूपये की द्वितीय किश्त को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं प्रथम चरण के सम्पूर्ण टीकाकरण पर चौदह सप्ताह की आयु तक के सभी टीके पूर्ण करवाने पर मिलने वाली तीसरी किश्त 2000 रूपये को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई राशि 3500 रूपये ऐसी महिलाएं को देय है जो आआंशिक रूप से (40 प्रतिशत) अथवा पूरी तरह से अक्षम है। उन्हें डीबीटी के माध्यम से उक्त राशि दी जाएगी।
  • राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार, 5 सितम्बर को 11 जिले की 16 नगरीय निकायों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगें। मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
  • उदयपुर में पहली बार 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह विवेकानंद सभागार सुखाड़िया यूनिवर्सिटी केम्पस उदयपुर में आयोजित हुआ।शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में प्रदेश भर के विद्यालयों में दान देने वाले 157 भामाशाहों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया।  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भामाशाहों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा विभूषण और शिक्षा भूषण की उपाधि से सम्मानित किया।
  • सलूंबर के चावण्ड में जयकारों के साथ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण हुआ
  • उदयपुर,राजसमंद,जोधपुर वन विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत से 2 खूंखार पैंथर पकड़े,
  • पेरिस पैरालंपिक के  चौथे दिन पैरा बैडमिंटन में भारत की मनीषा रामदास ने एसयू-5 वर्ग में महिलाओं के सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उनका मुकाबला अपने ही देश की टी.मुरुगेशन से होगा। इन दोनों में से जो भी खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगी, उनका कम से कम रजत पदक तय हो जाएगा। वहीं पराजित होने वाली खिलाड़ी कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी।
  •     वहीं, पुरुषों के सिंगल्स एसएल-4 सेमीफाइनल में सुकांत कदम का मुकाबला अपने ही देश के सुहास यतिराज से होगा। इनमें भी फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी का पदक पक्का हो जाएगा।
  •     पैरा एथलेटिक्स में, रवि रंगोली पुरुषों के शॉट पट एफ-40 वर्ग के फ़ाइनल में पांचवें स्थान पर रहे। उधर, रक्षिता राजू महिलाओं की 1500 मीटर टी-11 स्पर्धा के शुरुआती दौर से बाहर हो गयीं।
  •        पैरा शूटिंग में, अवनि लेखरा मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच-1 स्पर्धा में 11वें जबकि सिद्धार्थ बाबू 28वें स्थान पर रहे। यह भारतीय जोड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
  •    पदक तालिका में चीन पहले, ग्रेट ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर है। भारत एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ 22वें स्थान पर है।
  •   मौसम
  • मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।  विदर्भ और तेलंगाना क्षेत्र में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और असम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है।
    मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान आसना पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर दबाव में बदल जाएगा। इसमें कहा गया है कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है और उसी क्षेत्र पर केंद्रित है।

     

    राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लेकिन तीन सितंबर से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र जयपुर ने सभी जिलों में इसका अलर्ट जारी किया है।बताया गया है कि आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।इसके असर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे कहीं-कहीं भारी बारिश के गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।

  •  24 घण्टे में 1 फ़ीट से अधिक पानी आनेके साथ फतहसागर झील आठ फ़ीट के करीब  है मदार नहर से तेज़ी से और लिंक नहर से धीमी आवक झील में हो रही है।झील का जलस्तर  रविवार दोपहर तक 7 फ़ीट 10 इंच पहुँच गया। झील के झरने वाले स्थान पर उदयपुर विकास प्राधिकरणने लाइटिंग बोर्ड लगा दिया है वहीं झरने वाले स्थान पर रंगरोगन के साथ सफाई की जा रही है।आज  उमस के बीच शहर में खण्ड वर्षा हो रही है।
  • रविवार को छुट्टी दिन का होने से उदयपुर से करीब 35 किमी दूर टीडी डैम के तीन दिन पहले ओवर फ्लो होने के बाद यहां  बड़ी संख्या में शहरवासी पिकनिक मनाने पहुंचे।
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.